in

Battle of Longewala

लोंगेवाला युद्ध

१९७१ मैं हुए पाकिस्तान ओर भारत के युद्ध की आवाज आज भी हमारे कई बार कानो मैं गूंजती हैं | रेगिस्‍तान में लोंगेवाला की लड़ाई पांच और छह दिसंबर 1971 को लड़ी गयी थी । इस लड़ाई के दौरान 23 वीं पंजाब रेजीमेन्‍ट के 120 भारतीय सिपाहियों की एक टोली ने पाकिस्‍तानी सेना के दो से तीन हज़ार फौजियों के समूह को धूल चटा दी थी । भारतीय वायु सेना ने इस लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी । भारत पाकिस्तान लड़ाई सबसे मुख्य फोकस सिमा का पूर्वी हिस्सा था | उस समय मैं पश्चिमी हिस्‍से की निगरानी केवल इसलिए की जा रही थी की, याहया खान के नेतृत्‍व में लड़ रही पाकिस्‍तानी सेना इस इलाक़े पर क़ब्‍ज़ा करके भारत-सरकार को पूर्वी सीमा पर समझौते के लिए मजबूर ना कर दे । उस समय में नवंबर के आखिरी सप्ताह में भारतीय सेना ने पूर्वी पाकिस्‍तान के सिलहट जिले के अटग्राम में पाकिस्‍तानी सीमा पोस्‍टों और संचार-केंद्रों पर जोरदार हमला कर दिया था ।

पाकिस्‍तान ने पंजाब और राजस्‍थान के इलाक़ों में अपने जासूस फैला रखे थे । उनकी योजना किशनगढ़ और रामगढ़ की ओर से राजस्‍थान में घुसपैठ करने की थी । पाकिस्‍तान के ब्रिगेडियर तारिक मीर ने अपनी योजना पर विश्‍वास प्रकट करते हुए कहा था–इंशाअल्‍लाह हम नाश्‍ता लोंगेवाला में करेंगे, दोपहर का खाना रामगढ़ में खाएंगे और रात का खाना जैसलमेर में होगा । यानी उनकी नज़र में सारा खेल एक ही दिन में खत्‍म हो जाना था ।

उन दिनों लोंगेवाल पोस्‍ट पर तेईसवीं पंजाब रेजीमेन्‍ट तैनात थे जिसके मुखिया थे मेजर के एस चांदपुरी । बाकि कुछ बटालियन यहां से सत्रह किलोमीटर उत्‍तर-पूर्व में साधेवाल में तैनात मैं थी । जैसे ही तीन दिसंबर को पाकिस्‍तानी वायुसेना ने भारत पर हमला किया, मेजर चांदपुरी ने लेफ्टीनेन्‍ट धरम वीर के नेतृत्‍व में बीस फौजियों की टोली को बाउंड्री पिलर 638 की हिफ़ाज़त के लिए गश्‍त लगाने भेज दिया । ये पिलर भारत पाकिस्‍तान की अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा पर लगा हुआ था । इसी गश्‍त ने पाकिस्‍तानी सेना की मौजूदगी को सबसे पहले पहचाना था ।

पांच दिसंबर की सुबह लेफ्टिनेन्‍ट धरमवीर को गश्‍त के दौरान सीमा पर घरघराहट की आवाज़ें सुनाई दीं । जल्‍दी ही इस बात की पुष्टि हो गयी कि पाकिस्‍तानी सेना अपने टैंकों के साथ लोंगेवाला पोस्ट की तरफ बढ़ रही है । फौरन मेजर चांदपुरी ने बटालियन के मुख्‍यालय से संपर्क करके हथियार और फौजियों की टोली को भेजने का निवेदन किया । इस समय तक लोंगेवाला पोस्‍ट पर ज्‍यादा हथियार नहीं थे । मुख्‍यालय से निर्देश मिला कि जब तक मुमकिन हो भारतीय फौजी डटे रहें, पाकिस्‍तानी सेना को आगे ना बढ़ने दिया जाए । मदद भेजी जा रही है ।

लोंगेवाला पोस्‍ट पर पहुंचने के बाद पाकिस्‍तानी टैंकों ने फायरिंग शुरू कर दी और सीमा सुरक्षा बल के पांच ऊंटों को मार गिराया । इस दौरान भारतीय फौजियों ने पाकिस्‍तान के साठ में से दो टैंकों को उड़ाने में कामयाबी हासिल कर ली । संख्‍या और हथियारों में पीछे होने के बावजूद भारतीय सिपाहियों ने हिम्‍मत नहीं हारी । सबेरा हो गया, लेकिन पाकिस्‍तानी सेना लोंगेवाल पोस्‍ट पर क़ब्‍ज़ा नहीं कर सकी । भारतीय वायुसेना के हॉकर हंटर एयरक्राफ्ट में night vision उपकरण नहीं लगे थे इसलिए दिन का उजाला होने तक वायुसेना हमला नहीं कर सकती थी । बहरहाल दोपहर तक भारतीय हवाई हमले ने पाकिस्‍तानी सेना के चालीस टैंकों और सौ गाडि़यों को तबाह कर दिया और उसकी कमर तोड़ दी । इस बीच थल-सेना की मदद भी आ पहुंची और पाकिस्‍तान को यहां से पीछे हटना पड़ा । तीन दिसंबर 1971 को जब पाकिस्‍तानी वायुसेना ने अमृतसर, अवंतीपुर, पठानकोट, उत्‍तरलई, अंबाला, आगरा, नल और जोधपुर पर हवाई हमले कर दिए थे । पाकिस्‍तानी सेना का फोकस था लोंगेवाला पोस्‍ट पर । वो भारतीय सरज़मीं का ज्‍यादा से ज्‍यादा हिस्‍सा हड़प लेना चाहते थे । पांच दिसंबर की सुबह बेस कमान्‍डर को एक रेडियो-संदेश आया कि पाकिस्‍तानी सेना टैंकों के साथ रामगढ़ की तरफ बढ़ रही है । जितनी जल्‍दी हो सके छानबीन की जाए । भारतीय वायुसेना के पहले दो हंटर विमानों ने जब उड़ान भरी तो लोंगेवाला पर पाकिस्‍तानी सेना का हमला जारी था, हालांकि वो बहुत ज्‍यादा कामयाबी नहीं हासिल कर पाई थी । फ्लाईट लेफ्टिनेन्‍ट डी.के.दास और फ्लैग ऑफीसर आर.सी.गोसाईं अपने विमान को काफी कम ऊंचाई पर लेकर आए और पाकिस्‍तान के T-59 टैंकों पर निशाना साधा । अब लड़ाई भारतीय वायुसेना और पाकिस्‍तान तोपख़ाने के बीच थी । हमारे हवाई जांबाज़ पाकिस्‍तानी टैंकों को ध्‍वस्

त कर रहे थे । पर पाकिस्‍तानी सेना लोंगेवाल की ओर बढ़ती चली जा रही थी । एक के बाद एक भारतीय वायुसेना के विमान उड़ान भर रहे थे और हमले कर रहे थे । आखिरकार पांच और छह दिसंबर को लगातार हमले करने के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्‍तानी सेना को पीछे हटने पर मजबूर कर ही दिया । पूरी कहानी यहां पढ़ें ।

Written by Jatin Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kelly Brook The Worlds Most Perfect Woman According to Scientists

Biography of Rabindranath Tagore