जुबीन ईरानी का जीवन परिचय
हमारे आस पास ऐसे कई सारे नमी व्यक्ति हैं जिनके तो आज लाखों दीवाने हैं और कई सारे लोगों को तो पूरी दुनिया जानती है और इसमें देखा जाए तो स्टार्स भी हो सकते हैं और नेता भी लेकिन आज हुमजिसकी बात रणे जा रहे हैं वो तो एक बहुत ही बड़े बिजनेस मैन है और आज उनको लोग उनकी पहचान से नहीं बल्कि उनकी पत्नी की पेहचान से जानते हैं तो दोस्तों आपने स्मृति ईरानी का नाम तो सुना ही होगा और ये एक अभिनेत्री के तौर पर मीडिया में आई और फिर कब ये अभिनेत्री से नेता बन गयी किसी को कानों कान खबर नहीं मिली और आज हम आपको जिसके बारे में बताने जा रहे हैं उनका नाम है जुबीन ईरानी जो की स्मृति ईरानी के पति हैं और जिसका की नाम आपने शायद ही सुना होगा और आज के इस लेख में हम आपको स्मृति ईरानी के पति जुबीन ईरानी के बारे कुछ खास बातें बताने वाले हैं इनकी पत्नी ने तो अपने जीवन में काफी नाम और शोहरत कमा ली है और इनका जन्म एक और इनके पिता का नाम है अजय कुमार मल्होत्रा जो की एक पंजाबी परिवार से संबंधित है।
इनके पिता एक बहुत ही छोटी सी कूरियर कंपनी चलाते हैं और इनकी माँ बंगाली हैं और बहूत ही सीधी साधी हैं और वैसे देखा जाए तो इनकी आर्थिक स्थिति भी कुछ ठीक नहीं थी और इनके पास उतने भी पैसे नहीं हुआ करते थे की ये अपना जीवन यापन सही ढंग से कर सकें और जब इनहोने ज़ुबिन ईरानी से शादी की तब से तो इनकी ज़िंदगी बादल गयी और ये इतनी अमीर हो गयी की फिर सारी दुनिया इनको जानने लगी और जब से ये भाजपा पार्टी की नेता बनी तब से तो इनको पूरी दुनिया जानने लगी तो आइये अब हम आपको आगे बताते हैं इनके जीवन परिचय के बारे में विस्तार से|
जुबीन ईरानी विकिपीडिया
प्रोफेसशन | एक बिजनेसमैन हैं |
फेमस फॉर | स्मृति ईरानी के पति |
शारीरिक विवरण
लंबाई | 5 फीट 7 इंच |
वजन | 85 किलोग्राम |
आँखों का रंग | ग्रे |
बालों का रंग | काला |
इनकी पर्सनल लाइफ
जन्म तिथि | 28 अक्टूबर 1966 |
उम्र | 52 साल |
जन्म स्थान | दिल्ली (भारत) |
राशि | स्कॉर्पियो |
राष्ट्रियता | भारतीय |
होम टाउन | मुंबई ,महाराष्ट्र |
धर्म | पारसी |
पसंद | घूमना फिरना |
रिलेशनशिप
शादी | शादीशुदा हैं |
अफेयर | स्मृति ईरानी (जो की एक नेता हैं ) |
परिवार
पहली पत्नी | मोना ईरानी |
दूसरी पत्नी | स्मृति ईरानी |
बच्चे | लड़के का नाम जौहर ईरानी -2001) |
लड़की का नाम (जोइश ईरानी -2003)
| |
माता का नाम | पता नहीं |
पिता का नाम | पता नहीं |
जूबिन ईरानी की पहली पत्नी
अब हम आपके सामने एक ऐसे राज़ के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद आप अभी तक जानते नहीं होंगे तोयपको बता दे की स्मृति ईरानी पहले बहुत ही गरीब थीं उनके पास खाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे और इसिस वजह से वो एक रेस्टरौंट में काम करने लगीं और उससे जो पैसे मिलते थे वो उसू से अपना खर्च चलती थीं| और आईएसे ही उनकी ज़िंदगी बीत रही थी फिर एक दिन उनकी मुलाक़ात एक बहुत हे बड़े खानदान की महिला से होती है जिसका नाम था मोना ईरानी जो की एक रहीस खानदान की बहू थी और जूबिन ईरानी की पत्नी भी और फिर उनसे इसकी बहुत ही अच्छी दोस्ती हो जाती है और एक दिन मोना स्मृति से कहती है की जब तक तुम्हें कोई अच्छा काम नहीं मिलता तुम मेरे घर पर चल कर रहो लेकिन उसको ये नहीं पता था की ये उसके लिए कितना भरी पड़ सकता है| और फिर स्मृति उसके साथ उसके जीएचआर में रहने लगती है और धीरे धीरे वो मोना के पति के काफी करीब आ जाती है और उससे शादी भी कर लेती है और मोना की बसी बसई ज़िंदगी बर्बाद हो जाती है और जूबिन उससे तलाक ले लेता है| मोना और जूबिन की एक बेटी भी है जिसका नाम है शनेला ईरानी जो की देखने में काफी खूबसूरत है और इस समय वो काफी बड़ी भी हो गयी है|
जूबिन ईरानी का धर्म
वैसे देखा जाए तो जूबिन का धर्म है पारसी और स्मृति एक हिन्दू धर्म की महिला हैं लेकिन इन दोनों ने दूसरे डीएचआरएम के होते हुए भी एक दूसरे से शादी कर ली और आ एक अच्छी ज़िंदगी जी रहे हैं|
जूबिन ईरानी का प्रोफ़ाइल
अब हम आपको इनके प्रोफ़ाइल के बारे मे बताने जा रहे हैं तो अप को बता दे की इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल 9314 फ़ालोवर हैं और इनहोने अब तक 141 पोस्ट अपने अकाउंट पर डालीं हैं जिसको की लोगों द्वारा भी काफी पसंद किया जाता है और इनहोने कई सारी फोटोस पनि पत्नी स्मृति ईरानी के साथ भी इंस्टा ग्राम पर डाली हैं जिसमे ये दोनों काफी खूबसूरत लग रहे हैं| इसके अलावा इनका फेस्बूक अकाउंट भी है जिसमे भी इनके काफी सारे फ्रेंड्स हैं और ये अपनी बहुत सी फोटो हमेशा शेयर करते रहते हैं|
जूबिन ईरानी बिज़नस
कहा जाता है की सफलता सभी को नहीं मिलती और जिसको मिल जाती है उसकी ज़िंदगी फिर किसी जन्नत से कम नहीं होती आपको बता दे की ये काफी नमी व्यक्तियों मे से एक हैं इनके पास प्लास्टिक का बहुत बड़ा बीजनेस है और इसी से ये काफी ऊंचे दर्जे तक पहुँच चुके हैं और इंका एक फलों का फार्म भी है जिसमे चीकू एक फल होता है उसकी खेती होती है और उसी की बिक्री भी होती है जिससे इनके पास बहुत सारा पैसा आता है और आज के समय में ये दुनिया के अमीर व्यक्तियों में से एक हैं|
जूबिन ईरानी और स्मृति ईरानी
अब हम आपको इनके रिश्ते के बारे में बताने जा रहे हैं तो आपको ये बता दे की इन दोनों ने प्रेम विवाहकिया था और ये दोनों एक दूसरे के बिना रेह नहीं `सकते थे और तब ऐसे हालत में इन दोनों ने शादी कर ली और एक दुसरे के साथ रहने लगे| स्मृति ईरानी का बचपन का नाम स्मृति मल्होत्रा था और फिर जब इनहोने ज़ुबिन से शादी की तब से इंका नाम अमृति ईरानी हो गया और इनके जन्म की अगर हम बात करें तो इंका जन्म 23 मार्च 1976 को हुआ था और उनका हमेशा से ही मॉडल बनने का सपना था और इसके लिए उन्होने कोशिश भी की और वो फिर मुंबई आ गयी और फिर मॉडलिंग के बाद वह टीवी इंडस्ट्री में आ गईं और कई सारे सिरियल मे भी काम किया और फिर आगे चल्म के ये भाजपा की राजनेता बन गयी और फिर एक नेता के रूप में उभर कर सामने आयीं|
स्मृति के बारे में ये भी कहा जाता है की उन्होने जिसके घर में पनाह ली उसके ही साथ विश्वश घात किया और अपनी ही दोस्त का घर उजाड़ दिया अपनी एक नयी दुनिया बसा ली और फिर कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखा| जी हाँ कहते हैं की मोना ईरानी का पती एक खूबसूरतअभिनेत्री के जाल में फस गया और उसने अपनी पत्नी मोना ईरानी को तलाक देकर उसने स्मृति ईरानी से शादी कर ली और फिर मोना को अपने ही घर से निकालना पड़ा न चाहते हुए भी उसको ऐसा काना पड़ा और साल 2001 में स्मृति ने ज़ुबिन ईरानी से शादी की और फिर उनको एक बेटा और एक बाती हुई बेटे का नाम है जौहर|और लड़की का नाम है जोइश ईरानी|