What is Neha Kakkar Wedding Date
नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी का सच
बॉलीवुड की सबसे फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ किसी बॉलीवड एक्ट्रेस जितनी ही चर्चाओं में रहती हैं। नेहा
कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी की अफवाहें पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बनी हुई है।
दरअसल पिछले दिनों इंडियन आइडल के सेट पर शो की जज नेहा कक्कड़ के परिवार और आदित्य के
परिवार ने दोनों का रिश्ता तय किया था और शादी के लिए 14 फरवरी की तारीख भी तय की थी।
इस खब को सुनकर बॉलीवूड में और नेहा कक्कड के फॅन्स के बीच में शादी खबरो ने खलबल मचा दि हैं। वैसे तो नेहा
अपने गानों को लेकर हमेशा ही चर्चा का विषय बनी रहती हैं। फिर इन दिनों उनके शो इंडियन आइडल से भी
उन्ही के किस्से सामने आते रहते हैं।
Who is Neha Kakkar
नेहा कक्कड़ एक भारतीय पार्श्व गायिका है। वह देखने में बहुत सुन्दर है बॉलीवुड में उन्हें सेल्फी क्वीन के नाम
से बुलाते है।वर्तमान में वह देश के लोगों में सबसे पसंदीदा गायिका बनी हुई है।नेहा का जन्म 6 जून 1988 मे
हुआ उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश में हुआ था।
नेहा ने अपने करियर कि सुरुवात धार्मिक भजन सो किया था ।
उनके पपा ने उनके परिवार को बडी मेहनत कर कर संभाला हैं । नेहा ने अपने करियर के लिये बडे परिश्रम
किये, जब वह छोटी थी तब नेहा आपने मधुर भजन संकेत से बहोत लोगो का मन जीत लिया हैं।
संगीत के शिक्षा के वजह से उनका ध्यान हट गया ओर वह संगीत शिकते गये ओर आज उनको एक मशहूर सिंगर के
नाम से लोक पहचान ते हैं ।
नेहा के परिवार में उनके माता पिता के अलावा उनकी एक बहन और भाई भी है। नेहा के पिताजी का नाम
ऋषिकेश कक्कड़ है ओर वह एक सरकारी संस्था में काम करते हैं ओर उनकी माताजी का नाम नीती कक्कड
है ओर नेहा के भाई का नाम टोनी कक्कड़ है।नेहा के भाई मुसिक डायरेक्टर हैं ।
What is neha kakkar Husband name is Aditya Narayan
उनकी बॉलीवूड में बडी पहचान हैं। नेहा कक्कड़ चकाचौंध की दुनिया में रहते हुए भी किसी तरह के अल्कोहल को नहीं पीती है न ही वो स्मोक करती है।
वो सोशल मीडिया पर भी काफ़ी सक्रीय रहती है।नेहा कक्कड के कई गाणे बडे सुरखिया
मे हैं, जिसमे कई गानो ने फॅन्स के बीच उनके प्रफुल्लता ओर भी बड गई । युट्युब पर कई नेहा के गानो ने
उनके फॅन्स के बीच मे खलबली मॅच दि ।
उनके द्वारा सबसे पहला गाना 2009 में मेहरबानी में ‘हाय रामा’ गाया गया था जो की प्रदर्शित नहीं हुई। 2009 फिल्म ब्लू का गाना उनके द्वारा गाया गया था।
2012 में फ़िल्म आई ‘कॉकटेल’ जिसमें उन्होंने ‘सेकंड हेंड जवानी’ गाना को गाया यह गीत काफी हिट रहा।नेहा कक्कड़ कई फिल्म फेयर अवार्ड को प्राप्त कर चुकी है और कई में अपने पार्शव गायकी की वजह से नामांकित भी हो
चुकी है।
What is Neha Kakkar Wedding Date? 14th February, 2020
2015 में वह बॉलीवुड हंगामा सुपर्स चॉइस म्यूजिक अवार्ड के लिए नामांकित हुई थी, यह नामांकन
उन्हें 2014 में आई फिल्म ‘द शौक़ीन’ के गाने ‘मनाली ट्रांस’ के लिए मिला था।
बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद अब इनदिनों आदित्य नारायण
संग शादी की खबरों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। ‘इंडियन आइडल 11’ के सेट पर आदित्य
नारायण और नहे कक्कड़ के मम्मी-पापा आए थे।
वहीं नेहा और आदित्य की शादी की खबरों के बीच अब उदित नारायण का बयान सामने आया है। बेस्ट बात तो यह है कि वह अपने प्रोफेशनल लाइफ में जितना चर्चा में रहती हैं उससे कहीं ज्यादा सुर्खियां वह अपनी पर्सलन लाइफ से बटोर लेती हैं।
आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगभग रोज ही कोई न कोई वीडियो या तस्वीर शेयर करती हैं।
Our Latest Bollywood Stories