फ़िशिंग क्या हैं, इसे कैसे पहचाने | What is Phishing Attacks

Phishing Attack Kya Hai

आज के इस विज्ञानं के युग में काफी कुछ बदल गया है और जब से इंटरनेट आया है इसने तो मनो पूरी दुनिया ही बदल कर रख दी हो और इसके माध्यम से आज के समय में बहुत सारे काम बहुत ही आसानी से किये जा रहे हैं और इससे हमारे समय की भी काफी बचत होती है लेकिन इसके आने से जितनी हमें सुविधा हुई है और इसके साथ इससे हमें कई तरह के नुकशान भी हैं जो की हमारे लिए काफी खतरनाक साबित हो रहे हैं| और धीरे धीरे ये हमारे लिए खतरनाक साबित होता जा रहा है आज के समय में हर कोई अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट का इस्तेमाल ज्यादा करने लगा है और देखा जाये तो अपना ज्यादा से ज्यादा समय इसी में बिता देता है और इसके बिना तो अब हमारा काम भी नहीं चलता| और आज के समय में तो ये हमारे लिए बहुत जरूरी हो गया है|

लेकिन इंटरनेट का इस्तेमाल हमें बहुत ही सावधानीपूर्वक करना चाहिए क्यों की आजकल इसमें बहुत सारे हैकर्स आ गये हैं जो की अपना काम चोरी से करते हैं और इस प्रक्रिया को हैकिंग अटैक भी कहते है जिससे माध्यम से हैकर्स आपकी पर्सनल जानकारी को आपको बिना बताये हैक कर लेते है। और इसको अंग्रेजी में Phishing Attack के नाम से जानते हैं| तो ध्यान रहे जब भी आप अपना कोई पर्सनल डाटा इंटरनेट पर डालें तो बहुत ही सतर्कता से डालें क्योंकि आपका ये डाटा Phishing Attack  के द्वारा किसी और को पता चल जाता है और इससे वो आपके इस डाटा का गलत इस्तेमाल भी कर सकता है| अब आप सोच रहे होंगे की ये Phishing Attack होता क्या है तो आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं की ये Phishing Attack होता क्या है और हम इससे कैसे बच सकते हैं|

Phishing Attack क्या है

आपको बता दे की Phishing एक प्रकार का हैकिंग करने का ऐसा तरीका होता है जिसको आपको बिना बताये इस्तेमाल किया जाता है| इसके माध्यम से आपको फेक आईडी बनाकर आपको काल या मेसेज किया जाता है और आपसे आपका पर्सनल डाटा ले लिया जाता है और आपको पता भी नहीं चलता| क्योंकि इनका Phishing Page आपको देखने में बिलकुल ओरिजिनल दिखेगा और आप समझ ही नही पाएंगे लेकिंम इनके URL के एड्रेस में बदलाव होता है जो की हमें नज़र नहीं आता और हम इनको अपनी साड़ी जानकारी दे देते हैं और ये फिर अपना काम शुरू करते हैं|

Phishing Attack काम कैसे करता है

फ़िशिंग एक प्रकार का सोशल इंजीनियरिंग हमला है जिसके द्वारा यूजर के डेटा को चोरी किया जाता है और इसमें हैकर लोग अपनी एक फेक आईडी बनाते हैं जिसके द्वारा ये लोगों को Email या मैसेज करते हैं और फिर एक Phishing Link आपको भेजते हैं और जब आप इस लिंक को क्लिक करते हैं तो आपको इनकी ये वेबसाइट बिलकुल ओरिजनल दिखती है और आप समझ ही नहीं पाते और आप आप अपना आईडी और पासवार्ड इसमें लॉग इन कर देते हैं और जैसे ही आप लॉग इन करते हैं आपका डाटा हैकर के पास चला जाता है और आप Phishing Attack के शिकार हो जाते हैं और आपको भनक भी नहीं लगती|

Phishing Attack के प्रकार

अब हम आपको ये बताने जा रहे हैं की आखिर ये Phishing Attack कितने प्रकार का होता है तो आपको बता दे की ये कई प्रकार का होता है जिसके बारे में हम आगे आपको बताने जा रहे हैं तो आइये जानते हैं इसके बारे में|

  • SMS Phishing
  • Pharming attack
  • Spear Phishing
  • Voice Phishing
  • Whaling attack

Phishing Attack से आप कैसे बचे

  • सबसे पहले आपको किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी ले लेना चाहिये और कही भी किसी अनजानी लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए|
  • वैसे तो ऐसा कहा जाता है की HTTP वाली वेबसाइट सबसे सुरक्षित मानी जाती हैं लेकिन आज के समय ये ऐसा कहना गलत होगा क्योंकि आज के समय में हैकर भी काफी स्मार्ट हो गये हैं और वो भी अपने Phishing Page पर इसी इस्तेमाल करने लगे हैं|
  • और जब भी आप अपना आईडी पासवर्ड लॉग इन करें तो उस समय आपको URL का ध्यान जरूर रखना होगा ताकि आप हैकिंग से बाख सकें|
  • आपको किसी भी अनचाही लिंक पर क्लिक नहीं करना है और न ही उसको ओपन करना है क्योंकि इससे आप परेशानी में पद सकते हैं|
  • और अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करते है तो आपको एक अच्छे एंटी-वायरस का इस्तेमाल ज़रुर करना चाहिए ताकि वो आपको वेब सिक्यूरिटी दे सके|

Phishing Attack को कैसे पहचाने

जब भी आपके साथ कोई भी Phishing Attack होता है तो आप इसको बड़ी ही आसनी से पहचान सकते हैं क्योंकि ये अटैक ईमेल, वॉइस कॉल या एसएमएस के के द्वारा ही किया जाता है और इसको आप कई प्रकार से पहचान सकते हैं| क्योंकि बैंक में कभी भी आपका अकाउंट नंबर, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की जानकारी नहीं मांगते| और यदि आपसे इस प्रकार की कोई जानकारी मांगी जाती है तो ये हमेशा फेक होती है और हमें ऐसी जानकारी किसी से कभी भी शेयर नहीं करनी चाहिए और अपने आपको सुरक्षित रखना चाहिए|

Anti Phishing क्या है

अब आइये जानते हैं की आखिर ये Anti Phishing क्या है तो आपको बता दे की ये एक प्रकार का सिक्यूरिटी फीचर है जिसके द्वारा हम आपने आपको Phishing Attack से बचा सकते हैं और ये फीचर Google ने लांच किया है जिससे हमें हैकर्स से छुटकारा मिल सके और हम इनके जाल में फंसने से बाख सकें| इसको हम Anti Phishing Security के नाम से जानते हैं जिसके द्वारा हम हैकिंग का शिकार होने से बाख सकते हैं| आपको बता दे की इसमें ऐसी Security होती है की जब भी आप किसी भी लिंक को क्लिक करते हैं और गूगल को इसपर किसी भी तरह का संदेह होता है तो ये आपको तुरंत एक वार्निंग मेसेज भेजेगा और आपको उस लिंक पर क्लिक करने से रोकेगा और अगर आप फिर भी नहीं मानते तो ये आपको दोबारा वार्न करेगा जिससे आप हैकिंग से बच सकते है|

Written by Jatin Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PREPAID और POSTPAID में अंतर | What is Prepaid and Postpaid

ऋतु कितने प्रकार के होते हैं? | Types of Seasons