ब्रह्मास्त्र फिल्म के सेट पर अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर (Amitabh Bachchan and Ranbir Kapoor on “Brahmastra” film)
अयान मुखर्जी की निर्देशन से चली फिल्म ब्रह्मास्त्र का आधिकारिक लोगो रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र‘ की रिलीज के लिए दर्शकों को अब और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। बॉलीवुड के महानायक जिन्हें हम बिग बी के नाम से भी जाणते हैं, अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी आणे वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र‘ के कारण सुर्खियों में छाए हुए हैं। फिल्म ब्रह्मास्त्र को लकेर सोशल मीडिया पर बडी हि एकचि प्रतिक्रिया आ राही हैं । फिल्म को लेकरं अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर के फॅन्स के प्रति फिल्म को देखणे कि महत्वकांक्षा देखणे मे मिल रही हैं ।
अमिताभ बच्चन को अपने परिवार के प्रति बडा लगाव और प्यार हैं वह आये दिन सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ फॅमिली फोटोस पोस्ट करते हैं। पर फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर के साथ फोटो पोस्ट किया हैं। अमिताभ बच्चन जी का जन्म जिला इलाहाबाद (UP) में हुआ था। पिता जी हरिवंश राय बच्चन था और माता तेजी बच्चन हैं। हरिवंश राय बच्चन हिंदी के मशहूर कवि थे। उनका एक छोटा भाई भी हैं जिनका नाम अजिताभ है।उनको हिन्दी फिल्मों के सबसे बड़ा सुपरस्टार माना जाता हैं। उनकी असली पहचान जंजीर फिल्म से मिली थी । 70 -80 के दशक में फिल्मी सीन्स में अमिताभ बच्चन का ही आधिपत्य था। फ्रेंच डायरेक्टर फ़्राँस्वा त्रुफ़ो ने इस वजह से उन्हें ‘वन मैन इंडस्ट्री’ तक करार दिये थे।
वैसे हि बात करे रणबीर कपूर कि जो फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिये अमिताभ बच्चन जी के साथ सेट पर दिखाई देंगे। रणबीर एक बेहतरीन और पॉप्युलर कलाकार हैं, जिन्होंने परिवार के मदद ना लेके हुए एक स्टार्डम हासिल किया हुआ है और अपना नाम बॉलीवुड में सफलतापूर्वक कायम किया हुआ है। 35 वर्ष के रणबीर फीमेल और मेल दो प्रकार की ऑडियंस के बीच काफी प्रसिद्ध चेहरा भी हैं। इनकी प्रथम फिल्म साल 2007 में आई थी। इन्होंने अपनी प्रथम फिल्म के जरिए ही अपना नाम कामयाबी के साथ बॉलीवुड में स्थापित कर लिया था और इस समय ये बॉलीवुड के सबसे एक्सपेंसिव एक्टरों में से एक हैं।
(This topic is about Amitabh Bachchan and Ranbir Kapoor on the sets of Brahmastra film )
अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर संग मिलकर इस फिल्म में काम कर रहे हैं। ऐसे में दोनों की साथ में समय बिताते और शूटिंग करते हुए भी काफी फोटोज सामने आ चुकी हैं। अमिताभ और रणबीर कपूर संग मिलकर इस फिल्म में काम कर रहे हैं। ऐसे में दोनों की साथ में समय बिताते और शूटिंग करते हुए भी काफी फोटोज सामने आ चुकी हैं। इस बीच काई बेटे सामने आइ ,अयान मुखर्जी की निर्देशन से चली फिल्म ब्रह्मास्त्र का आधिकारिक लोगो रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र‘ की रिलीज के लिए दर्शकों को अब और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। बॉलीवुड के महानायक जिन्हें हम बिग बी के नाम से भी जाणते हैं, अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी आणे वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र‘ के कारण सुर्खियों में छाए हुए हैं। फिल्म ब्रह्मास्त्र को लकेर सोशल मीडिया पर बडी हि एकचि प्रतिक्रिया आ राही हैं । फिल्म को लेकरं अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर के फॅन्स के प्रति फिल्म को देखणे कि महत्वकांक्षा देखणे मे मिल रही हैं ।
फिल्म के शूटिंग के दरम्यान अमिताभ बच्चन जी वर रणबीर कपूर कि काफी बनी और वाह दोन्हो मूवी के शूट दरम्यान कई मस्ती भरी और प्यार भारी तसवीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं ।यह फिल्म अब 4 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी। अब फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी स्टार कास्ट ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट्स पर जारी कर दी है।
- You can also read “Bollywood Movies Releasing in 2020“