in , , ,

Aayush Sharma Wiki, Wife, Family, Age, Biography

आयुष शर्मा का जीवन परिचय

दोस्तों आप सब ने बहुत सारे एक्टर देखे होंगे और सभी का अपना एक अलग ही रुतबा होता है और आज हम आपको जिस एक्टर के बारे मे बताने जा रहे हैं उनका नाम है आयुष शर्मा जो की एक एक भारतीय अभिनेता हैं। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री मे सलमान खान की बहन अर्पिता के पति के लिए भी जाना जाता है और अभी हाल ही मे उन्होने अपनी पहली फिल्म लवयात्री से अपने कारीयर की शुरुआत की है हालाकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन इसके कई सारे गाने लोगों ने काफी पसंद किए हैं| और ये गाने तो लोग आज भी शादी या पार्टी मे खूब पसंद करते हैं तो दोस्तों आज हम आपको आयुष शर्मा के जीवन परिचय के बारे मे बताने वाले हैं तो आइये जानते हैं इनका जीवन परिचय विस्तार से|

इनका प्रारंभिक जीवन (Biography of Aayush Sharma)

सबसे पहले अगर हम बात करे इनके जीवन की तो आपको बता दे की इनका जन्म 26 अक्टूबर को भारत के  दिल्ली शहर मे सन 1985 मे हुआ था| ये हमेशा से ही एक शक्तिशाली और राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हैं और इनके पिता की अगर हम बात करे तो ये एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं।और हमेशा से ही एक नेता की ही भूमिका निभाते हैं  और ये सुख राम के पोते भी हैं जिनको की भ्रष्टाचार के आरोपों के लिए दोषी बताया गया था। इनकी माँ का नाम है सुनीता शर्मा उनका एक भाई भी है जिसका नाम है आश्रय शर्मा और इनहोने अपनी प्राथमिक शिक्षा दिल्ली के स्कूल से पूरी की है और जब उनकी पढ़ाई खत्म हो गयी तो वो मुंबई आ गयी|

आयुष शर्मा विकिपीडिया (Aayush Sharma Wikipedia)

असली नामआयुष शर्मा
उपनामआयुष
पेशाअभिनेता
उम्र33 साल
जन्मतिथि26 अक्टूबर 1985
जन्मस्थानमंडी, हिमाचल प्रदेश, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
डेब्यू फिल्मलवरात्रि (2018)
धर्महिन्दू
शारीरिक माप
इंच में ऊँचाई5 ‘9’
किलोग्राम में वजन70 किलो
शारीरिक माप40-30-14 इंच
छाती का आकार40 इंच
कमर का आकार30 इंच
बाइसेप्स का आकार 14 इंच
जूता आकार10 इंच
आंखों का रंगडार्क ब्राउन
परिवार और रिश्तेदार
पिताअनिल शर्मा (राजनीतिज्ञ)
भाईआश्रय शर्मा
मातासुनीता शर्मा
वैवाहिक स्थितिविवाहित
गर्लफ्रेंडअर्पिता खान   (सलमान खान की बहन)
पुत्रअहिल खान
पुत्रीआनया खान
शिक्षा और स्कूल, कॉलेज
शैक्षिक योग्यतास्नातक की डिग्री
स्कूलदिल्ली पब्लिक स्कूल
कॉलेज/विश्वविद्यालयजय हिंद कॉलेज
पसंदीदा चीजें
पसंदीदा अभिनेताड्वेन जॉनसन, सलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्रीप्रियंका चोपड़ा
पसंदीदा रंगनीला
शौक फोटोग्राफीतैराकी, यात्रा

 

व्यक्तिगत जीवन (Personal life of Aayush Sharma)

अब हम आपको इनके व्यक्तिगत जीवन शैली के बारे मे कुछ खास बातें बताने वाले हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की आयुष अर्पिता को बहुत पहले से ही जानते थे और इनकी मुलाक़ात मुंबई में कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी और फिर ये दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए और फिर ये दोनों एक दूसरे को डेट भी करने लगे और फिर एक दूसरे के काफी करीब आ गए और फिर काफी समय बीतने के बाद इन दोनों का रिश्ता प्यार मे बादल गया और फिर और फिर इन दोनों ने शादी करने का फैसला भी कर लिया और फिर क्या था इन दोनों ने अपनी मर्ज़ी से एक हाई प्रोफाइल शादी भी कर ली और 30 मार्च 2016 को उन्होने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया जिसका नाम है अहिल शर्मा और इसके बाद एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम है अनाया शर्मा और फिर ये दोनों माता पिता भी बन गए| उनकी हमेशा से ये इच्छा थी की वो एक एक्टर बने और आखिर ये सपना सच ही हो गया|

आयुष शर्मा वाइफ़ (Aayush Sharma wife)

अब हम आपको आयुष शर्मा की पत्नी के बारे मे बताने वाले हैं जो की हमारे बॉलीवुड के एक शानदार अभिनेता की बहन हैं जिनका  नाम है सलमान खान जो की एक बेस्ट एक्टर हैं और उनको आज पूरी दुनिया जानती है|और आयुष शर्मा सलमान खान के जीजा हैं इनकी पत्नी एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं और इनके दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी| मुस्लिम से शादी करने के बावजूद ये दोनों बहुत ही अच्छी लाइफ जीते हैं|और आयुष अपनी अगली फिल्म के लिए काफी उत्साहित भी हैं|

आयुष शर्मा की उम्र (Age of Aayush Sharma)

अब हम आपको आयुष शर्मा की उम्र के बारे मे बताने जा रहे हैं जो की इस समय लगभग 33 साल के हैं और इस उम्र मे भी वो देखने मे काफी सुंदर दिखते हैं और एक के बाद एक नयी फिल्म देने मे लगे हैं| इनका जन्म 26 अक्टूबर 1985 को हुआ था| और इनका जन्म स्थान है  हिमांचल प्रदेश भारत और ये एक एक्टर हैं| आपको बता दे की उनकी शादी हैदराबाद मे हुई थी और जहां सलमान खान ने उन्हें 16 करोड़ रुपये के 3 BHK फ्लॅट का उपहार भी दिया। और इनकी शादी को एक उच्च प्रोफ़ाइल की शादी भी मनी जाती है जहां हमारे बॉलीवुड के कई सारे बड़े स्टार ने भी भग लिया|

आयुष शर्मा की पसंद (Hobbies of Aayush Sharma)

आपको बता दे की आयुष शर्मा को हमेशा से ही ब्रांडेड कपड़े पहनने का बहुत शौख है और यहाँ तक की उनको ब्रांडेड कार भी पसंद हैं और उनका पसंदीदा रंग नीला है| और उनको घूणा फिरना भी काफी पसंद है और इसके एसटीएच ही उनको फोटो ग्राफी का भी काफी शौख है और उनकी सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस हैं दीपिका पादुकोण जो की वाकई मे बेहद खूबसूरत हैं और काफी फेमस भी हैं|

आयुष शर्मा का नेट वर्थ (Net worth of Aayush Sharma)

अब हम अगर बात करे इनके वर्थ की तो आपको बता दे की इनका नेट वर्थ है 16 करोड़ रूपये है और इसके अलावा इनके पास  पास मुंबई मे कई सारे 3 BHK फ्लैट्स भी हैं। और इसके अलावा इनके पास कई सारी करें भी हैं और अब वो अभिनय की दुनिया मे अपना नाम कमाने की कोशिश कर रहे हैं और जहां तक उम्मीद है वो कामयाब भी हो जाएंगे और आने वाले समय मे वो एक अच्छे अभिनेता के रूप मे निखार कर सामने आने वाले हैं|

आयुष शर्मा के बारे में (More about Aayush Sharma)

इनके बारे मे ये भी कहा जाता है की ये एक भारतीय सहायक निर्देशक फिल्म अभिनेता हैं। इनहोने अपने करियर की शुरुआत अक्तूबर 2018 मे रिलीस हुई फिल्म लवरात्रि से की थी इस फिल्म को आगे बढ़ाने मे सलमान खान का पूरा हाथ था और जहां तक देखा गया है की इस फिल्म मे वो कुछ खास नहीं कर पाये लेकिन आगे वो अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं|

ये एक बहुत ही अच्छे फोटोग्राफर भी हैं और इसके साथ ही ये सिनेमा के काफी शौकीन भी हैं और इनको डांस करना भी बहुत अच्छे से आता है और इनहोने इसका प्रशिक्षण भी लिया है|

उन्होने कई सारी फिल्मों मे एक सहायक अभिनेता के रूप मे भी काम किया है जैसे बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, सुल्तान और ट्यूबलाइट और भी बहुत सारी फिल्मे जिसमे इनहोने निर्देशक का काम भी किया है|

इसके अलावा इनहोने हमारे भारतीय सिनेमा मे दिलचस्पी दिखाते हुए सलमान खान द्वारा बॉलीवुड में लांच की गयी फिल्म मे काम किया जिसका नाम है लवयात्री जिसका गाना लोगों को काफी पसंद आया था और आज भी बहुत से लोग इसको सुनते हैं|

Written by Jatin Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shloka Mehta Wiki, Age, Husband, Height, Family, Biography

Shefali Bagga Wiki, Family, Age, Boyfriend, Biography