in

Symptoms of Coronavirus

Symptoms-of-Coronavirus

“Symptoms of Coronavirus”: कैसे पहचाने कोरोना वायरस के लक्षण

Symptoms of Coronavirus: आज के समय में सबके चेहरे पर एक ही नाम हे कोरोना वायरसजिसके तहर से पूरी दुनिया परेशान हो गई हे | हर देश की सरकार इसका इलाज जुटाने में लगी हुई हैं | कोरोना वायरस बड़ी ही तेजी से कई जगह पर फ़ैल रहा हैं | कोरोनावायरस से बचने के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को मास्क का उपयोग करने और अपने हाथ धोने का सुझाव दिया है |

चीन ने वुहान और एक अन्य शहर हुआंगगांग को बंद कर दिया है | आपको बता दें कि हुआंगगांग वुहान के केंद्रीय शहर की सीमा है | चीन में फैले रहे कोरोनावायरस के लक्षण अब भारत में भी देखने को मिल रहे हैं | मुंबई, उज्जैन, बिहार, राजस्थान और मोहाली के बाद अब दिल्ली में भी तीन कोरोनावायरस संदिग्ध मरीजों की पहचान की गई है | बृहन्मुंबई महानगरपालिका की एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को यह बताया की, कोरोनावायरस (Coronavirus) की अब भारत में भी प्रवेश होने की संभावना बन चुकी है | इस वायरस ने दुनिया को बड़े ही संकट में दाल दिया हैं | इसके चलते मरने वालो की संख्या में तेजी से बढ़ रही है | कोरोना वायरस का संक्रमण केंद्र कहे जा रहे हुनान सीफूड मार्केट से थोड़ी ही दूर पर वुहान इंस्टिट्यूट ऑफ वायरलॉजी नैशनल बायोसेफ्टी लैबस्थित है जो इबोला, निपाह व अन्य घातक वायरसों पर रिसर्च करती है |

कहां से आया कोरोना वायरस? (Symptoms of Coronavirus)

इस वायरस के फैलने की शुरुआत चीन से हुई है | चीन के हुवेई प्रांत के वुहान शहर में इसका सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिला है | चीन के साथ ही जापान, थाईलैंड, सिंगापुर में कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं |

वर्ल्ड हेल्थ ओर्गनइजेशन ने कहा कोरोना वायरस को होने की सम्भावना बताई हैं की, कोरोना वायरस बेहद नजदीकी संपर्क में रहने वाले दो इंसानों में एक से दूसरे में संक्रमित हो सकता है | कई देशों में इसके मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है | खांसी, छींक या हाथ मिलाना इसके इंफेेक्शन का कारण बन सकता है कोरोना वायरस। किसी संक्रमित व्यक्ति के छूने और फिर अपने मुंह, नाक या आंखों को छूने से भी वायरस का संक्रमण हो सकता है। कोरोना वायरस से बचने के लिए अपनी आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचने की कोशिश करें। अपने हाथों को अक्सर साबुन और पानी से अच्छी तरह कम से कम 20-25 सेकंड तक धोएं।

कोरोना वायरस के चलते भारतीय चीन जाने की अपनी योजना रद्द कर रहे हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि पूरे एशिया में फैलने वाला घातक नया वायरस जितना समझा गया था उससे कहीं ज़्यादा संक्रामक है।जो भी व्यक्ति इस वायरस की चपेट में आ चुका है वह इसे सिर्फ एक साधारण खांसी या छींक के साथ फैला सकता है।

कोरोना वायरस से संक्रमित केवल 25 फीसदी लोगों को ही आईसीयू में भर्ती किया गया है | ये लोग एक्यूट रेस्पीरेटरी डिसट्रेस सिंड्रोम का शिकार हुए हैं | इस स्थिति में फेफड़ों में एक तरह का फ्लूड भर जाता है और उसमें ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती है | किडनी खराब होने के चलते इंसान की मौत हो जाती है | ये वायरस उन लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक है जो पहले से ही कमजोर हैं ऐसा कहा जा रहा हैं |

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा हैं की पालतू जानवरों जैसे बिल्ली या कुत्तों से कोरोना वायरस नहीं फैलता | जानवरों से फैलने वाले दूसरे बैक्टीरिया से बचने के लिए पालतू जानवरों को हाथ लगाने के बाद हाथ धोना अपने आप में अच्छी आदत है | शोधकर्ता कह चुके हैं कि चीन के वुहान शहर में किसी जंगली जानवर से कोरोना वायरस दुनिया भर में फैला |

Read our more heath articles

Written by Jatin Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL-2020-Teams

IPL 2020 Teams and Players

Bollywood Movies Releasing in 2020