इस दुनिया मे हर किसी का कोई अपना तो जरूर होता है और हमारा लगाव भी इनके प्रति कुछ और ही होता है और जो अपना होता है उसका तो हम हमेशा अच्छा ही सोचेंगे जी हाँ दोस्तों अगर आप भी किसी अपने की सुबह को अपने सुविचारों से बेहतरीन बनाना चाहते हैं तो आज की ये पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती हैं| दोस्तों आप सभी अपने दोस्तों को रोज़ सुबह सुबह सुविचार तो भेजते ही होंगे ताकि उनकी सुबह अच्छी बन सके तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे साधन लेकर आए हैं जिसके द्वारा आप अपने दोस्तों की सुबह और भी हसीन बना सकते हैं| इसमें आपको “Good Morning Quotes in Hindi, Good Morning Images in Hindi, Good Morning Message in Hindi, Good Morning Hindi status, Good Morning Messages Wishes in Hindi “ मिलेंगे और आप इसको बड़े ही आसानी से अपने दोस्तों और रिशतेदारों तक भेज सकते हैं| और अगर आप इसको किसी को शयर करना चाहते हैं तो वो बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं|
दोस्तों हर नयी सुबह एक नया एहसास होता है और हम हमेशा ही इसको अच्छा बनाना चाहते हैं और हर किसी का इसको अच्छा बनाने का अपना अपना तरीका होता है और फिर वो तरीका चाहे कोई भी हो आजकल का ज़माना भी सोशल मीडिया का है और आजकल के जमाने मे लोग एक दूसरे को हमेशा गुड मॉर्निंग मैसेज भेजते हैं जिससे की उनके अपनों की सुबह अच्छी हो सके और बहुत से लोग एक दूसरे को विचार भी भेजते हैं जो की आपके अपनों के लिए प्रोत्साहन का काम करता है| और बहुत से लोग हिन्दी शायरी एक दूसरे को भेजकर अपने मन की बात कहते हैं तो दोस्तों अगर आप भी किसी की सुबह अच्छी बनाना चाहते हैं या अपने दिल की बात शायराना अंदाज़ मे किसी से कहना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सुझाव लेकर आए हैं जो की आपके लिए काफी लाभदायक हो सकते हैं|
और हम ये कहना चाहते हैं की अगर आपके दिन की शुरुआत अच्छी हुई है तो आपका पूरा दिन अच्छा होगा और अगर आपकी सुबह ही अच्छी नहीं है तो शाम तक न जाने क्या होने वाला है आपको पता भी नहीं होगा इसलिए हमे हमेशा एक दूसरे की सुबह को अच्छा बनाने की कोशिश करनी चाहिए और अगर आपके एक मैसेज से किसी दूसरे की सुबह अच्छी हो सकती है तो आपको ऐसा जरूर करना चाहिए ताकि किसी के जीवन मे खुशियाँ आ सके| और इसमे आपका ज़्यादा समय भी नहीं जाता और आपको ज़्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती और अगर आप किसी को सुबह सुबह अच्छे विचार भेजते हैं तो इससे उसका मन भी अच्छा होता है और उसको खुशी का अनुभव होता है और शायद ऐसी खुशी आपको और चीजों से न मिले|
Post Contents
Good Morning Quotes in Hindi
तो दोस्तों ये Good Morning Quotes, Good Morning Images, Good Morning Messages आपके लिए सबसे अच्छा तरीका हो सकता है अपने दोस्तों की सुबह को अच्छा बनने का और इसके अलावा आप इसको अपने फेसबूक पर भी शेयर कर सकते हैं और चाहे तो आप इसको अपने यवित्तर अकाउंट पर भी भेज सकते हैं और अपने व्हाट्सअप पर स्टेटस लगा सकते हैं और यदि आपको सिर्फ पढ़ना है तो आप इसे पढ़ भी सकते हैं|
“ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।”
― Good Morning
विकल्प बहुत है बिखरने के लिए
संकल्प एक ही काफी है सवरने के लिए..
सुप्रभात…
हमेशा हंसते रहिए एक दिन जिंदगी भी
आपको परेशान करते-करते थक जाएगी!
Good Morning!
दूसरों की परेशानी का आनंद ना लें
कहीं भगवान् आपको वही गिफ्ट ना कर दे
क्यूंकि भगवान् आपको वही देता है
जिसमें आपको आनंद मिलता है
गीता में स्पष्ट लिखा है कि
निराश ना हों,
कमजोर आपका वक्त है
“आप नहीं”
हर नई सुबह का नया नज़ारा,
ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा,
जागो, उठो, तैयार हो जाओ,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा।
Good Morning hindi Messages
सभी रिश्ते खूबसूरत होंगे। लेकिन शर्त यह है कि
रिश्तों में शरारते हों मगर साजिश नहीं
Best Good Morning Wishes
अच्छे लोगो में एक खास बात होती है
वो बुरे वक़्त में भी अच्छे होते है।
गुड मॉर्निंग
सपनो के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चांद–तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ।
शुभ प्रभात दोस्तों!
सदा प्रसन्न रहना है तो
प्रशंसा सुनने की इच्छा का त्याग कर दो।
शुभ प्रभात
आसमां पे ठिकाने किसी के नहीं होते !
जो ज़मीं के नहीं होते वो कहीं के नहीं होते !
सुप्रभात ॥
“अच्छा लगता है मुझे उन लोगों को गुड मोर्निंग भेजना जो मेरे सामने होते हुए भी,
मेरे दिल के बहुत क़रीब होने का एहसास दिलाते है।”
कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास,
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात!
Good Morning in Hindi
दिल से लिखी बातें दिल को छू जाती हैं, कुछ लोग मिलकर बदल जाते हैं और कुछ लोगों से मिलकर जिन्दगी बदल जाती है । 🙏🏻 शुभप्रभात
आँखों में खुशी, लबों पर हँसी गम का कही नाम न हो… हर सुबह लाये आपके लिए इतनी खुशियाँ जिसकी कभी शाम न हो
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
सुप्रभात!
नया सवेरा है नयी सुबह है…
नए दिन की उमंग बहुत है
खोल दो आँखें अब तुम भी जल्दी से …
बिन तेरे हर लम्हा मुश्किल है!
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना।
सुप्रभात
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो, हर दिन हर पल आपके लिए खास हो, दिल से दुआ निकलती रहे आपके लिए सारी खुशियाँ आपके पास हो। सुप्रभात
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको,
“Good Morning”
गुलशन में भँवरो का फेरा हो गया , पूरब में सूरज का डेरा हो गया , मुस्कान के साथ खोलो अपनी आंखे एक बार फिर से सुहाना सबेरा हो गया। Good Morning
सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ,
हुई हे सुबह अब जाग जाओ,
चांद – तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ !
Wish You Lovely Good Morning
सुबह-सुबह ये कलियां सब खिल जाती हैं,
हमे तो तेरी यादों की गलियां मिल जाती हैं,
तुझसे मुलाकात तो हमारी कभी होती नही,
लेकिन सूरज की पहली किरण के साथ एक आस तो मिल जाती है।
सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना,
ख़ुशी का दिन और हँसी की सुबह कहना,
जब वो देखे तुजे बाहर आकर,
तो उनको मेरा गुड मॉर्निंग कहना.
Good Morning images in Hindi
सुबह शाम तेरा इंतेज़ार मैं करता हूँ,
हर वक्त तुझसे मिलने को तड़पता हूँ,
मेरा दिल तो सिर्फ तेरे लिए धड़कता है,
बस तेरी यादों को दिल मे लेकर आवारा सा फिरता हूँ।
“खुदा करे हर रात चाँद बनकर आये,
दिन का उजाला शान बनकर आये,
कभी दूर न हो आपके चेहरे से हंसी,
हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आये।”
― Good Morning
“बिन सावन बरसात नही होती,
सूरज डूबे बिना रात नही होती,
क्या करे अब कुछ ऎसे हालात है,
आपकी याद आये बिना दिन की शुरुवात नही होती।”
― Good Morning
नई सी सुबह नया सा सवेरा,
सूरज की किरणों में हवाओ का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा…
Good Morning Wishes in Hindi
फिजाओ में भी आज फिर क्या रंग छाया है,
नीले आसमान में आज फिर सूरज निकल आया है,
तू एक बार आज फिर मुस्कुरा दे,
तुझसे मिलने आज फिर एक नया सवेरा आया है।
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे, रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे, जब भी टूटने लगे तेरी सांसें, खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे ..! •●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात!
जैसे कोयल की मीठी तान
नदियों की बहती कल कल धार
ऐसा सुरीला हो आपका
दिन-दुनिया और घर-परिवार। ।
सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो,
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज़ हो,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो,
और हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो।
नई सी सुबह नया सा सवेरा,
सूरज की किरणों में हवाओ का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा…
आप का हर लम्हा गुलाब हो जाये,
आप का हर पल शादाब हो जाये…
जिन पर बरसती हैं खुदा की रहमतें
आप का भी नाम उन में शुमार हो जाये
सुप्रभात
मून ने बंद की लाइटिंग,
सन ने शुरू की शाइनिंग
मुर्गे ने दे दी वार्निंग कि हो गयी है मॉर्निंग,
तो हम बोल दें आपको गुड मॉर्निंग।
गुड मॉर्निंग!
उठ कर देखिये इस सुबह का नज़ारा,
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप गुडमोर्निंग हमारा।
Good Morning Quotes in Hindi with Images
ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने,
मस्त स्वभाव में जियो……….!!!
“सुप्रभात”फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं,
मुबारक हो आपको नयी सुबह,
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं……..!!!
“सुप्रभात”
फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं,
मुबारक हो आपको नयी सुबह,
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं……..!!!
“सुप्रभात”
सुबह को सताना अच्छा लगता है,
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,
जब याद आती है किसी की तो,
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है..!!
सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया..!!
Good Morning Love Quotes, Images, Messages, Wishes in Hindi
खुशियाँ भी चली आती हैं मेरे पास,
जब सुबह होती हैं मेरी आपके साथ।
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा.
चांदनी रात अलविदा कह रही है,
एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है,
उठकर देखो आँखों से नजारों को,
प्यारी सी सुबह आपको गुड मोर्निंग कह रही है
बहारो का समा होता है आपके आने से,
फूल खिलते है आपकी आहट से,
ज़्यादा मत सोइए जनाब,
क्योकि हर सुबह होती है आपके मुस्कुराने से…
हर सुबह की बस इतनी से चाहत होती है,
कि हर सुबह तेरा दीदार हो,
तुम उठाओ हमे प्यार से आकर
और हर दिन मोहब्बत की नई शुरुआत हो
सुबह आँख खुलते ही आ गयी याद तुम्हारी,
हो गयी मुस्कुरा कर दिन की शुरुआत हमारी।
वादा किया हैं तो जरूर निभाएंगे
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा….?
तेरी हर सुबह को फूलो से सजायेंगे
मेरी हर सुबह
तेरी आँखों की ख़ुशी से शुरू होती हैं,
तुझे देख के ही लगता हैं की
हाँ सच में धरती पर भी परिया होती हैं
गुड मॉर्निंग लव
खुद से क्या माँगू तेरे वास्ते,
सदा खुशियाँ ही हो तेरे रास्तें,
हँसी तेरे चेहरे पर रहे इस तरह
ख़ुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह.
Good Morning Love Message in Hindi
हर सुबह को आपको सताना हमे प्यारा लगता हैं
सोये हुए को नींद से जगाना हमे अच्छा लगता हैं
जब भी किसी की याद आती हैं तो ….
उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता हैं |
बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म है,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है।
एक महकते एहसास के साथ,
एक नये विश्वास के साथ,
बाग़ में कलियों के खिलने के साथ,
आप का दिन शुरू हो एक प्यारी सी मुस्कान के साथ।
सुबह-सुबह 🌅 आपकी यादों 👸 का साथ हो !!
मीठी-मीठी 🕊️ परिंदों की आवाज़ हो !!
आपके 👸 चेहरे पर हमेशा 😄 मुस्कुराहट हो !!
और हमारी 👲 ज़िन्दगी में सिर्फ आपके 👸 साथ हो !!
नयी सुबह … खुशीयों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा…
सुबह आपको जगाना अच्छा लगता है
नींद से आपको उठाना अच्छा लगता है
सोचता हूँ हर पल आपके बारे में
आपको ये बताना अच्छा लगता है
इस प्यारी सी सुबह की प्यारी सी गुड मॉर्निंग!
खिलखिलाती सुबह ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जाग जाओ
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है!
सुप्रभात 🙂
किसी के पास रहने से फर्क नहीं पड़ता मुझे,
बस तेरा साथ ही काफी है,
तेरा साथ अगर हो तो मेरे लिए सारी दुनियां ही तू है।
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
सपनो के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चांद–तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ।
शुभ प्रभात दोस्तों
अच्छा लगता है,
तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई ख़ूबसूरत सुबह जुड़ी हो,
किसी हसीन शाम के साथ
सुबह 🌅 होते ही जब दुनिया 🌏 आवाद होती है !!
आंख 👁️ खुलते ही दिल में आपकी 🤔 याद होती है !!
खुशियों 🤗 का फूल है दिल में आपकी 👩🎨 याद होती है !!
ये मेरे 💋 होंठो पे पहली 🤔 फरियाद होती है !!
Good Morning Shayari in Hindi
मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है,रिश्तों का कोई तोल नही होता है,इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर,लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है।
हँसना हँसाना ये कोशिश है मेरी, खुश रखना चाहत है मेरी, कोई याद करे या न करे, हर किसी को याद करना आदत है मेरी।
काफी अच्छा लगता हैं जब भी तू हस्ती हैं,
पगली तेरे स्माईल में मेरी जान बस्ती हैं।
❝वो सुहानी शाम गुज़र गई और महकती सुबह आ गई,
दिल ज़ोरों से धड़का और तुम्हारी याद आ गई।❞
आप हर सुबह मुस्कुराते रहो, आप हर शाम गुनगुनाते रहो, हम तो खुदा से यही दुआ करते हैं, आप जिससे भी मिलो आप उसकी यादों में रहो।
सूरज के बिना सुबह नहीं होती, चाँद के बिना रात नहीं होती, बादल के बिना बरसात नहीं होती, आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नहीं होती।
❝ दिल ने कहा कोई याद कर रहा है,
मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है,
फिर आईं हिचकी मैंने सोचा,
अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है। ❞
बीत गयी तारो वाली सुनहरी रात, याद आई फिर वही प्यारी सी बात, खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाक़ात, इसलिए मुस्कुराकर करना दिन की शुरुआत!!
❝ रोज सुबह उठकर ऊपर वाले का नाम लिया करो,
रोज सुबह ताज़ा हवा का जाम लिया करो,
रोज सुबह अपना मोबाईल थाम लिया करो,
रोज सुबह मोबाइल पर हमसे प्यारा सा पैगाम लिया करो। ❞
❝ ये दुनिया सुबह सवेरे चलने लगती है,
हमे तो तेरी याद आने लगती है,
दुनिया की हर खुशी हो तेरे दामन में,
मेरे होठों से बस यही दुआ आने लगती है। ❞
❝ तेरी हर सुबह इतनी सुहानी हो,
दुखो की सारी बातें पुरानी हो,
तेरे चेहरे पर इतनी मुस्कान हो,
तेरी मुस्कान की दीवानी ये दुनिया सारी हो। ❞
ए सूरज मेरे अपनो को पैगाम देना, खुशी का दिन हंसी की शाम देना, जब खोले वो अपनी आँखे, तो उन के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना!!
आज सुबाह उसने भी मुझे सलाम बेजा है
भेजे हुये सलाम में मेरा नाम भेजा है
बोला है तुम्हें देख के खुश रहता हूँ सारा दिन
तुम्हें देखे बिना दिन गुजारा नहीं होता है।
हर सुबह आपकी चेहरे का दीदार हो
जिंदगी में कुछ कर गुजरने का फिर जज़्बात हो
खिलखिलाती हो जिंदगी फूलों के जैसा
मिले तेरी खुसबू हर सुबह परफ्यूम के जैसा।
“निकालो अपना चाँद सा चेहरा…!
आगोश-ए-बिस्तर से..!
सुबह तरस रही है..!
तेरे दीदार करने को..!
गुड मोर्निंग
“सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात होतो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनों को गुड मोर्निंग बोलो
ख़ुशी अपने आप साथ होती है
सूरज निकलने का वक्त हो गया,
सूरज निकलने का वक्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त…
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया…!
“बादलो से सूरज निकल आया है,
आसमान मे नया रंग छाया है,
अब तक आप सो तो नही रहे ..
मेरा SMS आपको “Good Morning”
कहने आया है!!
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
You may also like: