Facebook account band kaise karen
दोस्तों आप सभी फेसबुक का इस्तेमाल तो करते हैं पर कई ऐसी चीजे हैं जो की शायद आपको पता नहीं होगा। दोस्तों आज के समय आप देखते हैं की, सोशल मीडिया के जितने अच्छे फायदे आप देख सकते हैं उसी तरह से सोशल मीडिया के नुकसान भी आप को पता होना चाहिए। दोस्तों सबसे पहले हमारी तो आप सभी से यही गुज़ारिश रहेगी की इंटरनेट पर आप कुछ भी करते हो तो आप को उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए। क्योकि आज के समय में हम देखते हैं की की आये दिन इंटरनेट पर चल रहे फ्रॉड से लोग काफी परेशान हो रहे हैं। कई लोगो के साथ यह भी हुआ हैं की इंटरनेट की जरिये ब्लैक मेलिंग और कई ऐसे किस्से होते हैं जिससे आप का नुकसान होता हैं।
और इस सभी प्रॉब्लम के चलते आप सोशल मीडिया साइट छोड़ते हैं। दोस्तों और कई बार देखते हैं की कई लोग सोशल मीडिया से एडिक्टेड होते हैं। जिनसे उनके जीवन पर भी इसका परिणाम होता हैं।
तो दोस्तों अगर आप भी सोशल मीडिया के सबसे बड़े प्लेटफार्म फेसबुक से तंग आ गए हो और आप अकाउंट डिलीट करना चाहते हो तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे
स्टेप्स 1 : सबसे पहले आपको आप के आपके “Device” में होने ” Facebook ” इस “Application” को ओपन करना हैं
स्टेप्स 2 : उसके बाद आप राइट साइड में 3 लाइन के आइकॉन देख सकते हो जैसा इमेज में दिया गया हैं। उसपर क्लिक करिये।
स्टेप्स 3 : उसके बाद आपको को निचे के ऑप्शन “Setting & Privacy” इस ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा उसके बाद आपको निचे आपके सामने Dropdown आएगा। और उसमे आप “Setting” इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप्स 4 : उसके आप के सामने “Personal and Account Information” ऐसा आएगा इसपर क्लिक करे
स्टेप्स 5 : उसके बाद आप के सामने “Account Ownership and Control” यह ऑप्शन आएगाइसपर क्लिक करे।
स्टेप्स 6 : इसके बाद आपके सामने “Deactivation and Deletion” यह ऑप्शन आएगा इसपर क्लिक करे
स्टेप्स 7 : इसके बाद आपके सामने 2 ऑप्शन आयगे 1 – जहा पे “Deactivate account” और 2 – “Delete account” ऐसा आएगा तो आपको “Delete account” इस ऑप्शन पर क्लिक करके “Continue to Account Deletion” पर क्लिक करे और आपका अकाउंट डिलीट की रिक्वेस्ट ली जाएगी और कुछ ही दिनों में आपका अकाउंट डिलीट हो जायेगा