Post Contents
Cryptocurrency kya hota hai
आज के समय में क्रिप्टोकरेन्सी यह नाम सभी और से काफी सुनाने को मिल रहा है। हर कोई क्रिप्टोकोर्रेंसी में निवेश करने का सोच रहा हैं। पर ऐसे और भी कुछ लोग हैं जिन्हे इसके बारे में पता नहीं हैं और कई ऐसे हैं जिन्होंने इसके बारे में सुना तो हैं पर उनको पता नहीं हैं यह कैसे काम करता हैं इसमें होने वाली रिस्क क्या हैं कैसे यह मालामाल बनती हैं या कैसे बर्बाद कर देती हैं। दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको इससे जुडी सभी इनफार्मेशन से रुबारुब करेंगे। साथ ही हम आपको यह भी बताएँगे की यह करेंसी गवर्नमेंट के दायरे में आती हैं नहीं। और इसका भविष्य क्या रहेगा। इस करेंसी की शुरुवात 2009 में सतोशी नाकामोतो ने की थी।
दोस्तों Crypto और currency यह दो शब्द जोड़कर वह Cryptocurrency होता हैं और इसका मतलब छुपा हुआ पैसा यह होता हैं। या आप उसे गुप्त पैसा भी कह सकते हैं। आम तौर पर हम करेंसी यह शब्द जैसे हम सुनते हैं वैसा हमारे सामने आता हैं हमरी करेंसी जो हम डेली लाइफ में उसे करते है जिसे जैम रूपया कहते हैं। पर दोस्तों यह करेंसी एक डिजिटल करेंसी होती हैं यानि की डिजिटल पैसा होता हैं। जिसे छुपा कर नहीं रखा सकते हैं परन्तु वह पैसा होता हैं और हम उसे डिजिटल पैसे के तौर पर रख सकते हैं। यह किसी नोट या सिक्को की तरह तो नहीं होता हैं। यह करेंसी की लें दें और हम इसे ऑनलाइन रख सकते हैं।
हर देश की अपनी अपनी मुद्राये(Currency) होती हैं। जिससे हम बाजार में जाकर उसका कुछ खरीद सकते हैं। कुछ ले सकते हैं पर यह करेंसी ऐसी काम नहीं करती हैं यह होती ऑनलाइन डिजिटल के माध्यम से होती हैं।
Cryptocurrency के प्रकार
दोस्तों Cryptocurrency के तो कई सारे प्रकार होते हैं जो ऑनलाइन डिजिटल रूप में होते हैं। कुछ महत्वपूर्ण Cryptocurrency के नाम
Bitcoin (BTC) – पहली क्रिप्टोकरेंसी
Ripple (XRP)
Monero (XMR)
Litecoin (LTC)
Ethereum (ETH)
Binance Coin (BNB)
Tether (USDT)
Cryptocurrency काम कैसे करती हैं
कई दिनों से Cryptocurrency के प्रति लोगो में लोकप्रियता बढ़ी। Cryptocurrency यह करेंसी एक इन्क्रिप्टेड रूप में होती हैं। और यह मुद्रा एक डिसेंट्रेलाइज्ड सिस्टम के दौरा मैनेज होती हैं। और लेन -देन के समय में यह डिजिटल सिग्नेचर का इस्तेमाल होता हैं। और इसके साथ क्रिप्टोग्राफी के मदद से इसके रिकॉर्ड रखे जाते हैं। जिसे Cryptocurrency माइनिंग कहा जाता हैं और जिसने और उन्हें माइनर्स कहते हैं। बाजार में कई सरे एंड्राइड एप्लीकेशन हैं जिसके जरिये आप इसमें निवेश कर सकते हैं।
Cryptocurrency का लेन देन कैसा होता हैं
ब्लॉकचैन के जरियेसे Cryptocurrency के हर एक ट्रांजेक्शन जानकारी राखी जाती हैं। जो की हर ट्रांजेक्शन का एक ब्लॉक होता हैं। और माइनर्स के द्वारा इसकी सुकृत्य और इन्क्रिप्शन का काम होता हैं। और वह हर एक ट्रांजेक्शन के लिए ब्लॉक को हैश कोड से जोड़ा जाता हैं उसीसे पूरा काम होता हैं।
भारत में सरकार और Cryptocurrency
क्या भारत में यह Cryptocurrency पूर्ण रूप से मान्य हैं ? यह सवाल हर किसी को सताता हैं ताकि अगर किसीने इसके साथ व्यव्हार या कुछ किया ता सरकार उसे मुजरिम घोषित करार देगी तो इस प्रश्न से कई लोग डरे हुए हैं। पर बतादे की यह करेंसी भारत (India) में सरकार द्वारा मान्य नहीं हैं। यहाँ तक भारत के साथ और भी कई सारे देश हैं जहा इस करेंसी को मान्यता प्राप्त नहीं हुई हैं।
अगर देखा जाये तो भारत में बहोत सारे लोग हैं जिन्होंने Cryptocurrency में निवेश किया हुआ हैं। और बतादे की यह किसी भी सरकार अथॉरिटी में नहीं आता यह और हम इसे कह सकते जो भी इसमें निवेश करता हैं वह खुद की जोखिम पर की करता हैं। भारत सरकार में इस करेंसी को लेकर कोई प्रतिबन्ध नहीं हैं और इस करेंसी को लेकर कोई विवाद होता हैं तो विवाद को निपटने के लिए कोई निर्धारित हल नहीं हैं।