in , , ,

Priyank Sharma Wiki, Age, Height, Girlfriend, Family

प्रियांक शर्मा का जीवन परिचय

दोस्तों आपने अपने जीवन मे बहुत सारे एक्टर देखे होंगे और आज हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं उनका नाम है प्रियंक शर्मा| और इनके बारे मे ये भी कहा जाता है की ये देखने मे काफी खूबसूरत हैं और इनहोने कई सारे सिरियल मे भी काम किया है और ये एक कोरियोग्राफर के साथ एक बेस्ट एक्टर भी हैं| प्रियांक का लूक देखने मे इतना अच्छा है की इनहोने अपनी अच्छी पर्सनालिटी की बदौलत एक मॉडल बनने का सोचा और जब ये इसमे सफल हो गए तो इन्होंने एक अभिनेता का सफर शुरू किया और फिर इस दुनिया मे आगे बढ़ गए |

प्रियांक शर्मा की बायोग्राफ़ि (Biography Of Priyank Sharma)

आपको बता दे की प्रियांक शर्मा का जन्म 2 अगस्त 1993 को दिल्ली जैसे बड़े शहर में हुआ था। इनके परिवार में इनके माता पिता के साथ इनकी एक बहन भी है| इनका जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ था और इनकी बहन का नाम है प्रियंका शर्मा| प्रियांक को बचपन से ही डांसिंग का बहुत शौख है और इसीलिए उन्होने ‘श्यामक डावर’ के डांस स्कूल में अपना नाम लिखवाया था और फिर यहीं से इनहोने डांस सीखा था और लगभग तीन साल तक एक कोरियोग्राफर के रूप मे भी काम किया था| इनहोने अपने कॉलेज की डिग्री ‘स्काइलाइन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालजी से प्रपट की थी और फिर इनहोने एक्टर बनने का सोच लिया|

प्रियांक शर्मा का व्यवसायिक जीवन (Business Life Of Priyank Sharma)

इनहोने अपने करीयर की शुरुआत एक कोरियोग्राफर के रूप मे की थी और इनको डांस का बहुत शौख था और जब उन्होने डांस की मास्टरी हासिल कर ली तब वो अपने जीवन मे आगे बढ़ने की सोचे और फिर इसके बाद इनहोने एक मॉडल का सफर शुरू किया और फिर सन 2016 मे इनहोने अभिनय की दुनिया मे अपना कदम रखा और इनका पहला शो था “प्यार तूने क्या किया”| और ये शू जिंग चैनल पर प्रसारित होता था और इसमे इनका किरदार कैमिया का था और फिर इस शिव के बाद इनहोने लगातार 3 साल एक कोंटेस्टेंट के र्रोप मे भाग लिया और फिर इसके बाद 2017 मे इनहोने  सबसे पहले एमटीवी के एक शो में ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 10’ में भाग ले लिया और ये शो एक रोमांटिक शो है और इस शो मे इनकी साथी थी ‘दिव्या अग्रवाल’ जो की फिर इनके साथ एक प्यार के रिश्ते में बांध गईं और ये दोनों एक दूसरे को काफी चाहने लगे| इसके बाद इनहोने ऐमटीवी के एक शो मे भाग लिया था जिसका नाम था एमटीवी रोडिस राइजिंग जो की युवाओ को काफी पसंद आया था और बहुत सारे लड़के लड़कियों के बीच प्राचीलित हुआ तह और इसके बाद इनहोने अभिनेता कारण कुंडा के लिए भी एक खेल खेला था जिसमे वो विजेता तो अनहि बन सके लेकिन उनको जनता का प्यार खूब प्यार मिला|

प्रियांक शर्मा की उम्र (Age Of Priyank Sharma)

अब आपके दिमाग मे ये सवाल आ रहा होगा की आखिर इनकी उम्र कितनी होगी तो आइये हम आपकी ये परेशानी भी दूर कर देते हैं तो आपको बता दे की इनकी उम्र इस समय 25 साल है और इस उम्र मे ये देखने मे काफी हैंडसम और फिट दिखते हैं| और इतनी छोटी सी उम्र मे इतना सब कुछ करना सब के बस की बात नहीं होती| और इनके निक नामे की अगर हम बात करें तो वो है PS जो की आज के समय में सभी को पता है|

प्रियांक शर्मा एक एक्टर (Priyank Sharma as an Actor)

अब हम आपको इनके बारे मे कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं जो की शायद आपको आज तक नहीं मालूम होगा तो आपको बता दे की इनकी लंबाई लगभग 5 फीट 10 इंच है और अगर हम इनकी राशि की बात करें तो वो है लियो|  और इनका वजन है 70 किलो ले लगभग जो की थोड़ा ज़्यादा है लेकिन देखने मे ये काफी फिट और हैंडसम हैं| अब अगर हम इनकी आँखों की बात करें तो इसक रंग भी काला है और इनके बाल भी काले हैं और ये दिखने मे काफी सुंदर है जिसकी वजह से लड़कियां भी इनसे काफी इम्प्रेस होती हैं|प्रियांक शर्मा की पर्सनल लाइफ की अगर हम बात करें तो ये काफी विवादित रहती है और इनकी और दिव्य अग्रवाल की खरब्रें तो हमेशा ही खबरों मे आती रहती हैं|

प्रियांक शर्मा की गिर्लफ्रेंड (Priyank Sharma Girlfriend)

आपको तो हम पहले भी बता चुके हैं की इनकी गर्लफ्रेंड का नाम दिव्य अग्रवाल है और ये दोनों एक दूसरे को काफी पसंद भी करते हैं| और हमेशा डेट भी करते रहते हैं और हमेशा इनकी नयी नयी खर सोशल मीडिया पर आती रहती है जिसका लोगों को भी बेसबरी से इंतज़ार रहता है| इन दोनों की मुलाकात एमटीवी के एक शो ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 10’ में हुई थी और यहाँ पर ये शो के दौरान एक दूसरे का साथ दिया था। कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इन दोनों का ब्रेकअप भी हो गया और इनका ब्रेकअप, प्रियांक के मुताबिक उनके ‘बिग बॉस’ के घर के अंदर जाने से पहले ही हुआ था लेकिन यहाँ पर दिव्य का कहना कुछ और ही था वी इनकी बात से सहमत नहीं थीं|

प्रियांक शर्मा द्वारा किए गए अभिनय शो (Famous shows Of Priyank Sharma)

इनहोने अपने जीवन में बहुत सारे किरदार किए हैं और इसमे से कुछ तो लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया गया था और आज हम आपको इनके कुछ सिरियल के बारे मे बताने वाले हैं जो की पिछले वर्षों मे प्रसारित हुए हैं| इनहोने सन्न 2016 मे अपने कारीयर की शुरौयात की थी और इनका पहला सिरियल था प्यार तूने क्या किया जिसमे इनका किरदार कैमियो का था और फिर 2017 में  इनको एमटीवी के शो ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 10’ में देखा गया था जिसमे इनहोने कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था| और फिर सन 2018 में एक सिरियल लाल इश्क़ में विवान के रूप में देखा गया था और फिर सन 2019 में इनको सिरियल पंच बीट में “राहत शर्मा” का किरदार निभाया था और फिर इसके बाद सन 2019 में यूट्यूब के सिरीज़ “द हालिडे “के मुख्य कलाकार के रूप में दिखे थे|

प्रियांक शर्मा इंस्टाग्राम पर (Priyank Sharma On Instagram)

अब हम आपको इनके इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे मे बताने वाले हैं जिसपर इनको लोग काफी पसंद करते हैं और इनके इंस्टाग्राम पर 158 k फ़ालोवर हैं और ये हमेशा अपनी तरह तरह की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं और इन तसवीरों में वो इतने खूबसूरत लगते हैं की जो भी देखता हैं बस उनका दीवाना हो जाता है| इनकी कुल 2413 पोस्ट हैं और कुछ तसवीरों में ये दिव्या के साथ भी नज़र आए हैं|

प्रियांक शर्मा की पसंद (Hobbies Of Priyank Sharma)

अब हम आपको इनकी कुछ पसंदीदा चोज़ोन के बारे में बताने वाले हैं जिससे शायद आप अभी तक वाकिफ नहीं होंगे तो आपको बता दे की इनको अभिनेत्रियों में चित्रांगदा सिंह काफी पसंद हैं और इनको ज़्यादातर अपना वक़्त जिम मे बिताना काफी अच्छा लगता है और इनका पसंदीदा रंग काला है और  इनको जानवरो से बहुत लगाव है और इनको जानवरों मे कुत्ता सबसे ज़्यादा पसंद है| और इनको आर्चरी खेलने का भी काफी शौख है और प्रियांक शर्मा एक ऐसे अभिनेता हैं जो की रोड़िएस और बिग बॉस में एक के बाद एक कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया और इनको काफी लोगों द्वारा पसंद भी किया गया था|

Written by Jatin Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aalia Furniturewalla Wiki, Age, Height, Father, BoyFriend

Pratibha Advani Husband, Marriage, Age, Family, Biography