2020 मी यह बडी फिल्म को मिल रही हैं पसंदी (Bollywood Movies Releasing in 2020)
हॅलो दोस्तो बॉलीवूड के नये फिल्म के लिये हार कोई बहोत हि उत्साहित राहता हैं । बॉलीवूड के कई सुपरस्टार हैं जिसमे बडे बडे स्टार का नाम आता हैं ।और ऊन स्टार के बहोत से चाहने होते हैं जिन्हें हम फॅन्स कहते हैं जो बेसबरी से नये फिल्म के स्वागत के लिये हमेशा उत्साहित रहते हैं । हाल हि मे बॉलीवूड के परदे पर कई ऐसे फिल्म आये कई चले गये । जिसमे बहोत से फिल्मो को लोगो ने काफी हद तक पसंदी दिखाई और कई ऐसे भी आये जो चलने से पहले हि बंद होणे कि तदार पे थे पर उन्होने भी बाद में काफी हद तक लोगो का बेहतर लोगो का मनोरंजन किया।
Post Contents
- Bollywood Movies Releasing in 2020 List
- १) Sooryavanshi (सूर्यवंशी)
- २) Jawaani Jaaneman (जवानी जानेमन)
- ३) Brahmastra (ब्रह्मास्त्र)
- 4) Baaghi 3 (बागी 3)
- 5) Chehre (चेहरे)
- 6) Malang (मलंग)
- 7) Love Aaj Kal (लव आज कल)
- 8) Shubh Mangal Zyada Saavdhan (शुभ मंगल ज़्यादा सावधान)
- 9) Bhoot Part One: The Haunted Ship (भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप)
- 10) Chhalaang (छलांग)
- 11) Radhe (राधे)
- 12) Roohi Afzana (रूही अफज़ा)
- 13) Angrezi Medium (अंग्रेज़ी मीडियम)
- 14) Shikara (शिकारा – ए लव लेटर फ्रॉम कश्मीर)
Bollywood Movies Releasing in 2020 List
१) Sooryavanshi (सूर्यवंशी)
Release date: N/A
Source: India Today
सबसे पहले 2020 के लिस्ट मे कई ऐसे फिल्म हे जो लोग बेबसी से इंतजार कर रहे हैं। 2020 मी प्रदर्शित होणे वाला ‘सूर्यवंशी‘ फिल्म जिसमे अक्षय कुमार का सबसे अहेम रोल रहेगा। हाल हि मे सोसिअल मीडिया पर ‘सूर्यवंशी‘ फिल्म के 2 पोस्टर शेअर किये हैं , जिसमे अक्षय कुमार का लुक बडे ऍक्शन मे दिखाया हैं। फिल्म के पोस्टर को देखकर लोगो का फिल्म के प्रति बडा हि उत्साह देखणे मे पड रहा हैं । 2 पोस्टर मे एक पोस्टर के साथ अक्षय कुमार लिखते हैं “रोहित शेट्टी की पुलिस यूनिवर्स से…ईद 2020 पर रिलीज होने जा रही फायर पैक्ड सूर्यवंशी के लिए तैयार रहिए।” दूसरे पोस्टर के साथ अक्षय ने लिखा है, “गोली के बदले गोली।” बता दें कि ईद पर लगभग हर साल सलमान खान की फ़िल्में रिलीज होती हैं। ऐसे में अचानक जब अक्षय कुमार की फिल्म का अनाउंसमेंट इस हॉलिडे डेट के लिए हुआ तो सलमान खान के फैन अक्षय पर भड़क उठे।पोस्टर्स देखने के बाद जहां अक्षय कुमार के फैन उनका वेलकम कर रहे हैं तो वहीं, सलमान के फैन भड़ास निकाल रहे हैं। मूवी के पोस्टर को लेकरं सोसिअल मीडिया पर अक्षय कुमार के फॅन्स बडे हि उत्साहित हैं उशी मी कई फॅन्स ने फिल्म को लेकरं बडी हि नाराजी दिखाई हैं। जिसमे सोसिअल मीडिया पर कई खराब कंमेंट भी दिखाई पडे हैं । हाला कि ‘सूर्यवंशी‘ मूवी कि प्रदर्शन डेट 2019 मी सुनाई पड रही थी परंतु बाद में पोस्टर के प्रदर्शन से मूवी कि डेट ‘ईद‘ के दिन के हैं । अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी‘ को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी. फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म ‘मोहरा‘ के सुपरहिट सॉन्ग ‘टिप टिप बरसा पानी‘ को भी रिक्रिएट किया गया है, और कुछ दिन पहले ही इसकी शूटिंग खत्म की है. अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी‘ अगले साल 27 मार्च को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का साउंडट्रैक गॉरोव–रोशिन, तनिष्क बागची और प्रेम–हरदीप द्वारा रचित है। गाने के बोल प्रीत हरपाल, मुमज़ी स्ट्रेंजर, शब्बीर अहमद, देवर्षि खंडूरी और शेली ने लिखे हैं।
गीत गैलन कार्डी, प्रीत हरपाल द्वारा लिखे गए गीत दिल लुटेया का रीमेक है, जिसे सुखिंदर शिंदा ने लिखा है और जैज़ी बी, अपाचे इंडियन ने गाया है।
२) Jawaani Jaaneman (जवानी जानेमन)
Release date: 31 January 2020
Source: AmarUjala
2020 के लिस्ट मी दुसरी फिल्म ‘ जवानी जवानी ‘ जिसको लागो ने काफी हद तक पसंदी दिखाई है । फिल्म का ट्रेलर अभी आना बाकी है, लेकिन फिल्म 31 जनवरी का रिलीज होने वाली है। फिल्म का एक और पोस्टर जारी हुआ है और इसमें सैफ अली खान, तब्बू अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर 9 जनवरी को जारी होना है। हाल ही में फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया। ट्रेलर को लेकर एक अच्छा रिस्पॉन्स भी देखने को मिला। ट्रेलर के बाद फ़िल्म का एक गाना भी रिलीज़ किया गया है। हालांकि, यह कोई नया गाना नहीं। फ़िल्म 90 के दशक के फेमस गान ‘ओले–ओले‘ को रिक्रिएट किया गया। इस गाने में भी वह डांस करते नजर आ रहे हैं। ओरिजिनल गाने को अभिजीत भट्टाचार्य ने गाया था। वहीं, इस नए गाने को यश नार्वेकर ने गाया है। एक बार फिर पुराने गाने को नया कलेवर देने का काम तनिष्क बाग्ची ने किया है। इससे पहले भी तनिष्क पिछले कुछ समस से यह काम करते आ रहे हैं।आपको बता दें कि सैफ़ अली इस फ़िल्म में एक ऐसे आदमी का किरदार निभा रहे हैं, जो काफी मस्त मौला है।जिसमे सैफ कि बेटी है, जिसके बारे में उसे पता है। लड़की अपने मां–बाप दोनों को खोज़कर मिलाती है। फ़िल्म का कॉन्सेप्ट थोड़ा–सा अलग है और लोगों को पसंद आ रहा है। फ़िल्म में सैफ़ अली ख़ान के साथ तब्बू ने स्क्रीन शेयर किया है।
३) Brahmastra (ब्रह्मास्त्र)
Initial release: 4 December 2020
Source: IMDB
अयान मुखर्जी द्वारा लिखित और निर्देशित कि जाने वाली फिल्म ‘ ब्रह्मास्त्र ‘ आगामी 2020 भारतीय हिंदी भाषा की सुपरहीरो फिल्म है और करण जौहर द्वारा निर्मित है। फिल्म में किरदार अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और अक्किनेनी नागार्जुन मुख्य भूमिका में हैं । हाल हि में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र‘ की रिलीज के लिए दर्शकों को अब और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।अयान और करण अब फिल्म को 2020 की आखिरी में रिलीज करना चाहते हैं. खबरों की मानें तो फिल्म का वीएफएक्स वर्क पूरा नहीं होने के कारण ऐसा किया गया है।फिल्म की शूटिंग मनाली, हिमाचल प्रदेश हो रही हैं । फिल्म शूटिंग सेट पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की कई सारी फोटो और वीडियो लीक हो गई हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। अब ये कहा जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र साल 2020 के भी एंड में रिलीज की जाएगी। खबरों के मुताबिक ब्रह्मास्त्र में काफी भारी भरकम VFX का इस्तेमाल किया जा रहा है।
4) Baaghi 3 (बागी 3)
Release date: 6 March 2020
Source: DNA India
ऐक्टर टाइगर श्रॉफ और साजिद नाडियाडवाला की ‘बागी‘ सीरीज की नई इंस्टॉलमेंट एक बार फिर लौटने को तैयार है। ‘बागी 3′ अब 6 मार्च 2020 को रिलीज होगी। दो पोस्टर्स को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस पर लोगों ने अलग–अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। बागी में टाइगर के ऑपोजिट श्रद्धा कपूर तो बागी 2 में दिशा पाटनी नजर आई थीं। अब ऐसी चर्चा है कि बागी 3 में सारा अली खान को कास्ट किया जा सकता है। एक्टर बागी-3 की शूटिंग में व्यस्त हैं और इस फिल्म में भी दर्शकों को उनका एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म रिलीज से पहले सामने आई फोटो और वीडियो में दिख रहा है कि टाइगर इस बार भी अपने विलेन से जबरदस्त अंदाज में मुकाबला करते नजर आएंगे। टाइगर ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बागी 3 से अपना लुक फैन्स के साथ शेयर किया है। तस्वीरों में टाइगर स्लीवलेस जैकेट पहने हुए अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
5) Chehre (चेहरे)
Release date: 24 April 2020
Source: Republic World
अमिताभ बच्चन के फॅन्स के लिये एक बडी खबर आयी हैं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की जोड़ी वाली फिल्म चेहरे, 24 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी।बताया जा रहा है कि फिल्म ‘चेहरे‘ एक मिस्ट्री–थ्रिलर है जिसकी कहानी एक फ्रेंड ग्रुप के बारे में है। इस ग्रुप में कुछ लोग रिटायर्ड लॉयर हैं और वे शिमला के एक बंगले में एक साइकोलॉजिकल गेम खेलने के लिए मिलते हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक रिटायर्ड वकील की भूमिका में हैं, जबकि इमरान हाशमी एक बिजनेसमैन का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के निर्देशक रूमी जाफरी हैं। इस फिल्म को आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड प्रोड्यूस कर रहा है।
6) Malang (मलंग)
Release date: 7 February 2020
Source: India Today
आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी की फिल्म ‘मलंग‘ का ट्रेलर रिलीज हो गया है | इस ट्रेलर में आदित्य राय कपूर और दिशा पटानी बेहद ही दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं |
अनिल कपूर काफी फिल्मों में पुलिसवाले का रोल कर चुके हैं। ‘मलंग‘ फिल्म की खूब चर्चा है। ट्रेलर के साथ ही फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेकरार हैं। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की बॉन्डिंग जबरदस्त देखने को मिल रही है। मलंग 7 फरवरी 2020 में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है और टी–सीरीज़ के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी द्वारा निर्मित है।
7) Love Aaj Kal (लव आज कल)
Release date: 14 February 2020
Source: India Today
बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म लव आज कल का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसमें लीड रोल में नजर आ रही है बॉलिवुड की बेहद खास जोड़ी। फिल्म के लीड रोल में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की बॉन्डिंग दर्शकों के दिलों में सीधे उतर आएगी। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का ट्रेलर और एक गाना पहले ही रिलीज हो चुका है। जो दर्शकों को खबू पसंद आया। इस फिल्म के जरिए कार्तिक और सारा पहली बार स्क्रीन पर साथ दिखाई देंगे। फिल्म में कार्तिक आर्यन का नाम ‘वीर‘ और सारा अली खान का ‘जोई‘ है।
8) Shubh Mangal Zyada Saavdhan (शुभ मंगल ज़्यादा सावधान)
Release date: 21 February 2020
Source: India Today
बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद एक ओर फिल्म लेकर आ रहे हैं। ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान‘ की कहानी की बात करें तो फिल्म में आयुष्मान खुराना पहली बार गे किरदार में नजर आ रहे हैं और उनके पार्टनर के रूप में जितेंद्र कुमार दिखाई देंगे।इस फिल्म में आयुष्मान जो किरदार निभाने जा रहे हैं, यकीन मानिए वो फिर से आपको चौंकाने वाले हैं। फिल्म में आयुष्मान गे बने हैं जिसे एक लड़के से प्यार होता है। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ नीना गुप्ता और गजराज राव भी लीड रोल में हैं जो उनके दोस्त के माता–पिता बने हैं।
9) Bhoot Part One: The Haunted Ship (भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप)
Release date: 21 February 2020
Source: National Herald
फिल्म ‘भूत पार्ट वन– द हॉन्टेड शिप‘ 21 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाली है। भूत फिल्म की कहानी एक शिप के ऊपर आधार पे हैं | जिसमे शिप किनारे पे आ जाती हैं | विक्की कौशल सी बर्ड के सर्वेइंग ऑफिसर पृथ्वी का किरदार निभा रहे हैं | वे शिप के बारे में जानने के लिए उसमें खोजबीन करने जाते हैं, जब उनके साथ कुछ अजीब घटनाएं होती हैं | आपको बता दें कि इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं भानु प्रताप सिंह। ये फिल्म तीन फिल्मों की एक सीरीज है।फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी फिल्म का ट्रेलर साझा किया है |
10) Chhalaang (छलांग)
Release date: 12 June 2020
Source: AajTak
फिल्म छलांग का शानदार पोस्टर (Chhalaang Poster) सामने आ चुका है, जिसमें राजकुमार राव कुर्सी पर बैठे कर सोते हुए नजर आ रहे हैं।जिसे फिल्म के लीड स्टार्स राजकुमार राव और नुसरत भरुचा समेत फिल्म से जुड़े सभी लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। ये फिल्म 13 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म में राजकुमार राव मोंटी नाम के एक पीटी टीचर का किरदार निभाते दिखेंगे, वहीं नुसरत भरुचा मोंटू की प्रेमिका नीलू के रूप में नजर आएंगी। इस फिल्म के निर्माता अजय देवगन, लव रंजन और अंकुर गर्ग हैं।
11) Radhe (राधे)
Release date: 22 May 2020
Source: Koimoi
हाल ही में सलमान खान ने अपने इंस्टग्राम हैंडल से एक पोस्ट किया है | जिसमें वे अपने भाई सोहेल खान, दिशा पाटनी, अतुल अग्निहोत्री, जैकी श्रॉफ, डायरेक्टर प्रभु देवा और रणदीप हुडा के साथ खड़े हैं | जैकी श्रॉफ इस फिल्म को क्लैप देते नजर आ रहे हैं | माना जा रहा है कि फिल्म में रणदीप नेगेटिव रोल में नजर आएंगे | इस वीडियो में सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘ईद राधे की का लुक सामने आ रहा है. वीडियो में ‘दबंग‘ सलमान का लुक काफी जबरदस्त लग रहा है |
12) Roohi Afzana (रूही अफज़ा)
Release date: 17 April 2020
Source: India TV
अगले फिल्म के बारे में बात करे तो ‘ रूह–अफजा ‘ | बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने बहुत की कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है। इन दिनों जाह्नवी कपूर एक्टर राजकुमार राव के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘रूही अफ्जा‘ को लेकर चर्चा में हैं।फिल्म के क्लैपबोर्ड के साथ एक तस्वीर को साझा करते हुए राजकुमार ने भी इसी कैप्शन को लिखा है।इस फिल्म के साथ राजकुमार और जाह्न्वी पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं।दिनेश विजान और मृगदीप सिंह लांबा द्वारा इस फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है और हार्दिक मेहता इस फिल्म के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं।
13) Angrezi Medium (अंग्रेज़ी मीडियम)
Release date: 13 March 2020
Source : News18
इरफान खान की बहु प्रतीक्षित फिल्म अंग्रेजी मीडियम अगले साल 20 मार्च को रिलीज होगी।प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की। अंग्रेजी मीडियम साल 2017 में आयी फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल है। बीमारी से एक लंबे ब्रेक के बाद इरफान खान लौट आए हैं और अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी शुरु कर चुके हैं। हिंदी मीडियम की सीक्वल फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम‘ के निर्देशक हैं होमी अदजानिया और प्रोड्यूस कर रहे हैं दिनेश विजन।
14) Shikara (शिकारा – ए लव लेटर फ्रॉम कश्मीर)
Release date: 7 February 2020
Source: AajTak
करीब 13 साल बाद विधु विनोद चोपड़ा ने फ़िल्म ‘शिकारा‘ से निर्देशन की दुनिया में वापसी की है। इस फिल्म “शिकारा” का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. अब मेकर्स ने फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज कर दिया है. फिल्म में लीड रोल कैरेक्टर्स आदिल खान और सादिया नजर आ रहे हैं. फिल्म के नए पोस्टर में कपल बेहद खुश और प्यार में नजर आ रहा है. वी.वी.सी फिल्म्स ने नए पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.