in ,

RAM क्या होती है (What is Ram in Hindi)

RAM क्या होता है (हहिंदी में जानकारी)

आजकल के समय मे हमारे पास टेक्नोलॉजी बहुत से साधन हैंऔर साधन के साथ साथ हमारी ज़रूरतेभी अब
काफी बढ़ गयी हैं| आजकल के समय मे हर ककसी के पास स्माटटफोन है, Computer है, Laptop है शायद ही
कोई आजकल के समय मे ऐसा होगा कजसके पास Mobile न हो तो दोस्ोों आज की इस पोस्ट मेंहम आपको
कजसके बारे मेंबताने वाले हैंवो खास चीज़ है Computer का RAM जो की आजकल के समय मे हम सभी
को जानना बहुत ही आवश्यक है| दोस्ोों आप जब भी कभी Computer (कम्प्युटर) खरीदने जाते हैंतो सबसे
पहलेआपके कदमाग मे जो आता है वो है RAM क्योकक इसके कबना हम Computer में कोई भी काम नहीों कर
सकता |
आपकी जानकारी के कलए बता दे की आपके कों यूटर मेंRAM का बहुत महत्व है कबना RAM के कोई भी
Computer शुरू नहीों हो सकता| और हम जब भी ककसी स्माटटफोन या Computer को ऑन करतेहैतो
Operating System सबसेपहलेRAM मेंही जाकर लोड होता है कजससेहम Computer का यूज़ आसानी सेकर
पातेहै| और आज हम आपको येभी बताएँ गेकी आपका mobile या Computer जब कभी भी हैंग होता हैतो
इसका मुख्य कारण क्या होता हैक्या आपनेकभी सोचा है| अगर नहीों तो आज हम आपको इसके बारे मेंकवस्ार
सेबतानेवाले हैं|

किंप्यूट मेमोरी क्या है (What is Computer memory)

जैसे हमारे पास भगवान ने कदमाग बनाया है वैसे ही Computer को भी सही ढोंग से चलने के कलए उसके पास मेमोरी होना
बहुत ही आवश्यक है| कबना मेमोरी के कोई भी काम सही ढोंग से नही हो सकता| Computer Memory कों यूटर कसस्टम का
ही एक कहस्सा होता है जहाों पर Computer का डाटा और हमारे द्वारा कदया गया इन्फॉमेशन सेव होता हैआपको बता दे
की ये डाटा या इोंफॉमेशन बायनरी अोंकोों एमडबल्यूजैसे 0 और 1 के रूप मेंकों यूटर के मेमोरी मेंसेव होता है|
इसकी अपनी अलग प्रकार की भासा होती है| अब हम आपको Computer के Memory के बारे मे बताने जा रहे हैं|
कों यूटर की मेमोरी मुख्य रूप से तीन प्रकार की ही होती है|

1. प्राइमरी मेमोरी (Primary Memory)
2. सेके न्डरी मेमोरी (Secondary Memory)
3. कै ची (Cache Memory)

1 – प्राइमरी मेमोरी Primary Memory –

सबसे पहले नाम आता है प्राइमरी मेमोरी का और इस मेमोरी को पररवतटनशील मेमोरी भी कहा जाता है| ककसी भी कों यूटर
की सबसे मुख्य मेमोरी होती ये मेमोरी कसफट वही DATA को अपने अोंदर सुरकित रखती है कजसका Computer
उस समय इस्ेमाल कर रहा हो और इस Memory की कलकमट भी सीकमत रहती है| आपकी जानकारी के कलए बता दे की प्राइमरी
मेमोरी Computer के CPU से हमेशा जुडा रहता है और यही कारण है की जब भी हम इसकी कमाोंड देते हैं तो ये बडी
ही तेज़ी से इसको प्रोसैस करके प्रोग्राम को एग्जीक्यूट करता हैऔर काम मे तेज़ी करता है|

1 – प्राइमरी मेमोरी दो प्रकार की होती है(Types of primary memory).
1. RAM (Random Access Memory)
2. ROM (Read-only memory)

1. RAM

Ram एक प्रकार से कहा जाए तो ये सेमीकों डक्टर सेबना होता है कों यूटर मेमोरी कसस्टम (Computer memory
system) का ही एक कहस्सा होता है| यह मेमोरी एक पररवतटनशील मेमोरी होता है |इसमें के वल उन्ीों सॉफ्टवेयर या एप्लीके शन के इोंफॉमेशन या Data सेव करता है यूजर Computer द्वारा कमाोंड कदया होता है| जब भी आप कभी
अपना Computer खोलते हैं और गूगल क्रोम को क्लिक करने का प्रयास करते हैं तो यह हो गया को Computer
कमाोंड देना गूगल क्रोम खोलने के कलए अब Ram यह करेगा कक वह कों यूटर के हाडट कडस्क सेगूगल क्रोम के
एक्लप्लके शन के डाटा को खुद में स्टोर कर आपके सामने प्रस्ुत करेगा|

2. सेकें डरी मेमोरी (Secondary Memory)

ये दू सरी तरह की मेमोरी होती है जो की अपररवतटनशील मेमोरी होती हैऔर पावर ऑफ होने के बाद भी इसमेंहमेशा
मेमोरी सेव रहती है | इसमेंलगभग सभी प्रकार का डाटा या इोंफॉमेशन स्थाई रूप से सुरकित रहता है और इसका
आकार प्राइमरी मेमोरी की तुलना मेंकाफी बडा होता है|

3. कै श मेमोरी (Cache Memory)

(Cache Memory) कै श मेमोरी वैसेतो आकार मेंबेहद छोटी होती हैलेककन येकाम बहुत ही तेजी सेकरती है
और इसेC P U मेमोरी भी कहतेहैं और कों यूटर मेंकजस प्रोग्राम को बार बार इस्ेमाल ककया जाता हैवो कै श
मेमोरी मेंही सेव होती है |

RAM क्या है (What is RAM in Hindi)

सबसे पहले तो आपको ये बता दे की RAM का फू ल फॉमट(Random Access Memory) होता है| जब भी हम
Computer मे कोई भी ऐप open करतेहैया कोई गेम खेलतेहैंतो उसको सही सेचलनेके कलए स्पेस की
ज़रूरत होती है| कबना स्पेस के कोई भी काम सही सेनहीों हो सकता| Ram running software को execute करता
हैऔर हमको कोई भी काम करनेमेंआसानी होती हैं| अगर Computer मेंRam होगा ही नहीों तो Computer को
आक्लखर पता कै सेचलेगा कक कौन सेसॉफ्टवेयर पर उसे रन करना है|
आपको कोई भी फ़ाइल स्टोर करके रखना है तो आपके पास अच्छा स्टोरेज होना चाकहए | क्योोंकक कों यूटर में
तो कई सारी फाइलेंहम एक साथ स्टोर करके रखते हैं| और अगर आपके पास रैम होगा ही नहीों, तो कों यूटर
की memory कों फ्यूज हो जाएगी और आपके द्वारा कदए हुए कमाोंड के अनुसार काम नहीों कर पाएगी|

RAM दो प्रकार के होते हैं (Types of Ram)

1- Static RAM (SRAM)
2- Dynamic RAM (DRAM)

SRAM –

RAM के प्रकार की अगर हम बात करे तो इसमेआता हैSRAM और इसका पूरा नाम होता हैएस्टैकटक रैनडम
एक्सैस मेमोरी (Static Random Access Memory) और इसका काम होता है डाटा को स्टोर करके रखना| ये डाटा
को स्टोर करने के कलए Flip-Flop प्रकक्रया का इस्ेमाल करती हैऔर यह Memory हमेशा अस्थाई होती है|
SRAM की गकत DRAM की तुलना मे अगर देखा जाए तो ये काफी अकधक होती है |

DRAM –

RAM के दू सरे टाइप की अगर हम बात करे तो वो है DRAM और इसका पूरा नाम होता है डाइनैकमक रैनडम एक्सैस
मेमोरी (Dynamic Random Access Memory)। इसकी गकत की अगर हम बात करे तो ये SRAM की अपेिा काफी धीमी
होती है| आजकल के वतटमान समय मे DRAM सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली कों यूटर की मुख्य मेमोरी के रूप में
उपयोग की जाती है| और इसको लोग भी काफी पसोंद करते हैं|

RAM की विशेषताये(Advantage of Ram)

1 –आपको बता दे की RAM एक अस्थाई मेमोरी होती और इसमे जब कबजली का प्रवाह बोंद हो जाता है तो इसका डाटा
गायब भी हो जाता है |
2 – यह ROM की अपेिा ज्यादा महोंगी कमलती है |
3 – और ये ROM की तुलना में ज्यादा तेज़ भी होती है |
4 – CPU RAM से ही डाटा लेकर ककसी दू सरे डाटा को भी प्रोसैस कर सकता है |
5 – ककसी दू सरे मेमोरी की तुलना मे इसका आकार कम हॉट है|

RAM का Computer या Mobile के hang होनेका सम्बन्ध –

आपके साथ हमेशा ऐसा होता होगा की जब भी आप mobile या Computer चलातेहैंतो हैंग होनेकी समस्या से
एचएम सभी काफी परेशान हो जातेहैं| येतो हम सभी जानतेहैंकी हर कडवाइस के RAM का साइज़ अलग- अलग
होता है ककसी का ज़्यादा तो ककसी का कम| जैसे- 1 GB ,2 GB ,3 GB 4 GB इत्याकद तो अगर हम RAM की size के
कहसाब सेज्यादा files open कर देतेहैतो हमारा फ़ोन अपनेआप slow हो जाता है कजसे फ़ोन का hang होना भी
कहा का सकता हैक्योों को जब Ram कम होगा तो ज़्यादा फ़ाइल एक साथ चलाना सोंभव नही होता| क्योकक RAM
Full होनेवजह सेCPU तक एक कनकित समय पर डाटा नहीों भेज पाती है कजससेComputer के काम करने की
speed काम हो जाती है | ओर हम परेशान होने लगतेहैंकी अचानक सेहमारे कडवाइस को क्या हो गया|
तो दोस्ोों कै सी लगी हमारी ये पोस्ट कमेंट बॉक्स मेंकमेंट करके ज़रूर बताएों और हम आशा करते हैंकी
आपको हमारी ये आज की पोस्ट काफी अच्छी लगी होगी और इससे आपको काफी जानकारी भी कमली होगी|
तो दोस्ो ऐसे ही आप हमारे साथ बने रकहए कजससे आगे भी हम आपके कलए ऐसी ही नयी जानकारी लेकर आते
रहें और आपको नयी जानकारी कमलती रहे|

Written by Jatin Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FilmyWap से Movies डाउनलोड ना करे

माउस क्या है? (What is Computer Mouse in Hindi)