LoveLove

Aryan Khan Wiki, Age, Height, Girlfriend, Biography

आर्यन खान का जीवन परिचय

हमारे बॉलीवुड में बहुत सरे एक्टर और एक्ट्रेस हैं और इनमे से कई सरे तो ऐसे हैं जिन्होनें अपनी मेहनत के दम पर हमारे बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनायीं है और बात जब खान परिवार की होती है फिर शाहरुख़ खान कैसे पीछे रह सकते हैं| जी हाँ ये हमारे हिंदी सिनेमा के एक फेमस भारतीय अभिनेता हैं। और इन्होनें हमारे बॉलीवुड में कई सारी हिट फिल्में दी हैं और आज हम जिसके बारे में बात करने जा रहे हैं वो हैं आर्यन खान जो की हमारे बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान जी के बेटे हैं| शाहरुख़ ने गौरी खान से शादी की है और इन्होनें अपना कैरिअर बहुत ही छोटी उम्र से शुरू कर दिया था| और आज भी इनको लोग हमारे बॉलीवुड में किंग “शाहरुख खान” के नाम से जानते हैं| तो आइये जानते हैं इनके बेटे के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से|

 व्यक्तिगत जीवन (Personal life)

अब हम आपको इनके जीवन के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं जी हाँ आपको बता दे की आर्यन खान का जन्म 13 नवंबर 1997 को मुंबई में हुआ था| ये एक भारतीय हैं और आज ये 21 साल के हो चुके हैं| इनके पिता का नाम है शाहरुख खान जो की एक बहुत बड़े फिल्म अभिनेता हैं और इन्होने हमारे बॉलीवुड में काफी नाम भी कमाया है इनकी माता का नाम है गौरी खान जो की एक अच्छी फिल्म निर्माता और इंटीरियर डिजाइनर है। आर्यन खान देखने में बहुत सुन्दर हैं और बहुत स्टाइलिश भी है| और ये भी अपने पिता की तरह एक अच्छे एक्टर बनने की कोशिश कर रहे हैं और इसमें ये सफल भी हो जायेंगे|

आर्यन खान विकिपीडिआ (Aryan khan Wikipedia)

वास्तविक नामआर्यन खान
उपनामज्ञात नहीं
पिता का नामशाहरुख़ खान (फिल्म अभिनेता)
माता का नामगौरी खान   (इंटीरियर डिजाइनर)
भाई का नामअब्राम खान
बहन का नामसुहाना खान
व्यवसायअभिनेता
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि13 नवंबर 1997
आयु20 वर्ष
जन्मस्थानमुंबई, भारत
राशिवृश्चिक
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरमुंबई, भारत
गर्लफ्रेंडनहीं पता
शारीरिक संरचना
लम्बाई173 cm
फीट इन्च में5’ 10”
वजन65 kg
छाती38 इंच
कमर30 इंच
आँखों का रंगगहरा भूरा
बालों का रंगकाला
शैक्षिक योग्यता
स्कूलसेवनोक्स स्कूल, लंदन
महाविद्यालय

 

दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया
डेब्यूएक बाल कलाकार के रूप में
धर्मइस्लाम
शौकताईक्वांडो करना
पसंदीदा चीजें
पसंदीदा रेस्तरांखानजे भारतीय रसोई, लन्दन
प्रेम संबन्धअभी नहीं
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
रंगगोरा
पसंदीदा रंगकाला

 

आर्यन खान का परिवार (Aryan Khan family)

अब हम आपको इनके परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं जी हाँ सबसे पहले इनके पिता की बात करे तो वो हैं हमारे बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख़ खान जी जो अपने ज़माने के सुपरहिट एक्टर हैं और इनकी माँ का नाम है गौरी खान जो की जो की एक अच्छी फिल्म निर्माता और इंटीरियर डिजाइनर है | इनका एक भाई और एक बहन भी हैं जिनका नाम है अब्राम खान और सुहाना खान| और ये अपने दादा के बहुत प्रेमी हैं और इनको बहुत चाहते भी हैं| आर्यन ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में सन 2001 में की थी और इनकी पहली फिल्म थी “कभी ख़ुशी कभी ग़म।”| उन्होंने इस फिल्म में राहुल के बचपन का किरदार निभाया था।

आर्यन खान का हाइट (Aryan Khan height)

आर्यन खान अपने पिता की ही तरह लम्बे हैं और इनकी लम्बाई 5 फीट 10 इंच है और इनका रंग भी गोरा है| इनकी लम्बाई काफी अच्छी है और ये कई स्मार्ट भी लगते हैं|

आर्यन खान की गर्लफ्रेंड (Girlfriend of Aryan khan)

अब हम इनकी पर्सनल लाइफ की बात करे तो इनकी कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं है और इए अपनी लाइफ में अभी अकेले ही हैं| और इनकी अभी शादी भी नहीं हुई है| अभिये सिर्फ 20 साल के हैं और इतनी सी उम्र में इन्होनें काफी नाम कम लिया है|

आर्यन खान की उम्र (Age of Aryan Khan)

आपको बता दे की आर्यन खान का जन्म 13 नवम्बर 1997 को मुंबई में हुआ था और आज ये 20 साल के हो चुके हैं और ये एक अच्छे कलाकार भी हैं| इनका सपना भी एक बड़ा कलाकार बनने का है और ये इसके लिए काफी मेहनत भी कर रहे हैं|

आर्यन खान की पेशेवर ज़िंदगी (Aryan Khan professional life)

आर्यन खान की चाहत हमेशा से ही एक अच्छा एक्टर बनने की थी और वो अपने पिता की तरह ही नाम कमाना चाहते हैं| उन्होनें करण जौहर को अपना गॉडफादर माना है और इन्होने पानी पढाई लंदन के सेवनोक्स स्कूल से की है और इसके बाद उन्होनें अपनी स्नातक की पढाई विश्वविद्यालय से पूरी की| और इसके बाद उन्होनें एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया और उनको खेल भी बहुत पसंद है इसलिए उन्होनें मार्शल आर्ट्स- ताइक्वोंडो का भी अभ्यास किया है और इनको इसमें कई सरे अवार्ड्स भी मिले हैं जिसमे से उन्होनें महाराष्ट्र तायक्वोंडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था|

आर्यन खान के पुरस्कार (Aryan Khan Awards)

अब हम आपको इनके अवार्ड्स के बारे में बताने वाले हैं जो की इन्होनें अपनी काबिलियत के दम पर हासिल किया है और इसमें से सबसे पहला है फिल्म पुरस्कार जो की उनको फिल्म हम हैं लाजावाब के लिए मिला था जिसमे इन्होने एक बाल कलाकार के रूप में काम किया था| इसके बद्द इन्होनें 2010 में इन्होनें महाराष्ट्र तायक्वोंडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक भी जीता था|

आर्यन खान इन्स्टाग्राम पर (Aryan Khan on instagram)

अब हम अगर इनके इन्स्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो इसपर इनके 1.4 मिलियन फोलोवेर हैं और आज इनको 424 लोग फोलो भी करते हैं और इसपर इनकी कई सारी तस्वीरें भी हैं जो की काफी सुन्दर हैं| इसके आलावा आर्यन खान ने अभी हाल ही में अपने दोस्तों के साथ पूल के सामने खड़े होके एक तस्वीर इंस्ताग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है जिसमे वो अपने पिता के साथ एक हड़ताली समानता रखते हुए नज़र आ रहे हैं और इसमें वो काफी आकर्षित भी लग रहे थे।

आर्यन खान का mms (mms of Aryan Khan)

अब हम आपको इनके एक ऐसे mms के बारे में बताने वाले हैं जो की वास्तव में फर्जी था लेकिन ये सोशल मीडिया पर बहुत ही तेज़ी से फैला है| आपको बता दे इस विडियो में आर्यन और नव्या नंदा को अंतरंग दिखाया गया था। लेकिन बाद में ये साबित हो गया की ये सब गलत था और फेक था और ये साबित हो गया कि दोनों के चेहरे एक जैसे थे।

आर्यन खान की पसंद (Hobbies of Aryan Khan)

  1. आपको बता दे की आर्यन खान को खेल का बहुत शौख है|
  2. और उन्हें खेल में क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है।
  3. उनका पसंदीदा रेस्तरां लंदन का खानेज इंडियन किचन है।
  4. आर्यन को घूमने फिरने का भी काफी शौख है|
  5. उनको मीडिया के सामने आना कभी भी पसंद नहीं था|
  6. ऐसा माना जा रहा है की आर्यन जल्द ही करण जौहर की फिल्म खुशी कपूर के साथ लॉन्च करने वाले हैं और इसमें इनको सफलता भी मिल सकती है|

तो दोस्तों कैसी लगी आपको आज की हमारी ये पोस्ट और हम आशा करते हैं की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी और आपको इससे काफी साडी जानकारी भी मिली होगी और अगर वाकई में आपको हमारी ये आज की पोस्ट पसंद आई है तो आप इसको लाइक जरूर करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें ताकि उनको भी ये जानकारी मिल सके||

Written by Jatin Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sana Ganguly Wiki, Age, Boyfriend, Education and Biography

Trishala Dutt Wiki, Age, Boyfriend, Mother, Biography