in

जल के महत्व पर निबंध हिन्दी मे | Importance Of Water

water conservation

Pani ka mahatva – Importance Of Water

अक्सर ऐसे मौके आते हैं जहाँ पर हमे किसी विषय पर निबंध प्रस्तुत करना पड़ता है या फिर लिखना पड़ता है” ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट के जरिये हम आपके लिए आज जल के महत्व पर हिंदी में निबंध लेकर आये है जो के काफी विस्तृत तरीके से लिखा गया है और इसे हमने आपके लिए 1000 शब्दों में तैयार किया है” तो चलिए हम अपना यह निबंध शुरू करते है”

जल का हम सभी के जीवन में काफी अधिक महत्व होता है और बिना जल के जीवन की कल्पना भी हमारे लिए सम्भव नही है” यही कारण है के मानव जीवन पृथ्वी पर ही सम्भव है और पृथ्वी को पानी की मौजूदगी के चलते ही अनोखा गृह कहा जाता है” पृथ्वी पर पानी की मौजूदगी मनुष्य के विकास में काफी मददगार है और सिर्फ मनुष्य ही क्यों जल पेड़-पौधों से लेकर पशुओं तक के लिए सबसे अहम जरूरत है”

पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीवन जल का प्रयोग करते हैं और जिस दिन जल की अपूर्ति होगी उस दिन ही पृथ्वी से जीवन विलुप्त होने वाला है” पर यह सच में अब एक चिंताजनक विषय बनता जा रहा है जिस तरह से हम जल को व्यवसायिक गतिविधियों में इस्तेमाल कर रहे है” वैसे तो पृथ्वी पर जल काफी अधिक मात्र में मौजूद है जो के तकरीबन 78 प्रतिशत है पर यह खारा जल है जिसका इस्तेमाल पीने के लिए नही किया जा सकता है” और इसके बाद जो हमारे उपयोग के लिए जो बचता है वह केवल 2.7 प्रतिशत है”

मनुष्य जीवन मे जल का महत्व ( Importance Of Water In Human Life )

जल का महत्व एक मनुष्य के लिए बेहद अधिक होता है क्योंकि बिन भोजन भले ही मनुष्य 7 दिनों तक जीवित रह सकता है पर जल की आपूर्ति में मनुष्य केवल 3 दिनों तक ही जीवित रह सकता है”

मनुष्य को प्रतिदिन कम से कम भी 2 से 3 लीटर की जरूरत पडती है और प्यास लगे पर जब भी मनुष्य को पानी नही मिलता तो ऐसी स्थिति में उसे बेचैनी का अनुभव होने लगता है”

क्योंकि जल तेजी से पृथ्वी से विलुप्त हो रहा है ऐसे में हम सभी को इसे बेहद गम्भीरता से लेना चाहिए और व्य्व्सायिक्ल गतिविधियों पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए जिससे जल प्रदुषण को रोका जा सके और जल का संरक्ष्ण हो सके”

प्रशाशन को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए के कल कारखानों से निकलने वाले रासायनिक कचरे को साफ़ पानी के स्त्रोत्रों में न मिलाया जाये जो के आमूमन नदियाँ और झील होते है”

स्वस्थ रहने के लिए जल का महत्व Importance Of Water To Stay Healthy

विज्ञान के अनुसार मनुष्य के शरीर का 65 से 80 प्रतिशत हिस्से में जल होता है और ऐसे में उस जल की पूर्ती के लिए हम सभी को शुद्ध और साफ़ जल की आवश्यकता होती है” और अगर हम इस जल की पूर्ती के लिए दूषित जल का सेवन करते हैं तो कई बीमारियाँ हमे झेलनी पड़ सकती है” पीलिया, गैस, संक्रामक रोग, चेचक, पेचिश, दस्त जैसी कुछ बीमारियां होने का खतरा अस्वच्छ जल के साथ हो सकता है और इसीलिए हमे जल संरक्ष्ण की सख्त जरूरत है हम खुद के लिए और अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी जल रख सके”

इसके साथ ही अगर जल दूषित है या उसमे किसी भी तरह की अशुद्धता है तो ऐसी स्थिति में आप उसे ब्लीचिंग पाउडर या फिटकरी के जरिये काफी हद तक सही कर सकते है” और पानी को उबालना भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है”

पेड़पौधों के लिए जल का महत्व Importance Of Water For Plants

जिस तरह हम मनुष्यों को पेड़ पौधों की आवश्यकता होती है उसी तरह पेड़ पौधों की भी कई जरूरतें पानी से ही पूरी होती है” अपनी जड़ों के जरिये पेड़ पौधे जमीन से पानी लेते है और इसके बाद उन्हें अपनी सभी डालियों और शाखाओं तक पहुंचाते है जिससे वो विकसित होते हैं और हरे भरे रहते हैं” और पानी की अपूर्ति होने पर पौधे सूखने और मुरझाने लगते है”

अपने खानपान में हम जितनी भी तरह की सब्जियों और फलों का सेवन करते हैं सभी हमे पेड़ पौधों से ही प्राप्त होती है और ऐसे में हमारा कर्तव्य है के हम जल का संरक्ष्ण करें जिससे उनकी जल की जरूरत भी पूरी होती रहे”

चावल और मक्के जैसे कुछ अनाज वाले पौधे ऐसे भी होते है जिन्हें जीवित रहने के लिए काफी अधिक मात्रा में जल की आवश्यकता होती है” और ऐसे अनाज पाने के लिए हमे जल को संरक्षित करके इस्तेमाल करने की जरूरत है”

पशु पक्षी और अन्य जीवो के लिए जल का महत्व Importance Of Water For Animals And Birds

मनुष्यों और पेड़ पौधों के साथ साथ किसी और का अगर पृथ्वी पर अधिकार है तो वो पशु पक्षियों का है” और इसी के साथ पृथ्वी पर मिलने वाली मूलभूत चीज़ों जैसे पानी पर भी उनका अधिकार है” ऐसा इसलिए क्योंकि कोई भी जीवन जल के बिना जीवित नही रह सकता”

हालाँकि कुछ ऐसे दुर्लभ जीव है जो जल का ना के बराबर इस्तेमाल करते हैं” ऐसे ही कुछ पशुओं में एक है ऊंट जिसे अक्सर गर्म जगहों पर देखा जाता है” वैसे तो ऊंट कई दिनों तक बिन पानी के जीवित रह सकता है पर कुछ अधिक दिन बीते पर उसकी भी मृत्यु निश्चित है”

जल संरक्षण के उपाय How To Conserve Water?

पृथ्वी की मूलभूत जरूरतों और सबसे कीमती संसाधनों में एक है शुद्ध, साफ़ और पेय जल जिसका संरक्ष्ण हर किसी को करना चाहिए” और जल के संरक्ष्ण के लिए हम निम् दिए तरीकों को अपना सकते है :

पुरानी और लीक कर रही पानी की टंकियों को हम सभी को ठीक करना चाहिए जिससे पानी व्यर्त न हो” और इसके साथ ही अन्य दैनिक गतिविधियों के वक्त भी हमे पानी का आवश्यकतानुसार प्रयोग करना चाहिए”

इसके साथ ही बारिश के पानी का भी संरक्ष्ण का इंतजाम हम सभी को करना चाहिए जिससे के वः शुद्ध जल व्यर्थ न जाए और बाद में हम उसका इस्तेमाल कर सके”

जल के महत्व पर 10 पंक्तियां 10 Lines On Importance Of Water इन Importance Of Water In Hindi

रसायन विज्ञान के अनुसार जल का सूत्र H2o होता है। जिसका मतलब जल में हाइड्रोजन के दो अणु और ऑक्सीजन का एक अणु पाया जाता है”

हमारी पृथ्वी का 71 प्रतिशत क्षेत्र जल से भरा है पर इसमें पीने योग्य केवल 3% जल ही है।

बिजली उत्पादन में भी जल का प्रयोग किया जाता है जो के हमारे लिए काफी जरूरी है”

दो प्रकार के जल मुख्यत पृथ्वी पर पाए जाते है जिनमे मीठा जल और खारा जल शामिल है।

पृथ्वी पर जल के बिना पेड़ पौधों, मनुष्यों और पशु पक्षियों का कोई भी अस्तित्व नही है”

पेड़ पौधों और फसलों के लिए जल अतिमहत्वपूर्ण है”

एक स्वस्थ्य व्यक्ति की प्रतिदिन की जरूरत कम से कम भी 2 लीटर जल की होती है”

बारिश से आने वाले जल का भीकाफी अधिक महत्व क्योंकि इससे सभी पेड़ पौधों को एक बार नया जीवन मिलता है”

Written by Jatin Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

History of Secular Jail

काला पानी – सेल्यूलर जेल का इतिहास | Black Water – History of Secular Jail

वर्षा जल संचयन के तरीके और फायदे | Benefits Of Rainwater Harvesting