in ,

Mohsin Akhtar Mir Wiki, Age, Parents, Net Worth, Biography

 

मोहसिन अख्तर मीर (Mohsin Akhtar Mir)

मोहसिन अख्तर मीर भारत के एक जाने माने मॉडल, एक्टर और इंटरप्रेन्योर हैं| वर्तमान में मुंबई में रहने वाले मोहसिन का असली जन्मस्थान भारत का कश्मीर है जहाँ साल 1974 में मोहसिन का जन्म हुआ था| मोहसिन देश के एक जाने माने बिजनेसमैन भी है| मोहसिन कश्मीर में एक एम्ब्रायडरी का बिजनेस करते हैं और साथ ही कश्मीर में इनका कपड़ो से जुड़ा व्यवसाय है| पर मोहसिन का एक्टिंग की तरफ काफी अधिक झुकाव था जिसके कारण इन्होने मुंबई का रुख किया और काफी छोटी उम्र में ही इन्होने अपना असली जन्मस्थान यानि कश्मीर भी छोड़ दिया| जब मोहसिन पहली बार कश्मीर से आये थे तो उनकी उम्र लगभग 20 से 22 साल थी|

जैसा के हमने आपको बताया है के कपड़ो का मोहसिन का एक बड़ा व्यापार था| वहीँ इस सब के साथ अपने लुक्स और एक्टिंग के लिए भी मोहसिन काफी अधिक जाने जाते हैं| बता दें के काफी कम उम्र में इन्होने सपनों के शहर यानि मुंबई का रुख किया था| मुंबई में कुछ वक्त तक मॉडलिंग करने के बाद मोहसिन नें साल 2009 में अपनी पहली फिल्म की थी जिसका नाम था ‘Luck By Chance’ जो के उतनी अधिक सफल फिल्म नही बन पायी थी|

इसके बाद इन्होने साल 2009 में ही एक और फिल्म की जिसमे इन्हें लीड रोल दिया गया था| मोहसिन की इस दूसरी फिल्म का नाम ‘It’s a Man’s World’ था|  और इनके साथ दुःख की बात यह रही कि इनकी यह फिल्म भी अधिक अच्छा प्रदर्शन नही कर पायी| इसके बाद मोहसिन नें एक्टिंग में अपने करियर को छोड़कर फिल्म प्रोडक्शन की तरफ रुख किया| मराठी सिनेमा में इन्होने ‘माधुरी’ नाम की एक फिल्म प्रोड्यूस की|

वहीँ अगर बात करें मोहसिन की कुछ माइनर परफॉरमेंस की तो बता दें के साल 2007 में मोहसिन को ‘Times of India Mr. India 2007’ में भी देखा गया था जिसमे ये रनर अप रहे थे| और साल 2011 में मोहसिन को ए आर रहमान के एक गाने में भी देखा गया था| वहीँ मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के ये इन होम मॉडल भी रहे हैं जो के इनकी पत्नी उर्मिला मांतोडकर के करीबी मित्र है|

इनकी नीजी जिंदगी की बात करें तो तो इन्होने बॉलीवुड की एक फेमस एक्ट्रेस उर्मिला मांतोडकर संग शादी की है| इनकी पत्नी उर्मिला मांतोडकर के नाम बॉलीवुड की कई साड़ी हिट और सुपरहिट फ़िल्में है जिनमे रंगीला, जुदाई और एक हसीना थी जैसे बड़े नाम शामिल है|

उर्मिला मांतोडकर संग अगर इनकी पहली मुलाकात के बारे में बात की जाये तो हम आपको बता दें के इन्होने पहली बार उर्मिला को मनीष मल्होत्रा की भांजी की शादी में देखा था और वहीँ से इनकी उर्मिला से दोस्ती हो गयी| यह शादी साल 2014 में रखी गयी थी| इस सब के बाद उर्मिला संग इनकी रिलेशनशिप काफी अच्छी हो गयी और लगभग 2 साल तक एक दुसरे को डेट करने के बाद मोहसिन नें उर्मिला से 2 मार्च, 2016 में शादी कर ली उर आज भी उर्मिला मांतोडकर के साथ इनका रिश्ता काफी अच्छा चल रहा है|

इनकी पत्नी उर्मिला की बात करें तो ये बॉलीवुड की एक बहुत जानी मानी एक्ट्रेस हैं’ अपने बॉलीवुड करियर में एक्ट्रेस उर्मिला मांतोडकर नें कई बड़े एक्टर्स संग काम किया है और कई बड़ी फ़िल्में भी दी हैं” हालाँकि उर्मिला नें अब फिल्मों से दूरी बना ली है और अब इन्होने राजनीती में भी कदम रखा है” उर्मिला नें अब भारतीय जनता पार्टी में मंत्रीपद सम्भाल रखा है और इन दिनों वो राजनीती में भी अपना नाम बनाने में लगी हुई हैं”

मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए बतौर मॉडल काम करने वाले मोहसिन अख्तर मीर की उर्मिला मांतोडकर संग पहली मुलाकात भी मनीष नें ही कराई थी” बता दें के मनीष और उर्मिला काफी पहले से एक दुसरे को जानते थे और एक दुसरे के काफी अच्छे मित्र थे” मोहसिन से मुलाकात के बाद उर्मिला काफी आकर्षित हुई थीं और इसी के चलते शादी के लिए अभिनेत्री नें अपना धर्म तक बदल लिया था” क्योंकि मोहसिन एक मुस्लिम थे इसलिए उर्मिला नें भी इनसे शादी के लिए इस्लाम धर्म से नाता जोड़ लिया था और इन दोनों की शादी भी दो रीति रिवाजों से संपन्न हुई थी”

Mohsin Akhtar Mir Biography :

नाममोहसिन अख्तर मीर
उपनाममोहसिन
उम्र (2020 में)37 वर्ष
विवाह का वर्ष2016
नागरिकताभारतीय
धर्मइस्लाम
जातिकश्मीरी मुस्लिम

 

Mohsin Akhtar Mir Parents :

पितामालूम नही
मातामालूम नही
भाई-बहनमुज़म्मिल (भाई)
पत्नीउर्मिला मांतोडकर (बॉलीवुड अभिनेत्री, राजनेता)

 

Mohsin Akhtar Mir Physical Appearance :

लम्बाई1.3 मीटर (6 फीट 1 इंच)
वजन78 किलोग्राम
आँखों का रंगभूरा
बालों का रंगकाला

 

 

Mohsin Akhtar Mir Education :

हाई स्कूलनीजी विद्यालय (नाम अज्ञात है)
इंटरमीडिएटनीजी विद्यालय (नाम अज्ञात है)
हाईएस्ट क्वालिफिकेशनमास्टर डिग्री (जम्मू यूनिवर्सिटी)

 

 

Other Details :

पसंदीदा एक्टरअक्षय कुमार
पसंदीदा एक्ट्रेससुषमिता सेन
पसंदीदा रंगसफेद और काला
पसंदीदा खानाचाइनीज
हॉबीजघूमना-फिरना और बागबानी
कुल संपत्ति (Net Worth)25 करोड़ (साल 2018)
मासिक आमदनीअनुमानित नही है
मुख्य पहचानउर्मिला मांतोडकर के पति

 

Written by Jatin Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Krishnajeev TR (Fukru) Wiki, Age, Family, Biography

Tharshan Thiyagarajah (Bigg Boss) Wiki, Age, Girlfriend, Biography