in , , ,

Sana Ganguly Wiki, Age, Boyfriend, Education and Biography

सना गांगुली का जीवन परिचय

हमारे भारत में खेल की अगर बात होती है तो इसमें क्रिकेट सबसे पहले नंबर पर आता है और इसके करोड़ों दीवाने हैं और हमारे भारत के कई सारे ऐसे प्लेयर हैं जो की इतने मशहूर हैं और आज इनको सारी दुनिया जानती है| और इन्होने इतने अच्छे प्रदर्शन दिए हैं जिससे इनको आज भी याद किया जाता है और इन्ही में से एक हैं हमारे भारतीय प्लेयर सौरभ गांगुली और इनको हमारे भारत के सफलतम कप्तानों में से एक माना जाता है| और इन्होनें जितने भी टेस्ट खेले हैं उसमे इनका प्रदर्शन इतना अच्छा रहा है की आज भी लोग इनकी तारीफ़ करते नहीं थकते| और आज हम जिसकी बात करने जा रहे हैं वो कोई स्टार नहीं हैं बल्कि एक स्टार किड हैं जी हाँ आज हम बात करने जा रहे हैं सना गांगुली की जो की हमारे भारत के मशहूर क्रिकेटर सौरभ गांगुली की बेटी हैं और आज हम आपको इन्ही के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं| तो आइये जानते हैं इनके बारे में|

सना गांगुली की बायोग्राफी (Sana Ganguly Biography)

आपको बता दे की सना गांगुली का जन्म शनिवार 3 नवंबर को सन 2001 में हुआ था| और ये उस समय बेहाला, कोलकाता में थी।इनके पिता का नाम सौरभ गांगुली है और इनकी माता का नाम डोना गांगुली है| और इनकी राशी की अगर हम बात करे तो वो है वृश्चिक राशी| ये अपने माता-पिता की इकलौती बेटी है। और इनको लोग घर में बहुत प्यार से रखते हैं| ये अपने दादा दादी की लाडली भी हैं|

सना गांगुली की पढाई (Sana Ganguly Education)

अब हम आपको ये बताने वाले हैं की इन्होने अपनी पढाई कहा से की है तो आपको बता दे की इन्होनें अपनी स्कूल की शिक्षा कोलकाता के ला मार्टिनियर फॉर गर्ल्स और लोरेटो हाउस स्कूल से पूरी की है और फिर आगे की पढाई करने के लिए ये इंग्लैंड चली गयी थी और फिर इन्हों इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अपनी आगे की पढाई की| इन्होने पढाई के अलावादांस भी सिखा है और ये एक प्रशिक्षित ओडिसी नृत्यांगना हैं| और इसके आलावा इन्होनें कौशिकी चक्रवर्ती से शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षण भी लिया है| और जब वो सिर्फ 7 साल की थी तब इन्होनें अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस “डांस ड्रामा” कृष्णा में युवा ‘कृष्णा ‘की भूमिका की थी|

सना गांगुली विकिपीडिआ (Sana Ganguly on Wikipedia)

नामसना गांगुली
जन्म तिथि3 नवम्बर 2001
उम्र20 वर्ष
राशीवृश्चक
जन्म स्थानकोलकत्ता
राष्ट्रीयताभारतीय
परिवार 
पिता का नामसौरभ गांगुली
माता का नामडोना गांगुली
दादा का नामचंडीदास गांगुली
दादी का नामनिरूपा गांगुली
नान का नामसंजीव रॉय
नानी का नामस्वप्ना रॉय
इनकी पढाई 
स्कूललोरेटो हाउस स्कूल
कॉलेजऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
शारीरिक माप 
हाइट5 फीट 4 इंच
वजन35 kg
रंगगोरा
आँखों का रंगभूरा
बालों का रंगकला
धर्महिन्दू
इनकी पसंद 
पसंदयात्रा ,तैराकी
पसंदीदा त्योहारहोली
पसंदीदा पकवानमिठाई
पसंदीदा रंगकला
पसंदीदा जगहलन्दन
शादीअभी नहीं हुई
बॉय फ्रेंडनहीं पता
सोशल मीडिया 
फेसबुक154542 लाइक्स
इन्स्टाग्राम77 k
ट्विटर504 फोलोवेर

 

सना गांगुली इन्स्टाग्राम पर (Sana Ganguly on Instagram)

आपको बता दे की सना इन्स्टाग्राम अकाउंट पर भी काफी एक्टिव रहती है और इस समय इनके 77 हज़ार से भी ज्यादा फोलोवेर हैं जो की इनको हमेशा अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं और ये भी हर रोज़ अपनी एक न एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं|

सना गांगुली की उम्र (Age of Sana Ganguly)

अब आप सोच रहे होंगे की ये कितने साल की होंगी तो आपको बता दे की इस समय ये पुरे 20 वर्ष की हो चुई हैं और अपनी पूरी पढाई भी कर चुकी हैं| इनका जन्म 3 नवम्बर सन 2001 में हुआ था और अब ये काफी बड़ी हो चुकी हैं|

सना गांगुली ट्विटर पर (Sana Ganguly on Twitter)

अब अगत हम इनके ट्वीटर अकाउंट की बात करें तो आपको बता दे की इनके इसपर 504 फॉलोवर हैं और 56 लोग इनको हमेशा फॉलो करते हैं और ये अपने ट्वीटर अकाउंट पर भी काफ्दी एक्टिव रहती हैं और हमेशा कोई न कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं|

सना गांगुली फेसबुक पर (Sana Ganguly on Facebook)

अब हम आपको इनके फेसबुक अकाउंट के बारे में बताने वाले हैं जिसपर ये हमेशा एक्टिव रहती हैं और फेसबुक पर हमेशा अपनी ये तरह तरह की फोटोज डालती रहती हैं और अभी हाल ही में इन्होने एक फोटो डाली थी जिसपर काफी लोगों ने अपने कोम्मेट्स दिए थे|

सना गांगुली का बॉयफ्रेंड (Sana Ganguly boyfriend)

अब हम बात करने जा रहे हैं इनके बॉयफ्रेंड के बारे में तो आपको बता दे की इनका अभी कोई भी बॉयफ्रेंड नहीं है और ये अपनी लाइफ में अभी सिंगल ही हैं और अपनी लाइफ खूब एन्जॉय कर रही हैं| और ये अपने माता पिता के साथ ही रहती हैं|

सना गांगुली का एक विवाद (Controversy of Sana Ganguly)

इनके बारे में एक विवाद सुनने में आता है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जी हाँ ऐसा कहा जाता है की दिसंबर 2019 में, सना ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से खुशवंत सिंह की पुस्तक “भारत का अंत” का एक छोटा सा पार्ट शेयर किया था जिसमें जामिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही दिखाई गयी थी जो की नागरिकता अधिनियम के खिलाफ थे। और जब कुछ लोगों ने इस मामले पर अपनी आवाज़ उठाई तब दुसरे लोगों ने उसके कार्यों की बहुत कड़ी निंदा की| और उनकी इस पोस्ट पर बहुत ही गंदे कमेंट्स आने लगे थे| और फिर जब ये उनके पिता ने देखा तो उन्होनें कहा की अभी उनकी बेटी बहुत छोटी है इन सब बैटन को समझने के लिए| और फिर कहा की अभी उसे इन सब हालातों से बहार रहना चाहिए और अपनी लाइफ एन्जॉय करनी चाहिए|

सना गांगुली का शौख (Hobbies of Sana Ganguly)

  • आपको बता दे की उनको जानवरों का बहुत शौख है और उन्होनें अपने घर में एक कुत्ता पल रखा है जिससे वो हमेशा खेलती रहती हैं और इन्होनें इसका नाम रखा है सुगर।
  • सना सोशल मीडिया पर भी बहुत सक्रिय रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर इनके 77k से भी ज्यादा फॉलोअर हैं। और ये सभी इनको हमेशा फोलो करते रहते हैं|
  • इनको पढाई के आलावा डांस का भी शौख है और इनकी मां को भी डांस का शौख है और इन्होने इसका प्रशिक्षण भी लिया है|
  • सना ने अपनी मां के साथ सन 2019 में कोलकाता में एक बहुत ही विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लियाथा और यहाँ उनका प्रदर्शन काफी लोगों ने पसंद किया था।
  • इसके आलावा सना ने अपना एक टेलीविजन डेब्यू भी दिया था जिसमे वो एक ज्वेलरी ब्रांड के विज्ञापन में नज़र आई थी और इस ऐड में उनके पिता भी उनके साथ थे|

तो दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी ये आज की पोस्ट हम आशा करते हैं की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी और आपको इससे काफी जानकारी भी मिली होगी| तो अगर आपको ये पोस्ट वाकई में पसंद आई है तो आप इसको लाइक करना न भूले और इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें|

वह जानवरों का शौकीन है और उसके पास एक पालतू कुत्ता, सुगर है। सना गांगुली अपने पालतू कुत्ते के साथ

2019 में, सना ने अपनी मां के साथ कोलकाता में भारतीय संग्रहालय में एक होली विशेष कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन किया। सना गांगुली अपनी मां के साथ परफॉर्म करती हुईं

सना ने अपना टेलीविजन डेब्यू एक ज्वेलरी ब्रांड के विज्ञापन के साथ किया। सना अपने पिता सौरव गांगुली के साथ विज्ञापन में दिखाई दीं। सना गांगुली के आभूषण विज्ञापन चित्र

Written by Jatin Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mira Rajput Wiki, Age, Height, Family and Biography

Aryan Khan Wiki, Age, Height, Girlfriend, Biography