sona-mohapatra-bikini
in , , , , ,

Singer Sona Mohapatra Bikini Pictures

(Sona mohapatra Bikini Pictures) सोना मोहपात्रा के छोटे ब्लॅक पाहणावे को लोगो नवं दी कसकर जवाब

Sona Mohapatra Bikini Pictures – मशहूर संगीतकार अनु मलिक पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली सोना मोहपात्रा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं। हाल ही में सोना ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सोना ने स्विमिंग सूट पहना हुआ है, और वह काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं।बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा पिछले कई दिनों से लाइमलाइट में हैं। अपने गानों से लोगों का दिल जीतने वाली सोना महापात्रा एक बार फिर से ट्रोल हुईं है.ये ट्रोलिंग सोना महापात्रा के लेटेस्ट फोटोज को लेकर है जो उन्होने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। फोटोज में सोना महापात्रा खूबसूरत ब्लैक रंग की मोनोकनी पहनी हुईं नजर आ रही हैं। जिसके साथ लिखा हुआ है, वाइल्ड और चंचल 2020 मैं आ गई ।सोना महापात्रा जब यह उके बिकनी फोटोस सोसिअल मीडिया पार पोस्ट किये तो भारी भर संख्या मे लोगो ने सोना महापात्रा को भडके उये अंदाज मे जवाब दिये। सोना महापात्रा के ब्लॅक रंग के पाहणावे पर भी सवाल उठाये जिसमे #Metoo टॅग से भे भी काही हैं ।अबकी बार सोना मोहपात्र काफी लोगो से अच्छे बुरे शब्दोसे कंमेंट लिये हैं । सोना मोहपात्रा इस बार कूच काफी हद ताक इंटरनेट वर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं । सोना मोहपात्रा ने अपने ऊन तमाम लोगो को अच्छे शब्दोमे जवाब दिया हैं । सोशल मीडिया पार कूच लोगो ने सोना मोहपात्रा के तस्वीरो पार दिल के इमोजी और फायर इमोजी भी पोस्ट किए, कुछ लोगों ने ट्वीट किया कि उनकी बॉडी पर मोनोकनी सूट नहीं कर रही हैं, कुछ लोगों ने लिखा कि उन्होंने काफी रिवीलिंग ड्रेस पहनी हुई है।

Sona mohapatra in bikini

Sona mohapatra bikini pictures

Singer Sona mohapatra bikini pictures

इन सब को चलते सेलेब्स हेयर स्टाइलिस्ट सपना भवनानी ने भी सोना महापात्रा पर तंज कसा है। सपना भवनानी अपने ट्विटर पर बिना किसी व्यक्ति का नाम लिए कहा, ‘मैं लड़कियों को कम कपड़े पहनते देखती हूं, उन्हें लगता है कि ये फेमिनिज़्म है, ये काफी बुरा है, साल 2020 में कोई नई सोच देखना मुझे पसंद आएगा। इस के बाद सोना मोहपात्रा ने भी सपना भवनानी को कई बातें सुनाई इस विषय को चर्चा मे लेकरं और दोनों की ट्विटर पर जोरदार बहस शुरू हो गई थी। इस के चलते आखिर मे सपना भवनानी ने आखिर मे अपने लिखा कि ट्विटर पर लिखा, म्यूट करना का विकल्प सबसे अच्छी खोज है,ये ब्लॉक करने से ज्यादा अच्छा है। इस तरहा से सपना भवनानी ने जवाब दिया ।

Sona mohapatra bikini pictures

bikini pictures of Sona Mohapatra

Sona mohapatra hot in Bikini

Source : Sona Mohapatra – Twitter

बता दें कि सिंगर सोना महापात्रा उस समय चर्चा में आई थी जब उन्होंने वर्ष 2018 में अनु मलिक पर यौन उत्पीडन का आरोप लगा कर उनके खिलाफ #MeToo का अभियान शुरू किया था.सोना महापात्रा ने जानेमाने संगीतकार अनु मलिक पर उनका उत्पीड़न करने के आरोप लगाए थे, गायिका का कहना था कि अनु ने काफी समय तक रात को फोन करके उन्हें परेशान किया। वो फोन कर अजीब बातें करते थे। एक दफा तो उनके पति से ही अनु ने उन्हें बढ़िया माल तक कह डाला था। सोना महापात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद अनु मलिक को सोनी टीवी के रियालिटी शो इंडियन आइडल से बाहर कर दिया गया था। अनु मलिक इस शो में बतौर जज पिछले 10 सालों से काम कर रहे थे। सोना ने बहोत सारे जिंगल्स में अपनी खुदकी आवाज दी है। सोना मोहपात्रा क्लोजअप, टाटा नमक, जैसे एड के लिए भी जिंगल्स बनाए हैं।आमिर खान के चर्चित शो सत्यमेव जयते में भी उन्होंने अपनी परफौर्मेंस दी थी। जिसमें उनके द्वारा गाया गीत ‘मुझको क्या बेचेगा रुपैया’ आज भी बहुत सुना जाता है।सोना एक भारतीय गीतकार, संगीतकार और गायिका हैं। सोना का जन्म कटक, उड़िसा में हुआ। सोना मोहपात्रा मुख्य रूप से अपने देश भारत में चर्चित हैं। सोना मोहपात्रा ने दुनिया भर के अनेक संगीत समारोहों में प्रदर्शन किया गया है और एलबम, एकल, संगीत कार्यक्रम वेबकास्ट, संगीत विडियो बॉलीवुड फिल्मों और विज्ञापनों में चित्रित किया गया है।

Our Other Hot Topics !

Written by Jatin Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Who is Hindustani Bhau

What-is-Neha-Kakkar-Wedding-Date

What is Neha Kakkar Wedding Date