Make in India pe nibandh – Make in India essay
हमारे भारत के प्रधानमंत्री मरेन्द्र मोदी जी ने कई सारी योजनायें लौंच की है जिसमें से एक है मेक इन इंडिया और अज हम आपको इसी कार्यक्रम के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं| मेक इन इंडिया जी हाँ इसका आर्थ है ‘भारत में बनाओ’| हमारे प्रधानमंत्री जी ने ऐसी कई सारी स्कीम लौंच की है जिससे देश के युवाओं को एक नयी दिशा मिल गयी है और वो हर क्षेत्र में काम कर रहे हैं और कामयाबी की राह पर जा रहे हैं| मेक इन इंडिया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है हमारे भारत में नई टेक्नोलॉजी के विकास करना और अपने भारत के बनाये हुए उत्पादों को बढ़ावा देना| मेक इन इंडिया के आने से ज़्यादातर लोग अपने देश के बनाये हुए सामान का इस्तेमाल कर रहे हैं और विदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल कम कर रहे हैं और हमारे भारत में नये उत्पादों को बनाने का प्रोत्साहान भी मिल रहा है|
इसका एक मुख्या उद्देश्य ये भी है की हमारे भारत में विदेशी कम्पनियाँ भी अपना प्रोडक्ट बनाने के लिए निवेश करें जिससे की हमारा फायदा हो और इसके आने से हमारे देश में रोज़गार के नये अवसर भी सामने आ गये हैं जिससे की हमारे देश की किस आरी समस्या जैसे की गरीबी, बेरोजगारी, असाक्षरता, स्वास्थ्य सेवा आदि और इसकी वजह से हमारे देशः के विकास में भी सुधार आया है और हमारे देश का हर आदमी आत्मनिर्भर बना है क्योंकि उसको काम मिला है और बहुत सरे लोगों को आय का साधन मिल सके जिससे की वे अपने घर को अच्छे से चला सके और अपने बच्चों को अच्छी एजुकेशन दे सकें। और जब हमारे देश का बच्चा पढ़ेगा तभी तो हमारे देश का भविष्य आगे बढेगा|
मेक इन इंडिया की शुरुआत – Make in India ki shuruaat
अब हम आपको बताएँगे की आखिर इस योजना की शुरुआत कब हुई थी तो आपको बता दे की मेक इन इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत 25 सितंबर 2014 को हमारे भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा नई दिल्ली में हुई थी और इसकी शुरुआत इन्होनें विज्ञान भवन से की थी और इसका मुख्या उद्देश्य ये था की हमारी रोज़ की जरूरत की चीजें हम अपने देश में ही बनाये जिससे हमें काम भी मिलेगा और हमारी अर्निंग भी होगी और जब हम पैसा कमाएंगे तब हमारा देश विकास करेगा और हम आगे बढ़ेंगे| और जब हमारे ही देश में रोज़गार मिलेगा तो हमें विदेशों में जाने की क्या जरूरत है और इसके साथ ही हमारे भारत का विकास भी तेज़ी से हो सकेगा| और इसी वजह से भारत सरकार ने इस मेक इन इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मेक इन इंडिया के फायदे – Advantages of make in India
जैसा की आप सभी ने देखा की मेक इन इंडिया के आने से हमारे भारत में काफी लोगों को रोज़गार मिले हैं और कई सारे लोगों का घर भी इसी से चल रहा है और आइये अब हम जानते हैं इअके फायदे के बारे में तो आपको बता दे की इससे सबसे पहला फायदा जो हुआ है वो है हमारे देश के युवाओं को रोजगार मिलना और जब युवाओं के पास रोज़गार होगा तब हमारा देश प्रगति करेगा और आगे बढेगा| और जब हमारे पास पैसा ही नहीं होगा तो हमारे देश का विकास व्ही पर रुक जायेगा| और जब हमारे देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी तब हमारे देश भारत की गिनती देश के अन्य विकसित देशों की सूची में शामिल हो जायेगा और इसके दुसरे फायदे की बात करें तो अगर सामान हमारे देश में बनेगा तो ये हमारे लिए महंगा भी नहीं पड़ेगा और इसपर खर्च भी कम आएगा| जिससे हमारी दोनों तरफ से बचत होगी| इसके साथ ही जब चीजें हमारे देश में बनेंगी तब इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोज़गार मिलेगा और हमारे देश में गरीबी कम होगी और सभी के पास रोज़गार होगा| और जब से भारत में मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत निवेश होने लगा है उसमें ऑटोमोबाइल, रसायन, आईटी, पर्यटन, रेलवे, वस्त्र, में भारी वृद्धि देखने को मिली है|
मेड इन इंडिया का मुख्य उद्देश्य
जब से हमारे देश में ये स्कीम लौंच हुई है तब से तो हमारे देश की तक़दीर ही बदल गयी है और हमारा देश एक बड़ा वैश्विक व्यापारिक केंद्र बन गया है और इसी वजह से इसके पास विदेशी एवं स्थानीय कंपनियों के भी अवसर आने लगे हैं और हमारे देश के हर तुवा के पास आज रोज़गार है और वो अच्छे से अपना जीवन यापन कर रहा है| सोशल मीडिया की अगर हम बात करें तो इसपर भी इसका असर देखने को मिल रहा है और फेसबुक पर मेक इन इंडिया पेज़ को 1,20,00 लाईक्स मिलें हैं और कुछ महीनों के अंदर 1,30,000 से ज्यादा फालोअर्स इसके ट्वीटर पर हो चुके हैं। अब बात करें इसके क्षेत्र की तो इसमें कई सरे क्षेत्र शामिल हैं जैसे की आई आईटी, रक्षा, ऑटोमोबाइल्स, अंतरिक्ष, थर्मल ऊर्जा, सड़क निर्माण, केमिकल, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, रेलवे, ऑयल एंड गैस, और भी बहुत कुछ और इन क्षेत्रों में आज बहुत सरे लोग काम कर रहे हैं और सभी के पास आज नौकरी है और जब सभी के पास कम होगा तब हमारा देश तेज़ी से आगे बढेगा और तरक्की करेगा|
मेक इन इंडिया से नुकसान
अब हम बात करेंगे इससे होने वाले नुकशान के बारे में तो हम ये कह सकते हैं की मेक इन इंडिया केंद्र हमारे मोदी सरकार द्वारा चलाई गई एक बहुत ही अच्छी योजना है। और इससे बहुत से लोगों को रोज़गार मिला है और अगर ये योजना वाकई में सफल हो गयी तो हमारे भारत की गिनती बड़े बड़े विकसित देशों की सूची में होने लगेगी और इससे हमारा आर्थिक ढांचा भी मजबूत होगा और हमें किसी के ऊपर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी| वैसे तो इसका हमारे देश पर कोई नुकशान नहीं हुआ हाउ लेकिन इससे बड़े बड़े देशों का आर्थिक नुकशान हुआ है और उनकी आय का श्रोत कम हुआ है और जब सामान हमारे यहाँ बनेगा तो फायदा भी तो हमारा ही होगा न की किसी और का| और अभी इसको और आगे बढाया जा रहा है जिससे ये योजना काफी आगे बढ़ सके और वर्ष 2022 तक 100 मिलियन अतिरिक्त रोजगार के अवसर पैदा करे जिससे हमारा देश और भी आगे जा सके और विकास कर सके|