Air Pollution India in Hindi
मानव जीवन के लिए आकाश , वायु ,अग्नि ,जल ,तथा पृथ्वी ये पंचतत्व माने गए हैं और इन्ही पंचतत्वों से मिलकर मानव शरीर बना है और इनमे से मानव शरीर के लिए वायु सबसे आवश्यक पंचतत्वों में से एक माना गया है और वही वायु के बिना मनुष्य एक पल भी जिन्दा नहीं रह सकता पर सोचिये यदि मनुष्य को साँस लेने के लिए शुद्ध हवा भी नसीब न हो तो उसके जीवन पर इसका क्या असर पड़ेगा और इससे पुरे मानव जीवन पर एक बड़ा संकट आ सकता है |वही प्रदुषण की समस्या आज के इस वर्तमान युग में एक बेहद ही गम्भीर समस्या बनती जा रही है और ऐसे में अक्सर ही प्रदुषण को कम करने के लिए और रोकने के लिए सरकार की तरफ से कई अभियान चलाये जा रहे है और इनमे से सबसे ज्यादा वायु प्रदुषण पर लोग चर्चाएँ करते है और आज के समय में वायु प्रदुषण की समस्या एक गम्भीर समस्या बनती जा रही है और ये एक बेहद ही मशहूर विषय बन चूका है जिसपर अक्सर ही चर्चाये और जागरूकता अभियान चलाये जाते रहते है |
आज के अपने इस पोस्ट में हम वायु प्रदुषण के बने कुछ बेहतरीन स्लोगन और जबरदस्त नारों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्हें आप वायु प्रदुषण जागरूकता कार्यक्रम में इस्तेमाल कर सकते है और आज के समय में ये एक बेहद ही मशहूर विषय है जिसपर अक्सर ही चर्चाये और जागरूकता अभियान चलाये जाते रहते है |बता दे ये सभी स्लोगन और नारे वायु प्रदूषण पर जागरूकता पैदा करने के लिए काफी मददगार साबित होते है और ये स्लोगन हमे इस बात की भी शिक्षा देते है की किस तरह से अपना योगदान देकर हम वायु प्रदूषण को कम कर सकते है और इससे हमारे जीवन पर किस तरह से बुरा असर पड़ता है और ये वायु प्रदूषण किस हद तक मानव जीवन के लिए हानिकारक साबित होता है |
बता दे आज के समय में वायु प्रदूषण की समस्या सम्पूर्ण विश्व के लिए के चुनौती बनती जा रही है और यदि वायुप्रदूषण के इस समस्या को आज हम अनदेखा करते है और इसपर गम्भीरता से विचार नहीं करते है तब आने वाले कल में हम और हमारी आने वाली पीढ़ी साँस लेने के लिए भी तरस जायेंगे और यही वजह से है की हमे अपने आसपास के लोगो में वायु प्रदूषण को लेकर जागरूकता फैलानी चाहिए तभी हम और हमारी आने वाली पीढ़ी स्वच्छ हवा में साँस ले पायेगी |तो आइये वायु प्रदूषण पर बने कुछ शानदार स्लोगन और दमदार नारों पर डालते है एक नजर जो की स्कूल, कॉलेज, मोहल्ले में समारोह के लिए काफी सहायक साबित होंगे और इससे लोगो में वायु प्रदूषण के प्रति जागरूकता पैदा होगी |
1.वायु प्रदूषण पर लगाये प्रतिबन्ध चलो मिलकर हम सब अपनी जिंदगी बचाए
2. वायु प्रदूषण मरण है तो वही पर्यावरण जीवन है
3. वायु प्रदूषण से हमे मुक्ति मिलेगी तभी जब हम सब लगायेंगे वृक्ष
4. हम सबका नारा एक है दूर करना वायु प्रदूषण सारा है
5. वायु प्रदूषण बढ़ेगा तो शुद्ध ऑक्सीजन की मात्रा होगी कम
7. हमारे स्वास्थ के लिए वायु प्रदूषण है सबसे खतरनाक
8. वायु प्रदूषण न ही करें न दूसरों को करने दे और इसे रोकने के लिए करें उत्तम समाधान,स्वच्छ हवा में साँस ले और स्वस्थ रहे |
9. साँस लेने के लिए आज शुद्ध हवा का नहीं बचा है एक झोका, न जाने हम क्यों कर रहे है खुद के साथ ये धोखा
10. वायु प्रदूषण को घटाना है, हरित क्रांति के लिए लड़ना है
11. शुद्ध वायु के लिए हो जाओगे पल में ढेर यदि काट डालोगे हरे भरे पेड़
12. वायु प्रदूषण को रोकने में निभाओं अपनी जिम्मेदारी, वृक्षारोपण को दो बढ़ावा
13. आज चलों करते है एक काम, वायु प्रदूषण को करते है जड़ से साफ़
14. वृक्षारोपण पर धरती माता को बचाए, वायु प्रदूषण मुक्त बनाये अपना संसार
15. आज मिलकर खाते है सब एक कसम, वायु प्रदूषण से बचाना है अपना जीवन
16. जीवन बचाओ, पेड़ लगाओ और बनाओ इस धरती को स्वर्ग
17. बढ़ते धुल और धुएं से सब है परेशान,शुद्ध हवा मिलना भी हुआ दुर्लभ
18. यदि समय से नहीं रुका वायु प्रदूषण तो संकट में पड़ जायेगा मानव जीवन
19. मन में बनाये आज ही संकल्प,देश को बनाये पूरी तरह से वायु प्रदूषण मुक्त
20. पेड़ लगाओ नयी पीढ़ी को बचाओं और वायु प्रदूषण से देश बचाओं।
21. वायु प्रदूषण को रोकना है बस यही फर्ज जीवन में जरुर निभाना है
22. वायु की जब करोगे रक्षा तभी वो करेगी तुमारी जीवन रक्षा
23. वायु प्रदूषण से बचिए ,खुद भी जागरूक बने और दूसरों को भी बनाये
24. साँस लेना भी तभी होगा सम्भव ,जब धरती पर बचे रहेंगे पेड़ पौधे
25. यदि वायु प्रदूषित होने से बच जाएगी तभी बनेगा हमारा जीवन खुशहाल
26. अगर न बचाया वृक्ष,तो होगी शुद्ध ऑक्सीजन के लिए भी मार
27. वायु हमारे लिए है सबसे अनमोल,आती है हमारे काम ,दूषित कर न करों इसका अपमान
28. धरती माता करें चीख चीख यही पुकार, अब न करो दूषित यह संसार।
29. चलो सब मिलकर लगाये पेड़, वायु को बनाये स्वच्छ
30. जब हम करेंगे वायु की रक्षा तभी होगा हमारा जीवन भी अच्छा
31. जो न मिली शुद्ध हवा तो कैसे चलेंगी हमारी ये अनमोल सांसे
32. शुद्ध हवा जो पाना है तब चारों ओर पेड़ जरुर लगाना है
33. आज जो हमारे चारों तरफ बढ़ रहा है वायु में प्रदूषण,बन रहा है हमारे फेफड़ों की बिमारियों का सबसे बड़ा कारण
34. शुद्ध हवा के लिए बचाना है पेड़ पौधे, आज हमे अपने धरती माता के लिए कुछ कर जाना है
35. अपने लाभ में हमने कर डाले वनों का नाश,भूलकर भी तुम न दोहराना ऐसे पाप
36. हर साँस को बनाना है स्वच्छ तो खुद भी जागो और सबको जगाओ
37. आओ मिलकर लगाये पेड़ एक साथ यदि रखते हो स्वच्छ हवा पाने की आस
38. जिस हरे वृक्षों को मनुष्य जरूरत पूरी करने के लिए काट देता है ये मत भूलों उन वृक्षों में भी होती है जान ,और इस वजह है इन्सान रहता है शुद्ध हवा के लिए परेशान
39. शुद्ध वायु से होगी जीवन रक्षा ,चारोंतरफ बढाओ जागरूकता
40. खुबसूरत जिंदगी के लिए सबसे जरूरी है शुद्ध हवा में साँस लेना |