मयूर मोरे का जीवन परिचय
दोस्तों एक्टर बनना सबके बस की बात नहीं होती और चाहे कोई भी हो और कितनी भी मेहनत कर ले इस मुकाम तक पहुँचना सबके बस की बात नहीं है और एक बार जो इस मुकाम तक पहुँच गया फिर तो उसको कोई भी आगे बढ्ने से नहीं रोक सकता और आज हम आपको जिस एक्टर के बारे में बताने वाले हैं उनका नाम है मयूर मोरे जो की वैभव पांडे के नाम से प्रसिद्ध हैं और 2019 की वेब सिरीज़ में इनहोने वैभव का किरदार निभाया था और आज हम आपको इन्ही के जीवन परिचय के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं| तो आइये देखते हैं इनके जीवन परिचय के बारे मे विस्तार से|
मयूर मोरे का जीवन परिचय (Biography Of Mayur More)
अब हम आपको इनके जीवन परिचय के बारे मे बताने जा रहे हैं तो आपको बता दे की इनका जन्म 4 जनवरी को मुंबई में हुआ था और इनहोने यही अपनी पढ़ाई भी पूरी की है और इनहोने अपने स्कूल की पढ़ाई श्री सनातन धर्म विद्यालय से पूरी की है और फिर इनहोने अपना स्नातक अन्न लीला कॉलेज ऑफ एकोनोमिक से किया है इसके बाद इनहोने मास मीडिया का कोर्स भी किया लकीन कुछ परेशानी की वजह से उनको इसे बीच मे ही छोड़ना पड़ा| अब हम आपको इनके परिवार के बारे में बताएँगे तो आपको बता दे की इनके पिता का नाम है रमेश मोरे और इनकी माँ भी हैं जो की काफी शांत स्वभाव की हैं और इनका एक छोटा भाई भी है जो की देखने में काफी सुंदर है और इनकी एक बहन भी है जिसका नाम है भार्ती मोरे|
मयूर मोरे का करीयर (Mayur More Career)
अब हम आपको इनके कैरियर के बारे में बताने जा रहे हैं जो की काफी इम्प्रैसिव है इनहोने अपने कैरियर की शुरुआत 2014 में अपनी पहली फिल्म “फटाक” से की थी जो की उस समय की सबसे अच्छी फिल्म थी और फिर इसके बाद 2015 में इनहोने एक और बॉलीवुड फिल्म बनाई जिसका नाम था “अमरीका “जिसमे की इनका रोल एक डेलीवरी बॉय का था और फिर इसके बाद ये सोनी चैनल पर दिखाई देने लगे और उस टीवी शो का नाम है क्राइम पेट्रोल जिसके बारे में तो आ प सब जानते होंगे और बहुत से लोगों को तो ये काफी पसंद भी आता है|
मयूर मोरे की पसंद (Hobbies Of Mayur More)
अब हम आपको इनकी पसंद के बारे में बताने वाले हैं तो इनके बार एमें ये कहा जाता है की इनको घूमना फिरना और गाना गाना काफी पसंद है और इसके साथ ही इनको फोटोग्राफी का भी काफी शौख है| इनके पसंदीदा गायक हैं उस्ताद बिस्मिल्ला खान और इनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं सचिन तेंदुलकर जिसका मैच ये हमेशा से देखा करते हैं और इनके फेवरेट एक्टर हैं ओम पूरी ,इरफान खान,नवजूद्दीन सिद्दीकी और इनको नुसरत फटे आली खान का गाना काफी पसंद आता है|इनको काफी सारे डांस शो भी पसंद हैं जिसका नाम है तारक मेहता का उल्टा चश्मा मैन वीएस वाइल्ड ,डरटी जॉब्स विथ माइक रो| और अब हम आपको बताएँगे की इनको कौन कौन सी किताबें पसंद हैं तो बाटा दे की द थ्री मिस्टेक ऑफ म ई लाइफ जो की चेतन भगत द्वारा लिखी गयी थी और दूसरी है दीवाने गालिब जो की मिर्ज़ा गालिब द्वारा लिखी गयी थी और तीसरी है द नैक्सट दूर जो की मेग कबोट द्वारा लिखी गयी थी| इंका पसंदीदा खेल है क्रिकेट और ये हमेशा क्रिकेट देखते हैं| और इनका एक ही पसंदीदा रेस्टुरेंट है जिसका नाम है गरम मसाला रेस्टुरेंट जो की मुंबई मे है|
मयूर मोरे इंस्टाग्राम पर (Mayur More On Instagram)
अब हम आपको इनके इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे मे बताने वाले हैं जिसपर की बहुत सारे लोग इनको पसंद करते हैं और इनके कुल 71.6 हज़ार फाओल्लोवर भी हैं और 767 लोग इनको हमेशा फॉलो करते हैं और आपको बता दे की इनहोने अब तक कुल 290 पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली हैं जिसमे ये काफी खूबसूरत नज़र आ रहे हैं|इसमे कई सारी फोटोस ये अपनी गर्लफ्रेंड तृशा के साथ डाले हैं जो की बेहद खूबसूरत हैं|
मयूर मोरे कोटा फैकट्री (Mayur More On Kota factory)
वैसे देखा जाए तो इनहोने बहुत सारे रोल प्ले किए हैं लेकिन इन सभी रोल से ये इतने फेमस नहीं हो पाये थे लेकिन जब सन 2019 में इनहोने वैभव पांडे का रोल किया और इसमे इनके प्ले का नाम था कोटा फक्ट्री जो की एक वेब सिरीज़ के अंतर्गत था और ये सिरीज़ भी लोगों को काफी पसंद आई थी| इसमे इनहोने एक 16 साल के लड़के क रोल प्ले किया था जो की कोटा से इटार्सि आया था और उए दुनिया की पहली वेब सिरीज़ भी बनी थी| ये एक ड्रामा भी कहा जा सकता है और इसके डिरेक्टर थे राघव सब्बू|
मयूर मोरे क्राइम पेट्रोल में (Mayur More In Crime petrol)
इनके बारे में ये भी कहा जाता है की इनको क्राइम पेट्रोल के कुछ एपिसोड में भी देखा गया है और इनहोने इसमे भी काफी अच्छी एक्टिंग की है और अपने मासूम चेहरे से ये दर्शकों का मन तो मोह ही लेते हैं| इनहोने बहुत सारे एपिसोड तो नहीं किए हैं लेकिन जीतने भी किए हैं उसमें इनकी एक्टिंग बहुत दमदार है|
मयूर मोरे की मूवीस (Mayur More Movies)
अब हम आपको इनकी मूवीस के बारे में बताने जा रहे हैं जो की इनके द्वारा की गयी हैं तो इसमे सबसे पहला नाम आता है “फटाक “ का जो की सन 2014 में रिलीस हुई थी और उसके बाद “उमरिका “जो की 2015व में आई थी और फिर ऐसे ही एक के बाद एक मूवीस आती गईं जैसे की सेकंड बेस्ट ,अनरकली ऑफ आरह ,टिकली एंड लक्ष्मी बॉम्ब ,घच्ची ,खजूर पे अटके ,चिड़ी बाला ,कसाई ,लकी ,लिपस्टिक अंदर माई भूरका और ईदरा| इन सभी फिल्मों में इनहोने अलग अलग रोल किए हैं जिससे की दशकों का इनपर मन आ गया हो|
मयूर मोरे के बारे में कुछ खास तथ्य (Some Important Facts Of Mayur More)
- सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे की इनको घूमने फिरने का शौख है और गाना गाना भी इनको काफी अच्छा लगता है और इसके साथ इनको फोटो ग्राफी का भी शौख है|
- सन 2015 में मयूर और उनकी गर्लफ्रेंड तृशा ने एक रोल प्ले कलैया था जिसमे ये दोनों शाह जहां और मुमताज़ बने द और इस रोल को भी लोगों ने काफी पसंद किया था|
- इसके बाद मयूर ने एक रोल सचिन के बड़े भाई का किया था जिसका नाम है अजित तेंदुलकर जो की एक फिल्म मे किया था जिसका नाम है सचिन ए बिलियन ड्रीम जो की काफी लोगों की पसंद बनी थी|
- इसके बाद सन 2017 में इनहोने एक नेटफ्लिक्स फिल्म बनाई जिसका नाम था “टिकली एंड लक्ष्मी बॉम्ब “ जिसमे की इंका रोल एक ऑटो वाले का था और इसमे ये काफी मासूम नज़र आ रहे थे|
- इनके बारे में ये भी कहा जाता है की इनको जानवर बहुत ही अच्छे लगते हैं और इनको जानवरों से खेलना भौत ही अच्छा लगता है|
- इनहोने ऐसे कई सारे रोल पृथ्वी थ्रीयेटर में किए हैं जिनको लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था और इनहि रोल की वजह से ये काफी फेमस भी हुए थे| इसके अलावा उनको कहानी सुनाने का काफी शौख है और ये कहानी वो पिक्चर दिखा के सुनते हैं जिससे की लोगों का मन लगा रहे|