(Kapil Sharma Biography in Hindi): देखिये एक हास्य कॉमेडी के कलाकार कपिल शर्मा की जीवनी
Kapil Sharma Biography in Hindi: आज के समय में भारत में कपिल शर्मा को कौन नहीं जानता, कपिल शर्मा भारतीय कॉमेडियन, अभिनेता, टीवी एंकर और गायक हैं। कपिल शर्मा भारत के टेलीविजन चैनल सोनी पे आपने द कपिल शर्मा शो चलाते हैं।द कपिल शर्मा शो के सेट पर कई बॉलीवुड बड़े बड़े अभिनेता आपने मूवी का प्रमोशन के लिए आते रहते हैं । इस शो में कपिल अपने तरह तरह के चुटकुले से लोगों को हसाते है। वह गाना भी गाते है, एक गाने के शो में उन्होंने गाना भी गया है इसके साथ ही वह फिल्मों में भी काम करते है। कपिल शर्मा एक टेलीविजन प्रस्तुत करने वाले के साथ ही निर्माता भी है। कपिल फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी लिस्ट में टॉप 100 में जगह बना चुके हैं। कपिल शर्मा को कई अवार्ड मिले हैं जिसमे कही सारे एक्टिंग के लिए मिले हैं और कई उनके मनोरंजन के लिए भी मिले हैं।उन्हें एंटरटेनमेंट कैटेगरी में सीएनएन आईबीएन इंडियन आफ द ईयर 2013 भी घोषित किया जा चुका है। कपिल शर्मा एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जिसके चलते उनका जीवन का सफर बड़ा ही इंस्पिरेशनल रहा हैं। कपिल शर्मा ने आपने कड़ी मेहनत से एक खुद के दम पर सबकुछ कमाया हैं | कपिल शर्मा का जन्म अमृतसर , पंजाब, भारत में हुआ था। इनके पिता पुलिस डिपार्टमेंट में हेड कांस्टेबल थे और माँ जनक रानी एक गृहणी है।कपिल ने एक स्थानीय पीसीओ से काम करना शुरू किया। इन्होंने अपनी पढाई हिन्दू कॉलेज ,अमृतसर से की है। कपिल शर्मा के परिवार में माता पिता है। उनके पिता का नाम जीतेंद्र कुमार पुंज है, वह पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर काम करते थे। उनकी माता जी एक घरेलू महिला है और उनका नाम जानकी रानी है। कपिल शर्मा की एक बहन भी है जिनका नाम पूजा शर्मा है।कपिल के दो भाई भी हैं, जिन्होंने पिता के नक्शे–कदम पर चलते हुए ही पुलिस में नौकरी कर ली। बीस वर्ष की उम्र में कपिल ने थिएटर कलाकार के रूप में अपने अभिनय की शुरुआत की।वर्ष 2004 में, कैंसर के कारण उनके पिता का निधन हो गया। उनके पास किसी भी अभिनय पाठ्यक्रम में शामिल होने के लिए रुपए नहीं थे, बल्कि उनकी प्रतिभा के कारण कई संस्थानों ने अभिनय पाठ्यक्रम में उनका निःशुल्क दाखिला करवाया था। शुरुवाती दिनों में उन्हें शुरूआत में हास्य कार्यक्रम “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” के ऑडिशन दौर में बाहर निकाल दिया गया था, लेकिन उन्हें वापस लौटने का मौका मिला, और जिसके चलते उन्होंने उस प्रतियोगिता को जीत लिया।
कपिल शर्मा ने पंजाब के अमृतसर में खालसा कॉलेज से अपनी पढाई की है।इसके साथ ही जालंधर के अपीजय कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट में भी पढ़े। श्री राम आश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल से जोकि अमृतसर में है उन्होंने अपनी स्कुल की पढाई पूरी की। 2012 की फ़ोर्ब्स सूची जो भारतीय हस्तियों के लिए बनी थी उसमे कपिल शर्मा 100 की सूची में शामिल थे, उसमे उनका स्थान 96 वां था। फिर 2015 की सूची में 27वां स्थान मिला। 2014 में कपिल शर्मा लोक सभा के चुनाव में ब्रांड एम्बेसडर के रूप मे दिल्ली चुनाव आयोग द्वारा चुना गया था। 2015 में उन्होंने निर्माता करण जौहर के साथ 60 वें फ़िल्म फेयर को होस्ट किया था, वह चौथे सीजन के सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के प्रस्तुतकर्ता भी थे, ये लीग 2014 में हुई थी। इसके साथ ही वह कौन बनेगा करोड़ पति के शो में जब उसके सीजन 8 की शुरुआत हुई थी, तब मेहमान के तौर पर थोड़े से समय के लिए गए थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि कपिल बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स से ज्यादा कमाई करते हैं। कपिल अपने शो के लिए 60 से 80 लाख रुपए लेते हैं।अगर कपिल की एक महीने की इनकम का हिसाब लगाएं तो वह 5 करोड़ रुपए बनती है। जो किसी भी युवा स्टार से बहुत ज्यादा है।
May you also like Bollywood Celebrities with Tattoos