in , , ,

Mira Rajput Wiki, Age, Height, Family and Biography

मीरा राजपूत जीवन परिचय

हमारे हिंदी सिनेमा में अनेकों सितारे हैं जो की अपनी काबिलियत के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक पहचान बनायीं है और इनमे से कितने सितारे ऐसे हैं जो की अपनी एक्टिंग के लिए फेमस हैं और इनका नाम आज पूरी दुनिया में है और केवल हमारे देश में ही इनको नहीं जाना जाता इनका नाम तो आज विदेशों में भी है| और हमारे बॉलीवुड में आज के ज़मामने में कई सरे स्टार्स हैं जिनके हम फैन्स हैं और आज हम जिसकी बात करने जा रहे हैं वो कोई बॉलीवुड अभिनेत्री तो नहीं हैं लेकिन एक फेमस बॉलीवुड एक्टर की पत्नी जरूर हैं जी हाँ हम बात करने जा रहे हैं मीरा राजपूत की जो की शाहिद कपूर की पत्नी हैं और ये देखने में भी काफी सुन्दर हैं और आज के समय में लोग इनको शाहिद की पत्नी के रूप में जानते हैं| और आज हम आपको इन्ही के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइये जानते हैं इनके बारे में विस्तार से|

मीरा राजपूत का प्रारंभिक जीवन (Personal life of Mira rajput)

अब हम आपको इनके जीवन के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं जो की आपको जानकर हैरानी होगी जी हाँ मीरा राजपूत एक ऐसे बॉलीवुड सितारे की पत्नी हैं जो की देखने में काफी खूबसूरत हैं और इन्होने फ़िल्मी दुनिया में तो कोई खास नाम नहीं कमाया लेकिन जब से इन्होनें शाहिद कपूर से शादी रचाई है इनको पूरी दुनिया जानने लगी है|  मीरा ने अपनी पढाई दिल्ली की वसंत वैली स्कूल से पूरी की है और फिर आगे की पढाई इन्होने दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से की है| इन्होने इंग्लिश में ग्रेजुएशन किया है ये पढने में काफी होशियार थी जीसी वजह से इनका नाम दिल्ली यूनिवर्सिटी कैट की एग्जाम में टॉप 10 में शामिल किया गया था| और जब कभी भी ये दोनों किसी इवेंट्स में आते है तो पुरे लोग बस इन्ही को देखते रहते हैं|

मीरा राजपूत विकिपीडिया (Meera rajput wikipedia)

निक नाममीरा
वास्तविक नाममीरा राजपूत
कार्यगृहणी
जन्म तारीख7 सितम्बर 1994
आयु24 वर्ष
जन्म स्थानछतरपुर , दिल्ली , इंडिया
राशीसिंह
नागरिकताभारतीय
होमटाउनछतरपुर , दिल्ली , भारत
स्कुलवसंत वेली स्कूल , दिल्ली
कॉलेजलेडी श्रीराम कॉलेज , दिल्ली
धर्महिन्दू
शिक्षाबी ए ग्रेजुएट
पसंदसंगीत सुनना
मेरीटियल स्टेटसवैवाहिक
शादी की तारीख7 जुलाई 2015
शारीरिक संरचना 
लम्बाई5′ 5”
वजन55 कि० ग्रा०
शारीरिक बनावट34-28-34
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
परिवार के सदस्य 
पिता का नामविक्रमादित्य राजपूत
माता का नामबेला राजपूत
बहन का नामप्रिया राजपूत तुल्शन, नूरजहां राजपूत वाधवानी
पति का नामशाहिद कपूर
पुत्री का नाममिशा कपूर
पुत्र का नामज़ैन कपूर
सास का नामनीलिमा आज़िम
ससुर का नामपंकज कपूर
देवर का नामरूहान कपूर
ननंद का नामसनाह कपूर
भाई का नामनहीं पता
बॉयफ्रेंडआदित्य लाल
इनकी पसंद 
पसंदीदा खानापंजाबी खाना
पसंदीदा एक्टरसलमान खान , ऋतिक रोशन , शाहरुख़ खान
पसंदीदा एक्ट्रेसअनुष्का शर्मा , काजोल
पसंदीदा फिल्मबाहुबली , दंगल
पसंदीदा खेलक्रिकेट
परफ्यूम ब्रांडबरबरी
पसंदीदा रंगलाल , काला
पसंदीदा संगीतकारअवरिल लाविगने , बेयोंस ,
पसंदीदा जगहलन्दन
भोजनशद्ध शाकाहारी
इन्स्टाग्राम2.4 मिलियन फोलोवेर

मीरा राजपूत की पारिवारिक जानकारी (Family of Mira Rajput)

अब हम आपको इनके परिवार के सदस्यों के बारे में बताने जा रहे हैं तो आपको बता दे की इनके पिता का नाम है विक्रमादित्य राजपूत जो कि पेशे से एक व्यवसाई है और इनकी माता का नाम है बेला राजपूत और ये एक कुशल गृहणी है| इनकी दो बहनें हैं और इनके भाई नहीं हैं| इनकी शादी हामरे बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहिद कपूर से हुई है जो की एक फेमस एक्टर हैं और इनके दो बच्चे हैं जिसमे से एक बीटा है और एक बेटी| इनके बेटे का नाम है ज़ैन कपूर और इनकी बेटी का नाम है मिशा कपूर| इनकी सास का नाम है नीलिमा आज़िम और इनके ससुर पंकज कपूर जी हैं|

मीरा राजपूत इन्स्टाग्राम पर (Mira Rajput on instagram)

अब हम आपको इनके इन्स्टाग्राम अकाउंट के बारे में बताने वाले हैं जी हाँ इनको लोग सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद करते हैं और इस समय इनके 2.4 मिलियन फोलोवेर हैं जो की इनको हमेशा ही अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं| और इसके आलावा इनकी 323 फोटोज इन्स्टाग्राम पर हैं और इसमें ये काफी खूबसूरत लग रही हैं|

मीरा राजपूत की हाइट (Height of Mira Rajput)

अब हम आपको इनकी लम्बाई के बारे में बताने जा रहे हैं जो की है 5 फीट 5 इंच और ये लम्बी होने के साथ साथ पतली भी हैं और ये देखने में भी काफी खूबसूरत लगती हैं| और इतनी अच्छी हाइट होने के बावजूद भी इन्होनें फिल्मों में कोई खास पहचान नहीं बना पाई|

मीरा राजपूत के पिता (Mira Rajput Father)

तो दोस्तों आपको बता दे की इनके पिता का नाम है विक्रमादित्य राजपूत जो कि एक नामी व्यक्ति हैं और आज इनको लोग भी इनके व्यवसाय से जानते हैं| आज के समय में ये एक अच्छे व्यवसाई है और इनका काफी लम्बा चौड़ा कारोबार है|

मीरा राजपूत की शादी (Mira Rajput Marriage)

अब हम आपको इनकी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं जो की काफी यादगार रही थी| आपको बता दे की इनकी शादी 7 जुलाई को सन 2015 में हुई थी जिसको की अब पुरे 5 साल हो चुके हैं और शाहिद कपूर ने अपनी शादी में मीरा राजपूत को 23 लाख रुपए की एक हीरे की अंगूठी भेंट की थी जो की देखने में काफी सुन्दर थी| और आज ये दोनों अपने जीवन में बहुत खुश हैं और एक खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं| और विवाह के बाद मीरा और शाहिद ने पहली बार “बजरंगी भाईजान” फिल्म देखी थी।

 

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का बेबी (Shahid Kapoor and Mira Rajput baby)

और जब शादी हुई है तो इनको बच्चे तो होंगे ही तो अब हम आपको इनके बच्चों के बारे में बताने वाले हैं जी हाँ आपकी जानकारी के लिए बता दे की इनके दो बच्चे हैं जिसमे से एक बीटा है और एक बेटी और इनके बेटे का नाम है जैन कपूर और इनकी बेटी का नाम है मिशा कपूर जो की देखने में भी काफी सुन्दर हैं|

मीरा राजपूत से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ (Some interesting facts of Mira Rajput)

अब हम आपको इनके बारे में कुछ रोचक जानकारी देने वाले हैं जो की आपके लिए काफी महत्त्वपूर्ण है और आपको बता दे की इनका जन्म दिल्ली में हुआ है और इनके परिवार वाले पंजाब से सम्बंधित हैं| और अब आप ये सोच रहे होंगे की मीरा और शाहिद की मुलाकात आखिर हुई कैसे तो आपको बता दे की मीरा के परिवार की मुलाकात शाहिद और उनके पिता से एक धार्मिक समारोह में हुई थी जहाँ ये सभी आये थे और फिर इनकी मुलाकात हो गयी और इसके बाद शाहिद और मीरा एक दुसरे को काफी पसंद करने लगे और फिर जब चाहत बढ़ गयी तो फिर ये शादी के रिश्ते तक कब पहुँच गयी किसी को पता भी नहीं चला| और फिर इन दोनों ने 7 जुलाई को शादी कर ली और शादी के पवित्र बंधन में बांध गए| आपको ये भी बता दे की मीरा शाहिद से 14 साल छोटी हैं लेकिन फिर भी शाहिद को इनसे कोई शिकायत नहीं है और ये प्यार से इनको शाडू” कहकर पुकारते हैं।

Written by Jatin Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

good-morning-quotes-in-hindi

Good Morning Quotes, Images, Messages, Wishes in Hindi

Sana Ganguly Wiki, Age, Boyfriend, Education and Biography