in

India’s Biggest Freedom Fighter “Shaheed Bhagat Singh”

Our great India. We Salute Our All Freedom Fighters

Our tribute to the bigget legend and the freedom Fighter “Shaheed Bhagat Singh

Bhagat Singh’s Family and Born Location

भगत सिंह का जन्म  28 सितंबर 1907 को लायलपुर ज़िले के बंगा में हुआ था, जो आज के समय मैं पाकिस्तान में है। उनका पैतृक गांव खट्कड़ कलाँ है जो पंजाब, भारत में है। उनके पिता-पिता का नाम किशन सिंह और विद्यावती था।

About Bhagat Singh’s Story

  • अपने चाचा अजित सिंह और पिता किशन सिंह के साये मे बड़े हो रहे भगत सिंह बचपन से अंग्रेज़ो की ज्यादती और बर्बरता के किस्से सुनते आ रहे थे। उनके पिता किशन सिंह और चाचा अजित सिंह ग़दर पार्टी के सदस्य थे। ग़दर पार्टी की स्थापना ब्रिटिश शासन को भारत से निकालने के लिए अमेरिका में हुई थी। भगत सिंह की पढ़ाई ” दयानंद एंग्लो वैदिक हाई स्कूल ” में हुई। भगत सिंह लाहौर के नेशनल कॉलेज से बी.ए कर रहे थे तभी उनके देश प्रेम और मातृभूमि के प्रति कर्तव्य ने उनसे पढ़ाई छुड़वा कर देश की आज़ादी के पथ पर ला खड़ा किया। लाहौर षड़यंत्र मामले में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को फाँसी की सज़ा सुनाई गई व बटुकेश्वर दत्त को आजीवन कारावास दिया गया। लाहौर षड़यंत्र मामले में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को फाँसी की सज़ा सुनाई गई व बटुकेश्वर दत्त को आजीवन कारावास दिया गया। एक सामान्य नवयुवक के सपनो से अलग भगत सिंह का बस एक ही सपना था – “आज़ादी”। और ऐसा लग रहा था कि भगत सिंह अपने देश अपनी मातृभूमि को अंग्रेज़ो से आजाद कराने के लिए ही साँसे ले रहे थे। परिवार के माहौल का युवा भगत सिंह के मष्तिष्क पर बड़ा असर हुआ और बचपन से ही उनकी नसों में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भर गयी।
  • भगत सिंह का परिवार राजनितिक रूप से अच्छा था। अर्जुन सिंह जो भगत सिंह के दादा थे, उनका प्रभाव भगत सिंह पर बहोत प्रभाव पड़ा। भगत सिंह के पिता और चाचा करतार सिंह और हर दयाल सिंह द्वारा चलाई जा रही ग़दर पार्टी के भी सदस्य थे। अरजित सिंह पर बहोत सारे क़ानूनी मुक़दमे होने के कारण उन्हें निर्वासित किया गया जबकि स्वरण सिंह की 1910 में लाहौर में ही जेल से रिहा होने बाद मृत्यु हो गयी। वे कहते है की, “मेरा जीवन किसी श्रेष्ट अभियान को पूरा करने के लिए हुआ है, और यह अभियान देश को आज़ादी दिलाना ही है। और इस समय कोई भी व्यक्ति कोई भी प्रलोभन मुझे मेरे लक्ष्य प्राप्ति से नहीं रोक सकता।”

 Other Source (Bhaghat Singh):

  • Get More Than Million of search on Google

Check Twitter India Bhagat Singh #Hashtag #bhagatsingh

Source(Twitter): https://twitter.com/hashtag/bhagatsingh

Written by Jatin Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bollywood’s Top 5 Actors

The Brave Chhatrapati Shivaji Maharaj