आलिया फर्नीचरवाला का जीवन परिचय
वैसे देखा जाए तो हमारे बॉलीवुड मे स्टार्स की कमी नहीं है और आपको ये भी बता दे की स्टार बनना कोई आसान काम नहीं है इसके पीछे बहुत मेहनत और लगन की ज़रूरत होती है| इस दुनिया में हर कोई नाम कमाना चाहता है लेकिन सबका नसीब एक जैसा नहीं होता कोई तो थोड़ी ही मेहनत में इतना आगे निकाल जाता है की फिर उसके आगे कोई नहीं टिकता और कोई बहुत मेहनत के बाद भी व्ही रेह जाता है और जो इस मंच पर एक बार मशहूर हो गया तो फिर उसको कोई भी पीछे नही कर सकता| आज हम जिसकी बात करने जा रहे हैं वो भी एक फ़ेमस टीवी एक्ट्रेस हैं जिनका नाम है आलिया फर्नीचरवाला (Aalia Furniturewala)। जी हाँ आपने शायद इनके बारे मे बहुत कम सुना होगा लेकिन आज हम आपको इनके बारे में बहुत सी बाते बताने वाले हैं तो आइये जानते हैं इनके बारे में विस्तार से| तो सबसे पहले हम बात करेंगे इनके जीवन परिचय के बारे में जिसके बारे में जानने के लिए शायद आप भी काफी उत्सुक होंगे|
आलिया फर्नीचरवाला का जीवन परिचय (Biography of Aalia Furniturewalla)
अब हम आपको इनके जीवन के बारे मे कुछ खास बातें बताने वाले हैं तो आपको बता दे की आलिया का जन्म 28 नवम्बर 1997 को मुंबई के महाराष्ट्र शहर में हुआ था ये एक भारतीय हैं और इनके नाम की अगर हम बात करे तो इनका असली नाम है आलाया आलिया फर्नीचरवाला है| यहाँ पर इनका अपना घर भी है जहां ये अपने परिवार के साथ रहती हैं और इनके पिता का नाम है फरहान फर्नीचरवाला जो की एक फर्नीचरवाला के एम डी ए हैं और अब अगर हम इनके माँ की बात करें तो इनका नाम है पुजा बेदी| जो की पहले से ही एक फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं| अब हम आपको इनके भाई के बारे मे बताने वाले हैं जिसका नाम है उमर फर्नीचरवाला|
अब हम आपको इनके ग्रांडमदर के बारे में बताने जा रहे हैं जिंका नाम है प्रोतिमा बेदी जो की खुद एक फेमस अदाकारा रह चुकी हैं और इनके ग्रांड फादर का नाम है कबीर बेदी जो की बॉलीवुड के एक मशहूर एक्टर में से एक हैं| आलिया के बारे में ये भी कहा जाता है की इनहोने न्यू यार्क फिल्म अकादमी से एक साल का अभिनय कोर्स भी किया है| और इसके साथ ही डिप्लोमा भी किया है और इनके बारे में ये भी कहा जाता है की वह एक प्रशिक्षित समकालीन और कथक नर्तकी भी है| उनको घूमना फिरना और खाना पीना काफी पसंद है| अपने फ़ैमिली के साथ वो काफी मज़े भी करती हैं|
आलिया फर्नीचरवाला का करियर (Aalia Furniturewalla Career)
आपकी जनकरी के लिए हम बता दे की इनहोनें अपनी करियर की शुरुआत एक फिल्म से की थी जिसका नाम है “जवानी जानेमन” जो की 21 जनवरी 2020 को रिलीज़ हुई थी| ये हिन्दू धर्म से तालुक रखती हैं और इनके बारे मे ये भी कहा जाता है की ये एक भारतीय हैं और इनकी राशि की अगर हम बात करें तो वो है सेजीटेरियस यानि की धनु| अब हम बात करेंगे इनकी शिक्षा की तो आपको बता दे की इनहोने अपनी पढ़ाई जमनाबाई इंटर नेशनल स्कूल ऑफ नरसी से पूरा की थी| और आपको ये भी बता दे की इनहोने अपने करियर की शुरुआत सबसे पहले एक मॉडल के रूप में किया था और फिर इनहोने टीवी चैनल पर आने वाला Ponds India का ऐडमें भी अपना आडिशन दिया और फिर इनको सिलैक्ट कर लिया गया इसकी वजह से ये काफी फेमस भी हुई थी| इनहोने मनोरंजन जगत में अपने कदम रखने के लिए सबसे पहले रितेश कान्त और अभिषेक पांडे से किया था| और अगर हम इनकी सैलरी की बात करें तो ये एक मूवी का एक करोड़ रूपाय लेती हैं और ये भी इनके लिए कम ही है|
आलिया फर्नीचरवाला की कुछ खास बातें (Some Interesting Facts)
अब हम आपको इनके बारे मे कुछ ऐसी छीजे बताने वाले हैं जिसको जानने के उत्सुक आप सब ज़रूर होंगे तो दोस्तों इनके बारे में ये भी कहा जाता है की ये अभी शादीशुदा नहीं हैं और इनके बारे में ये भी कहा जाता है की ये हर्षवर्धन कपूर के साथ रिलेशन में हैं और बहुत से लोगों का ये भी कहना है की ये इनके बॉय फ्रेंड हैं और इनको डेट कर रहे हैं| इनकी लंबाई लगभग 5 फीट 3 इंच है और इनके वजन की अगर हम बात करें तो 46 किलोग्राम है और इंका शारीरिक माप है 32-26-32 और इनकी आँखों की अगर हम बात करें तो कहा जाता है की इनकी आँखों का रंग भूरा है और बालों का रंग काला है|इनके पसंदीदा कलाकार हैं अक्षय कुमार हैं और इनकी पसंदीदा फिल्म है टाइटैनिक और फंटोम और इनका पसंदीदा रंग है सफ़ेद और गुलाबी और इनके शौख की अगर हम बात अकरें तो इनको डांस करना बहुत पसंद है और पेंटिंग करना|
आलिया फर्नीचरवाला इंस्टाग्राम (Aalia Furniturewalla on Instagram)
अब हम बात करने जा रहे हैं सोशल मीडिया की जो की आज के समय में सबकी पसंद बन चुका है और इस पर हर रोज़ लाखों से करोड़ों लोग अपना अनुभव और अपने जीवन की गतिविधियां शेयर करते हैं जिससे की लोगों को सबके बारे में खबर मिलती रहती है|अब हम अगर बात करें आलिया की तो इनका भी इंस्टाग्राम अकाउंट है और उतने ही इनके चाहने वाले भी हैं तो बात करें अगर इनके फ़ालोवर की तो वर्तमान में इनके 500 हज़ार से भी ज़्यादा फ़ालोवर हैं और इनकी आईडी alaya.f के नाम से instagram पर है और इसपर वो हमेशा ही अपनी तरह तरह की फोटो डालती रहती हैं| और लोगों को भी इनके पोस्ट का इंतज़ार तो हमेशा रेहता है|
आलिया फर्नीचरवाला की पसंद (Hobbies of Aalia Furniturewalla)
अब हम आपको इनके बारे में ये बताएँगे की इनकी क्या क्या पसंद है तो सबसे पहले आपको बता दे की इनको घूमना फिरना बहुत पसंद है| और इनकी पसंदीदा हीरोइन हैं दीपिका पादुकोण और इनके पसंदीदा एक्टर हैं शाहरुख खान जिनकी फिल्में देखना इनको बहुत पसंद है| इनको डांस करने का भी शौख है इनके खाने की अगर हम बात करें तो इनको खाने में बर्गर और फ्रेंच फ्राइस बहुत पसंद है और इसके साथ साथ इनको नॉन वेज बहुत पसंद है और ये हमेशा ज़्यादातर ग्रील्ड चिकेन खाना पसंद करती हैं| इनका पसंदीदा कलर है गुलाबी और सफ़ेद| और इनको ज़्यादातर इसी कलर के कपड़े भी इनको काफी पसंद हैं|
आलिया फर्नीचरवाला के पुरस्कार (Awards of Aalia Furniturewalla)
अब हम बात करेंगे इनके कुछ खास पुरस्कार की जो की इनहोने अपनी एक्टिंग के दौरान जीते थे तो इसमे सबसे पहला नाम आता है बालकृष्ण नैशनल आर्ट अवार्ड जो की इनको 2013 में कला में सबसे उत्तीर्ण आने के लिए दिया गया था| और इसके बाद 2016 में ये एक मगज़ीन के कवर पेज पर आई थीं जिसका नाम था “Femina” जो की इनहोने अपनी माँ के साथ मिलकर दी थी|जो की अपने जमाने की एक फेमस अदाकारा थीं|
तो दोस्तों हम आशा करते हैं की आपको हमारी ये आज की पोस्ट ज़रूर पसंद आई होगी और इससे आपको काफी जानकारी भी मिली होगी| आपको इनकी जीवनी पढ़ने में काफी आनंद भी आया होगा। तो अगर वाकई में आपको हमारी ये आज की पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ लाइक और शेयर ज़रूर कीजिये और अगर आपकी कोई राय हो तो कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं|