in

इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे | How to Delete Instagram Account

how to delete Instagram account

Instagram account kaise delete kare

दोस्तों आज के समय में इंस्टाग्राम को कोण नहीं जनता।सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर इंस्टाग्राम यह सबसे लोकप्रिय कहलाता हैं। आये दिन लोग यह पर फोटोज अपलोड करते हैं। पर काफी रिसर्च के में देखा गया हैं की लोग सोशल मीडिया के अधीन होते जा रहे हैं। कई लोक तो हमने ऐसे भी देखे है की, डेली स्टेटस एंड खुद की अपडेट देते रहते हैं। पर काफी समय हमें नहीं पता होता हैं की हम खुदकी प्राइवेसी को खोल रहे हैं। और कई बार ऐसा भी पाया गया हैं की , लोग घंटो घंटो सोशल मीडिया पर पड़े रहते हैं और जिससे आपके पर्सनल लाइफ को प्रॉब्लम होता है।

पर दोस्तों इस सभी के चलते कई बार आपको ऐसा भी लगता हैं की सोशल मीडिया को छोड़ना चाहते है। पर कई बार समज में नहीं आता हैं की इससे बहार कैसे निकले। पर दोस्तों आज हम आपको इंस्टाग्राम को आप कैसे डिलीट कर सकते हैं और अगर आपको आपका आकउंट कुछ समय के लिए बंद भी रखना हो तो आपके लिए इंस्टाग्राम ने यह भी सुविधा दे दी हैं।

Instagram Account डिलीट स्टेप्स

स्टेप्स 1 : सबसे पहले दोस्तों आपको आपके मोबाइल में के “Browser” में जेक आपको इंस्टाग्राम लोग इन करना होगा।

 

स्टेप्स 2 : लोग इन होने के बाद आपको “browser” में टाइप करना हैं “help.instagram.com” उसके बाद आपको “Right side” में 3 लाइन दिखाई पड़ेगी उसपर क्लिक करे।

 

स्टेप्स 3 : उसके बाद आपको निचे “Manage Your Account” पर क्लिक करे और उसके बाद।

स्टेप्स 4 : उसके बाद आपके के सामने “Delete Your Account ” ऐसा पर्याप्त देखेगा उसे क्लिक करे

स्टेप्स 5 : उसके बाद “To request the permanent deletion of your account” यह पर्याप्त देखेगा उस पर क्लिक करे और इसके बाद आप निचे “Delete Your Account” उसपर क्लिक करे

स्टेप्स 6 : उसके बाद आपको “Why do you want to delete “USERNAME”” ऐसा आएगा उस पर क्लिक करके आप डिलीट करने का रीजन सेलेक्ट करे।

स्टेप्स 7 : उसके बाद जैसे ही आप डिलीट का रीजन सेलेक्ट करते हैं उसके बाद निचे पासवर्ड को क्लिक करके पासवर्ड डाले और निचे “Delete USERNAME” इस पर क्लिक करे और उसके निचे दिए गए डेट पर आपका अक्कोउट बंद हो जायेगा।

Written by Jatin Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे | Facebook account band kaise karen

10-Richest-Person-in-the-India

भारत के टॉप 10 आमिर आदमी | Top 10 Richest Person in the India