भारत कि सबसे हॉट और बोल्ड एक्टरेस
सनी लिओन
सनी लिओन जन्म सार्निया, ओंटेरियो, कनाडा में एक सिख पंजाबी परिवार में हुआ। सनी लिओन का नाम सुनते ही आपके दिमाग में क्या आता है ये हमें बताने की जरूरत नहीं है। सनी लेओन का नाम सुनते हि उनके कई रूप स्पस्ट होते हैं।करनजीत कौर वोहरा उर्फ सनी लियोन, यह असली नाम है, इंडो-कनाडियन, अमेरिकन अभिनेत्री, व्यवसायी और पूर्व पॉर्न फिल्मों की अभिनेत्री हैं। इस एक्टरेस अदा के हर कोई दिवाना हें। सनी के सोसल मीडिया पर हर कोई फॅन हैं और उनका नाम चर्चित हैं। उन्हें हिन्दी फिल्मों में आने से पहले कई तरह के संगठनों का विरोध भी झेलना पड़ा क्योंकि जो उनका बैकग्राउंड रहा है, वह तो जगजाहिर है और भारत जैसे देश में लोगों की भावनाएं जल्द ही आहत हो जाती हैा। सनी लेओन को भट्ट कैंप के साथ हिन्दी फिल्मों में ब्रेक मिला। उन्हें पहली बार जब बिग बॉस के घर में महेश भट्ट ने देखा तो तभी उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने का ऑफर दे दिया।
दीपिका पदुकोण
आज के जमाने में सबसे पहले हॉट एक्टरेस के लिस्ट में दीपिका पदुकोण का नाम हर किसीके जुबान पे हैं। वैसे तो दीपिका पदुकोण अपने कई अंदाज में बॉलिवूड के जगत में अपना नाम कमायें हैं, जिसमे दीपिका पदुकोण ने अपने कॅरिअर कि सुरुवात एक मॉडेल के रूप कि हैं । दीपिका ने अपनी मेहनत और लगन से बॉलीवुड में अपनीपहचान बनाई है और वे भारतीय सेलिब्रिटीज में सबसे चर्चित और आर्कषक सेलिब्रिटी हैं।दीपिका पदुकोण अपने किशोरावस्था में राष्ट्रीय स्तर पे एक बैंडमिंटन खिलाड़ी रहीं हैं, परंतु बाद में बॉलिवूड में अपना नाम कमाया। उन्हें आलोचकों के साथ साथ जनता का भी खूब प्यार मिला है और इसी के बदौलत उनका नाम आज की शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार है। आज उनके प्रशंसकों की संख्या लाखों करोड़ों में है।
दिशा पटानी
दिशा पटानी यह एक्टरेस का नाम सुनते हि इनका बिकनी फोटो शूट का तो हर कोई दिवाना हैं । सोशल मीडिया पर बिकिनी फोटो शूट का हार कोई ददिवाना हैं ।उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म लोफर (2015) से की, जो वरुण तेज के साथ थी।इन दिनों कई नए चेहरे सिल्वर स्क्रीन पर अपने जलवे बिखेर रहे हैं। इन्हीं चेहरों में एक चेहरा है दिशा पटानी का हें । हिंदी सिनेमा में दिशा को पहचान फिल्म एमएस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी से मिली, इसके बाद वह फिल्म बाघी 2 में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट नजर आयीं। दिशा ने अपना करियर एक मॉडल के तौर पर शुरू किया. इन्होंने साल 2013 के पोंड’स फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया, जहाँ इन्हें पहले रनर अप का ख़िताब हासिल हुआ. इसके बाद दिशा की पहचान बढती गयी. दिशा ने कैडबरी डेयरी मिल्क का भी प्रचार किया है.
नोरा फतेही
नोरा फतेही के अंदाज का तो हर कोई दिवाना हैं।नोरा फतेही के डांस के विडिओ जमकर धमाल मचाते हैं। नूरा फतेही का जन्म कनाडा में हुआ था। वह हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी सक्रीय हैं। नूरा फतेही ने अपने करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म रोर- टाइगर्स ऑफ़ द सुंदरबन्स से की थी। उसके बाद वह तेलुगु फिल्म टेम्पर में नजर आई। इसके बाद वह तेलुगु फिल्म किक 2 और बाहुबली में भी नजर आ चुकी हैं। जब नोरा फतेही का डांस वीडियो को डांस विद टैलेंट इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया था, 6 दिनमे लाखो लोको ने ऊस डान्स को देखणे नें दिलचस्पी दिखाई । नोरा फतेही ने अपने कई अंदाज मी सोसल मीडिया पर अपना नाम बाखूप कमाया हैं । अपनी बैली डांस (Belly Dance) के लिए मशहूर नोरा फतेही ने इस वीडियो में शानदार डांस स्टेप्स कर फैन्स का दिल जीत लिया है ।
कृति सैनन
बॉलीवुड में एक के बाद एक सफल फिल्म देने वाली अभिनेत्री कृति सैनन हैं । कृति सैनन का सोसल मीडिया पर हार कोई दिवाना हैं, और उनके अदावों ने सोसल मीडिया पर धूम मचाई हैं । कृति सैनन के हमने सोशल मीडिया पर कई रूप देखे हैं । बॉलीवुड फिल्मो की बात की जाये तो Heropanti कृति की पहली बॉलीवुड मूवी है I इस फिल्म में Tiger Shroff जो की जैकी श्रॉफ के बेटे है ने साथ में काम किया है I इस मूवी के डायरेक्टर सब्बीर खान है I
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा का हार कोई दिवाना हैं । सोशल मीडिया पर इनके नाम कि खूप सारी चर्चिया राहती हैं । और यह एक्टरेस सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाली और सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से एक हैं। सोशल मीडिया पर प्रियांका के कई फोटो शूट हैं जिसमे बिकनी फोटो शूट से लेकरं एक परफेक्ट भारतीय नारी तक। मिस इंडिया वर्ल्ड जीतने के बाद प्रियंका चोपड़ा को पहली बार अब्बास मस्तान की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म हमराज के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन किसी वजह से वह इस फिल्म का हिस्सा ना बन सकी। उसके बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम प्रियंका ने तमिल फिल्म थमिजहन से रखा , इस फिल्म में प्रियंका के अपोजिट विजय नजर आये थे। फिल्म में प्रियंका का किरदार काफी लिमिटेड था। प्रियांका ने अपने बॉलिवूड कॅरिअर में कई अवॉर्ड भी जिते हैं। प्रियांका चोपड़ा के कई अंदाजों में सोशल मीडिया पर धूम मलाई हैं ।
कैटरीना कैफ
कटरीना कैफ अपने बोल्ड लुक को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। कैटरीना कैफ सोसल मीडिया पर अपने कई अदावों से चर्चा में रहती हैं और इनके सबसे ज्यादा फोल्लोवर्स हमें दिखाई देंगे । कैटरीना कैफ ब्रिटिश-भारतीय मूल की अभिनेत्री और मॉडल हैं।वे बॉलीवुड फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिये जानी जाती हैं, और उन्हें भारत के तमाम आकर्षक सेलिब्रिटीज में से एक माना जाता है।कैटरीना ने उनके करिअर सुरुवात 14 साल के अल्पआयु मी कि हैं एक मॉडेल के रूप में । मॉडलिंग के ही दौरान उन्हें फिल्म बूम (2003) में कास्ट किया गया। इस बीच उन्हें कई ब्रांड्स भी एंडोर्स करने को मिले। फिल्म ‘बूम’ के ना चल पाने के बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘मल्लीस्वरी’ मे काम किया। हमने कैटरीना कैफ को रूप से देखा होगा जिसमें खास कर स्पोर्ट्स लॉन्जरे की तस्वीरें जिसमे कैटरीना कैफ का हॉट धारण किया गया रूप वायरल हुआ, जिसमें कटरीना का हॉट लुक नजर आ रहा था। कटरीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इसके जरिए अपनी लाइफ से फैंस को अपडेट करती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 24.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
8) उर्वशी रौतेला –
हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री की बेहद बोल्ड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार उर्वशी रौतेला का तो नाम लेते ही दिमाग में हॉट फोटोज आ जाते हैं. उर्वशी ने शुरुआत से ही अपनी खास पहचान बनाई है. वो आए दिन अपने हॉट फोटोज और वीडियोस शेयर कर तहलका मचा देती हैं। उर्वशी रौतेला अपने बिकनी अंदाज में सोशल मीडिया पर कूच खास चर्चा में रहती हैं । उर्वशी रौतेला को हमणे कई बिकनी रूप मी देखा हें , जिसमें उर्वशी रौतेला ने अलग अलग बिकनी में फोटो शूट किया हैं । उर्वशी ने अपनी सभी फिल्मों में अपने बोल्ड और हॉट सीन्स किए हैं जिसके कारण उनकी काफी ज्यादा चर्चा हुई थी। उर्वशी रौतेला अपनी बोल्ड अंदाज में अक्सर फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कारती हैं।