आप सभी ने त्रिशाकर मधु का नाम तो सुना ही होगा। पर इन दिनों उनका नाम आपने शायद कई बार सुना होगा, त्रिषाकर मधु का MMS कांड वायरल वीडियो आप मेसे कई लोगो ने देखा भी होगा। तो इसका अंदाजा आपको सभी को आया ही होगा हम आपको किस MMS कांड वीडियो के बारे में बता रहे हैं। त्रिषाकर मधु एक 27 वर्षीय भोजपुरी अभिनेत्री हैं। जो की इन दिनों उनके MMS कांड के वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। उसके बाद से त्रिशाकर मधु ने मिडिया से दुरी बनाई रखी उसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी वह एक्टिव नहीं रही हैं। और करीब एक महीने बाद वह फिर से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव मोड नजर आई।
त्रिशाकर मधु इन्होने कोलकाता से पढाई की हैं। कहते हैं की त्रिशाकर मधु इनको क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट बनाना था पर वे बाद दूसरे ही ट्रैक पर चली गई उन्होंने बाद में मॉडलिंग में करियर चुना। उन्होंने अपने करियर की सुरुवात छोटे पडदे से ‘हम हैं हिंदुस्तानी’ इस सीरयल की हैं। और उसके बाद ‘जोड़ी’ इस फिल्म में 1999 के दौर से उन्होंने फिल्म में आगमन किया। पर कहते हैं की त्रिशाकर का बंगाली अभिनेत्री बनाना था बूत भोजपुरी में फिल्मो में मौका मिलने का बाद उन्होंने भोजपुरी अभिनेत्री बनाकर खूब नाम कमाया। इनके आपने कई एल्बम भी देखे होंगे। और उन्होंने कई बड़े बड़े भोजपुरी सुपरस्टार के भी काम किया हैं, जिसमे पवन सिंह , यादव, अरविंद अकेला कल्लू और राकेश मिश्रा यह हैं।
कहते हैं की त्रिशाकर मधु अब तक कुवारी हैं और नहीं उनका कोई बॉयफ्रेंड भी हैं। पर बीते दिनों में त्रिशाकर मधु का एक गैरमर्द के साथ बंद कमरे से आपत्तिजनम काम करते हुए वीडियो बहार आया हैं। इस वीडियो में
इसके कारन उनके कई चाहनेवालो के बिच नाराजगी दिखी, और साइकल मीडिया पर वह कई हद तक ट्रोल होइ हैं। यह देखकर वह काफी दुखी होकर सामने आकर उन्होंने उनके चाहनेवालो से अपील की हैं आप इस वीडियो को शेयर न करे। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा हैं की, खुदा सबकुछ देखता हैं मेरी प्राइवेट वीडियो लिक कर दी गई हैं। उन्होंने बिहार के कुछ लोगो को घटिया बोलते हुए कहा हैं की, कुछ बिहार के घटिया लोगो ने मेरी यह वीडियो लिक की इतने घटिया लोक होते हैं बिहार में कुछ मुझे पता नहीं था यहाँ कहते हिये उन्होंने नाराजगी जताई हैं। इसके साथ और भी लिखते हिये वह कहती हैं की, अगर यह चीज आपके सिस्टर के साथ होती तो कैसा लगता आपको कहकर भी नाराजगी जताई हैं। और लिखती हैं की कृपया शांति बनाए रखें, इसे और न उछालें। वीडियो वायरल करने वालो को खुदा देख लेगा