in

Facebook main number kaise chupaye | फेसबुक पर अपने नंबर कैसे छुपाये

Facebook main number kaise chupaye

दोस्तों आज के समय में ऐसा कुछ ही लोग होंगे जिन्हे फेसबुक के बारे पता नहीं होगा। दोस्तों फेसबुक पर आज के समय में महीने में 2.85 billion से भी ज्यादा लोग एक्टिव रहते हैं। कई लोगो का तो मानो पूरा दिन सबेरे से रत तक फेसबुक और सोशल मीडिया चलता रहता हैं। फेसबुक यह आज के समय में एक मुख्य माध्यम बन चूका हैं एक दूसरे से जुड़े रहने का। पर आये दिन हम देखते हैं फेसबुक से कई फ्रॉड हो रहे हैं। आप ने भी कई ऐसी न्यूज़ भी सुने होंगे। फेसबुक यह बिज़नेस मार्केटिंग के लिए भी एक सबसे बड़ा प्लेटफार्म बन चूका हैं। पर इसी के साथ कई ऐसे लोग भी हैं जिनके कई सरे जाली अकाउंट होते हैं जो सिर्फ लोगो को ठग ने के लिए ही वह अकाउंट बनाते हैं।

आम तौर पर फेसबुक से जुड़ने के लिए दो आधार पर आप फेसबुक से जुड़ जाते हो एक तो आप आपका मोबाइल नंबर का उपदेयोग करके फेसबुक पर अकाउंट ओपन करते हैं और
दूसरा जो हैं वह आप ईमेल ईद के मदद से फेसबुक पर अकाउंट खोलते हैं। पर आप में से कई लोगो को यहाँ पता नहीं होता हैं की फेसबुक में जो आप अपनी जानकारी जोड़ते हैं उसे आप कैसे सिक्योर कर सकते हैं। कई बार यह बाटे सामने आये ही की फेसबुक के दिए जानकारी से लोग दुसरो को ठगने का काम करते हैं या ब्लैकमेलिंग करते रहते हैं। खास कर यह बाटे लड़कियों के लिए हानिकारण होती है।

आम तौर से फेसबुक पर लड़के के अकाउंट को कोई प्रॉब्लम नहीं होता हैं अगर उसके डिटेल्स जैसे नंबर ईमेल अगर सभी दिखते होंगे तोभी पर बात करे लड़कियों की तो इसके चक्कर में लडकियोंको कई दिक्कतों का सामना करना पद सकता हैं। अगर कोई लड़की आपने नंबर हाईड या छुपाती नहीं हैं तो दूसरे लोग उसके डिटेल्स को देकर उस लड़की को दिक्कत पोहचा सकते हैं।

इसे लिए आप कोई भी सोशल मीडिया साइट या कोनसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट खोलते हैं तो आप अपनी जानकारी को ज्यादा से ज्यादा सिक्योर करके रखे। अपनी जानकारी जितनी ज्यादा सिक्योर रहे उतने आपको दिक्कतों का सामान नहीं करना पड़ेगा

वैसे तो फेसबुक ने हमें कई सरे ऐसे ऑप्शन दिए हैं जिसके जरिये हम हमारी जानकारी को गुप्त कर सकते हैं। इसीमे सबसे पहले नंबर पर आता हैं यूजर का नंबर तो दोस्तों आज हम आपको फेसबुक पर आपका नंबर आप कैसे हाईड कर सकते हैं इसकी जानकारी देंगे अगर आप मोबाइल से फेसबुक ओपन कर रहे हैं तो मोबाइल से कैसे हाईड करे इसके बारे में भी बताएँगे।

मोबाइल से नंबर को कैसे हाईड करे

स्टेप 1 : सबसे पहले आप आपके मोबाइल में होने वाला फेसबुक का एप्लीकेशन ओपन करे।

facebbok1

स्टेप 2 : उसके बाद आप राइट साइड जहा 3 लाइन वाले आइकॉन पर क्लिक करे

स्टेप 3 : उसके बाद आपको सबसे निचे एक ऑप्शन मिलेगा जिसमे “Settings & Privacy” यह ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे

स्टेप 4 : उसके बाद निचे “Settings” ऑप्शन विज़िबल होगा उसपर क्लिक करना

स्टेप 5 : उसके बाद आपको “Account” फर्स्ट ऑप्शन “Personal and Account Information” यह ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करे

स्टेप 6 : उसके बाद आपके सामने “Personal and Account Information” यहाँ पर क्लिक करने के बाद आपके सामने “Contact info” उसपर क्लिक करे

स्टेप 7 : उसके बाद आपको “Manage Contact info” दिखेगा इसमें आपको मोबाइल नंबर एडिट का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करना

स्टेप 8 : उसके बाद आपको “Who can see this number?” यह ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करे

स्टेप 9 : उसके बाद आपको “Only Me” इस पर क्लिक करे और आपकी नंबर को हाईड करे

Written by Jatin Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cryptocurrency

Cryptocurrency क्या हैं | Cryptocurrency kya hota hai

फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे | Facebook account band kaise karen