in , , , ,

Who is Hindustani Bhau

Who is Hindustani Bhau – Latest Big Boss Contestants

पाकिस्तान को जवाब देणे वाला हिंदुस्थानी भाऊ

आज के समय में कई लोगो ज़ुबान पर चर्चित नाम हिंदुस्तानी भाऊ और इनका असली नाम विकास फाटकजिनको बबलू नाम से भी पहचाना जाता है जो की एक महाराष्ट्रियन है और मुंबई के निवासी हैं। हिंदुस्तानी भाऊ ने जीवन में बहुत संघर्ष करके तरक्की हासिल की है। भाऊ ने ग़रीबी के चलते अपने बचपन में एक बियर बार में वेटर की नौकरी करके अपने जीवन की शुरुवात की। हिंदुस्तानी भाऊ यूट्यूब और टिकटॉक पर खूब मशहूर हैं । बबलू फाटकउर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ऐक्टर संजय दत्त के बहुत बड़े फैन हैं, इसीके चलते शायद हिंदुस्तानी भाऊ का रहन सहन और उनके बात करणे के तरिके संजय दत्त जैसे दिखते हें। हिंदुस्तानी भाऊ यानी विकास को पहली फुरसतवाला आदमी के नाम से भी जाना जाता है। हिंदुस्तानी भाऊ का बचपण का सफर बडे बिकट परिस्थीतीओ से गुजरा हें। जब विकास के पिताजी कि नोकरी चली गई उसके चलते घरकी पुरी जिम्मेदारी विकास पर आ गई थी । विकास ने घर के समस्या को देख कर अपना खुद्द का।विकास ने कक्षा ७ होणे के बाद पढाई छोड दि और काम करना सुरु किया। उसके बाद विकास ने मुंबई मी स्थानिक वृत्त पॅट्रोमे में काम किया।यूट्यूब पर उनके 1 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह अपने विडियो मोबाइल से शूट करते हैं और ज्यादार विडियो कार में ही बनाते हैं। उनके बोलने के अलावा स्टाइल और भाषा की वजह से ही उनके विडियो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गये हैं।

एक वक़्त था जब पाकिस्तानी युट्युब हिंदुस्तान के बारे में अभद्र भाषा में वीडियो बनाते थे और उनका जवाब देने वाला कोई इंडियन नहीं हुआ करता था। एक पाकिस्तानी औरत ने तो एक वीडियो में इंडिया का झंडा फाड़ कर भारत के टुकड़ेटुकड़े करने की बात कही थी। तब इस बन्दे ने बीड़ा उठाया और अपने वीडियो से पाकिस्तानियों को जवाब देना शुरू किया । विकास के मन में पाकिस्तान को लेकरं बडी क्रोध कि भावना हैं। उनका पाकिस्तानी को जवाब देने कि शैली हि कूच अजिब हैं, और इस तरह आज वे अपनी भाषा के लिए काफी प्रसिद्ध हो चुके हैं।

Who is Hindustani bhau – Latest Big Boss Contestants

हिंदुस्तानी भाऊ कि Big Boos कि सुरुवात :

बिग बास सीजन 13 में अपनी बातों का तड़का लगाने के लिए इंटरनेट सेंसेशन हिंदुस्तानी भाऊ ने एंट्री कि थी। जिसमें सलमान उनका जोरदार स्वागत किया था। बिग बॉस के घर में हिंदुस्तानी भाऊ के कई जलवे देखने को मिले। उनके मीम्स इन दिनों तेजी से वायरल हो रहे हैं।

Hindustani Bhau’s YouTube Channel Link 

Written by Jatin Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Urvashi Rautela Hot Pictures

Hot Bollywood Actresses

sona-mohapatra-bikini

Singer Sona Mohapatra Bikini Pictures